काठमांडू : प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के बीच गुरुवार को यहां द्विपक्षीय बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने नेपाल के काठमांडू में चौथे बिम्स्टेक शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘ पड़सी पहले, प्रधानमंत्री नरेंद, मोदी ने काठमांडू में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति सिरीसेना के साथ बातचीत की।
बैठक में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान के लिए आपसी सहयोग और अन्य क्षेत्रों को मजबूती प्रदान करने को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई।’ इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी और अन्य बिम्स्टेक नेताओं ने संयुक्त रूप से नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से मुलाकात की। इस शिखर सम्मेलन का विषय‘शांतिपूर्ण, समृद्ध और सतत बंगाल की खाड़ क्षेत्र’है। श्री मोदी का आज ही बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ भी द्विपक्षीय बैठक का कार्यक्रम निर्धारित है।
दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के सात राष्ट्रों के क्षेत्रीय समूह बिम्स्टेक (बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकॉनोमिक को-ऑपरेशन) के सदस्य हैं और सात देशों के इस समूह में भारत सहित दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के सदस्य देश बंगलादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यामांर और थाईलैंड भी हैं। आतंकवाद का मुद्दा बिम्स्टेक देशों के बीच बातचीत का बहुत महत्वपूर्ण विषय है।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2op72B4
No comments:
Post a Comment