Tuesday, January 1, 2019

अभिनेता प्रकाश राज का बड़ा ऐलान-लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप उतरूंगा

मोदी सरकार को लेकर अक्सर हमलावर रहने वाले अभिनेता प्रकाश राज ने नए साल के मौके पर राजनीति में आने का ऐलान किया है। उन्होंने इसका ऐलान करते हुए कहा कि वे आने वाले लोकसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे। प्रकाश राज ने टि्वटर पर इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘सभी को नए साल की शुभकामनाएं, एक नई शुरुआत, ज्यादा जिम्मेदारी… आने वाले लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप उतरूंगा। सीट की जानकारी जल्द ही दे दी जाएगी। अबकी बार जनता की सरकार।’ हालांकि उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि वह कर्नाटक से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। वह लंबे समय से केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर कई विषयों पर सवाल उठा चुके हैं और उन्हें निशाने पर लेते रहे हैं।

प्रकाश राज सियासी गलियारों में काफी चर्चा में रहते हैं। प्रकाश राज की गिनती उन अभिनेताओं में होती है, जो राजनीतिक टिप्पणी करने से भी नहीं चूकते। प्रकाश राज देश के मुद्दों पर अक्सर अपनी राय रखते रहे हैं। हालही मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर प्रकाश राज ने बीजेपी पर निशाना साधा था। प्रकाश राज ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के लिए ट्वीट के जरिये तंज कसा था।

प्रकाश ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा था, ‘सिटिजंस मन की बात… चुनाव दर चुनाव… बाय बाय बीजेपी… वजह आप सब जानते ही हैं।या फिर आप कब सोचेंगे…वजह के साथ…ऐसे ही पूछा।” प्रकाश राज ने इस ट्वीट के साथ तस्वीरें भी पोस्ट की थी, जिसमें मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया गया था।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2SpRmLc

No comments:

Post a Comment