Wednesday, August 1, 2018

सुरक्षा को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का पैदल मार्च

पश्चिमी दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए व्यापक स्तर पर पेट्रोलिंग अभियान चलाया है। इस दौरान ज्वाइंट कमिश्नर (नॉर्दर्न रेंज) ने डीसीपी नार्थ वेस्ट, एसीपी मॉडल टाउन और दूसरे पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर मुखर्जी नगर में किंग्जवे कैंप से बत्रा कॉम्प्लेक्स तक पैदल मार्च किया। दरअसल घनी आबादी, निजी हॉस्टल और पेइंग गेस्ट होने के चलते यह इलाका बेहद संवेदनशील है। ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन, आइज एंड ईयर स्कीम के सदस्यों के साथ बातचीत कर उन्हें सुरक्षा के प्रति सचेत रहने का आगाह किया और सुरक्षा मानकों का पालन करने की हिदायत दी। ज्वाइंट कमिश्नर डाक्टर सागर प्रीत हुड्डा, के साथ डीसीपी असलम खान ने इन इलाकों में पैदल मार्च करते हुए किरायदारों, छात्रों, उत्तर पूर्वी राज्यों के निवासियों व इलाके के लोगों के साथ बातचीत की। साथ उन्हें यह भी बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए किस-किस तरह के ड्राइव चलाती है।

साथ ही लोगों को इलाके में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सुरक्षा के इंतजाम और कड़े किये जाने के बारे में भी बताया। पैदल पेट्रोलिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस से जुड़े डीसीपी और एसीपी भी अफसरों के साथ मौजूद रहे। आम जनता को ट्रैफिक नियमित बनाये रखने के लिए ट्रैफिक के मुद्दों पर आवश्यक उपाय किये जाने के बारे में संक्षेप से बताया गया। पेट्रोलिंग के दौरान अफसरों ने यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों से भी बातचीत की और उन्हें सुरक्षा संबंधी मुद्दों के बारे में जानकारी दी गई। पेट्रोलिंग के दौरान लोगों को दिल्ली पुलिस की हेल्पलाइन के बारे में भी अवगत कराया गया।

लाल किला व स्टेशनों की बढ़ी सुरक्षा

पुलिस द्वारा लोगों से बातचीत के दौरान जरूरी हेल्पलाइन नंबर, जैसे महिलाओं के लिए 1091, आई एंड ईयर स्कीम के लिए 1090, पूर्वोत्तर निवासियों के लिए 1093, बुजुर्ग, बच्चों व छात्रों के लिए 1291 व विदेशी नागरिकों के लिए 8750871111 के बारे में भी बताया गया। इसके साथ ही महिलाओं को हिम्मत प्लस एप को डाउनलोड कर जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया गया। इलाके में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था को दुरुस्त करने व किराए पर रहने वालों के बारे में पुलिस सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए गए। दरअसल इस इलाके में काफी घनी आबादी रहती है, जहां किराए पर रहने वाले लोगों की काफी तादाद है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LRhGxT

No comments:

Post a Comment