नई दिल्ली : डीयू में स्नातक स्तर पर होने वाले इस बार की दाखिला प्रक्रिया में नए सुझावों का समावेश किया जाएगा। इसको लेकर ही प्रशासन जनवरी के पहले हफ्ते में दाखिला समिति का गठन करेगा। डीयू के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो राजीव गुप्ता ने बताया कि इस साल की दाखिला प्रक्रिया को लेकर सुझाव मांगे गए है। और दाखिला समिति का जल्द ही गठन किया जाएगा। इस बार इसमें कम सदस्य रहने की उम्मीद है। अगले दस दिनों में दाखिला समिति को अधिसूचित करने के बाद समिति की बैठक होगी।
सुझावों का होगा विश्लेषण
राजीव गुप्ता ने बताया कि 2 जनवरी तक दाखिले से जुड़े सुझावों को विशेषज्ञ एक हफ्ते तक जांच कर उनका विश्लेषण करेंगे। इसके बाद उन सुझावों को दाखिला समिति की बैठक में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने अपने हितधारकों, छात्रों व अन्य से शैक्षिक सत्र 2019 के लिए सुझाव मांगे थे। 20 दिसंबर से लेकर अब तक 100 से ज्यादा सुझाव मिल चुके हैं।
ये हैं तीन मुख्य सुझाव
दाखिले की प्रक्रिया को ज्यादा से ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए अकादमिक दस्तावेजों की जांच प्रणाली और बेहतर हो। दाखिला मानदंड तय करने की प्रक्रिया तय की जाए ताकि छात्रों को क्राइटेरिया के हिसाब से आवेदन करने में आसानी हो। डीयू में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी की प्राथमिकता को लेकर उसकी सलाह लेनी चाहिए।
आज सुझाव भेजने का अंतिम दिन
अगर आप डीयू दाखिले को लेकर कोई सुझाव देना चाहते हैं तो एक जनवरी 2019 रात 12 बजे तक आप भी सुझाव भेज सकते हैं। इसके लिए आप डीयू की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर तय लिंक में जाना होगा। इस लिंक में डीयू के दाखिला से जुड़े सुझाव के बारे में बताया गया है। इसमें डीयू में स्नातक, पीजी कोर्स, एमफिल एवं पीएचडी कोर्स के लिए अपने सुझाव दे सकते हैं।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2Sx3utN
No comments:
Post a Comment