नई दिल्ली : रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और रिलायंस जियो ने अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी आरकॉम की वायरलेस परिसंपत्तियां बेचने के लिये हुये आपसी समझौते की अवधि को आगे बढ़ाने की घोषणा की है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है कि जब कि रिलायंस कम्युनिकेशंस के स्पेक्ट्रम को जियो को बेचने के सौदे को दूरसंचार विभाग की मंजूरी की प्रतीक्षा है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी अनुषंगी कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने आरकॉम लिमिटेड और उसकी सहयोगियों की परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिये बाध्यकारी समझौते की अवधि को बढ़ा दिया है।
आरकॉम ने अलग सूचना में कहा कि कंपनी और रिलायंस जियो ने टावर, फाइबर, एमसीएन और आरकॉम के स्पेक्ट्रम की बिक्री के समझौते की अवधि को बढ़ाकर 28 जून 2019 कर दिया है। यह समझौता 28 दिसंबर 2017 को हुआ था।
आरकॉम-जियो में 2,000 करोड़ का सौदा पूरा
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2Sx3v0P
No comments:
Post a Comment