नई दिल्ली : 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए के सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी ने फॉर्मूला तैयार कर लिया है। ऐसी उम्मीद है कि 16 सितंबर तक सीटों के बंटवारे को लेकर घोषणा कर दी जाएगी। भाजपा सूत्रों के अनुसार बिहार में एनडीए ने 20-20 के फॉर्मूला तैयार किया। खबर ये भी है जेडीयू को 12 सीटों के अलावा एक सीट झारखंड या फिर यूपी में भी बीजेपी दे सकती है। वहीं एनडीए के सहयोगी राम विलास पासवान की पार्टी एलजेपी की बात करें तो उनके पास फिलहाल 6 सांसद हैं। लेकिन बंटवारे में एलजेपी को नुकसान होता दिख रहा है।
बंटवारे के बाद एलजेपी के खाते में 5 सीटें ही आ सकती हैं। गौरतलब है कि 2014 के चुनाव में एलजेपी ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था। वहीं आरएलएसपी की बात करें तो अगर उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए से नाता नहीं तोड़ा तो उनके खाते में 2 सीटें आ सकती हैं। आरएलएसपी से निलंबित सांसद अरुण कुमार के एनडीए से चुनाव लड़ने की संभावना है। इससे पहले खबरें थीं कि जेडीयू बिहार में 25 सीटों की मांग कर रही है।
जेडीयू का कहना था कि न तो ये साल 2014 है और ना ही जेडीयू पहले जैसी है। मतलब साफ था कि अब राज्य में जेडीयू की सरकार है तो अब उनका दावा भी ज्यादा सीटों पर है। लेकिन इन सबके बीच सुलह का फॉर्मूला निकलने का दावा किया जा रहा है। वहीं तेजस्वी यादव भी राज्य में जेडीयू-बीजेपी के गठबंधन को किसी भी कीमत पर हराने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में आरएलएसपी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि यदुवंशियों का दूध अच्छा होता है। ऐसे में अगर यदुवंशियों का दूध और कुशवंशियों का चावल मिल जाए तो अच्छी ‘खीर’ बनेगी। उनके इस बयान के फौरन बाद तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत किया था।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2NuLQVi
No comments:
Post a Comment