Thursday, November 29, 2018

रमेश पोवार के आरोपों पर Mithali Raj ने किया इमोशनल ट्वीट, कहा- ‘मेरी 20 साल की…

भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान Mithali Raj ने टीम के मुख्य कोच रमेश पोवार के लगाए गए आरोपों पर निराशा जताते हुए उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन के सबसे बुरे दिनों में से एक है।

बता दें कि महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में उठे ये विवादन ने अब आरोप-प्रत्यारोपों का रुप ले लिया है और वह विवाद एक बड़ा रूप लेता जा रहा है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को कोच रमेश पोवार ने महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर रिपोर्ट में मिताली पर कोचों पर दबाव डालने और उन्हें ब्लैकमेल करने के कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

जिसकी प्रतिक्रिया में Mithali Raj ने निराशा जाहिर करते हुए इसे अपने जीवन के सबसे बुरे दिनों में से एक बताया और कहा कि उनकी देशभक्ति पर सवाल भी उठाए गए हैं।

Mithali Raj ने किया ये भावुक ट्वीट

भारतीय टीम की दिग्गज खिलाड़ी Mithali Raj ने गुरुवार को अपने ट्वीट में कहा, ‘मुझ पर लगे आरोपों से मैं बहुत दुखी और निराश हूं। खेल के प्रति मेरी प्रतिबद्धता और 20 साल के मेरे पेशेवर करियर पर आरोप लगे हैं। मेरी कड़ी मेहनत जाया चली गई।’

भारतीय महिला टीम की अनुभवी बल्लेबाज ने कहा, ‘आज मेरी देशभक्ति पर शक किया गया है और मेरे कौशल पर सवाल खड़े हुए हैं। सब मिट्टी में मिल गया। मेरे जीवन के सबसे बुरे दिनों में से एक है। भगवान मुझे शक्ति दे।’

दरअसल महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में Mithali Raj को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी और इस मैच को भारतीय टीम हार गई थी। इस मैच के बाद मिताली को शामिल न करने पर भी कई बड़े सवाल खड़े हो गए थे।

बता दें कि इस विवाद ने धीरे-धीरे बड़ा रूप लेना शुरू कर दिया है और इस दौरान आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। मिताली ने मंगलवार को टीम के मुख्य कोच रमेश पोवार और प्रशासकों की समिति यानी सीओए की अध्यक्ष डायना इडुल्जी को आड़े हाथों में भी लिया है। मिताली राज ने कहा कि इन दोनों ने ही उन्हें बाहर बिठाया है।

मिताली के इन आरोपों का जवाब कोच पोवार ने बीसीसीआई को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में दिया। जिसमें उन्होंने मिताली पर कोचों को संन्यास लेने की धमकी देने और ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2KGoqLR

No comments:

Post a Comment