नई दिल्ली : भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा बेटी के जन्म के कारण स्वदेश लौट गये हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई के बयान के अनुसार रोहित 12 जनवरी से शुरू होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिये आठ जनवरी को टीम से जुड़ेंगे।
रोहित की पत्नी रितिका ने रविवार को मुंबई में लड़की को जन्म दिया और यह बल्लेबाज मेलबर्न टेस्ट मैच में भारत की 137 रन से जीत के तुरंत बाद मुंबई के लिये रवाना हो गया था। मेलबर्न में पहली पारी में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रोहित सिडनी टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे और बीसीसीआई ने उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी का चयन भी नहीं किया है।
भारत अभी सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। बीसीसीआई ने कहा कि रोहित शर्मा 30 दिसंबर को मुंबई रवाना हो गये थे। उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। बीसीसीआई रोहित को जिंदगी के नये अध्याय की शुरुआत के लिये बधाई देता है। बयान के अनुसार कि रोहित आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।
टेस्ट टीम में उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं चुना गया है। वह (रोहित) आठ जनवरी को एकदिवसीय टीम से जुड़ेंगे जब टीम 12 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिये तैयारी शुरू करेगी।
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भारत 2-1 से आगे
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2AoksUr
No comments:
Post a Comment