Wednesday, January 30, 2019

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की राष्ट्र निर्माण में भूमिका सराहनीय : महबूबा

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान में सुश्री सुमन कुमारी के पहली हिन्दू महिला न्यायाधीश रूप में पद संभालने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पड़सी देश में अल्पसंख्यकों को राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाने की अनुमति मिलता देखकर खुशी का एहसास होता है।

सुश्री मुफ्ती ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘ यह देखकर खुशी होती है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाने की अनुमति दी गयी है।’’

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान में ऐसा होने पर वहां ईशनिंदा कानूनों पर फिर से विचार-विमर्श किया जाएगा। सुश्री महबूबा ने सुश्री कुमारी के पाकिस्तान के न्यायाधीश नियुक्त होने पर टिप्पणी करते हुए यह बात कही। सुश्री कुमारी पाकिस्तान के कमबर-शाहदादकोट जिले में न्यायाधीश के रूप में कामकाज शुरू करेंगी।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) http://bit.ly/2WnoRAa

No comments:

Post a Comment