भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत की उपलब्धि केंद की मोदी सरकार की शृंखलाबद्ध नीतिगत सुधारों का परिणाम है जिसने देश में उद्योग, नवोन्मेषण और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने वाले माहौल के निर्माण में योगदान दिया है।
‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’में भारत की 77वीं रैंकिंग हासिल किये जाने पर अमित शाह ने कहा, ‘ मैं इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हार्दिक बधाई देता हूं।’ उन्होंने कहा कि‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’में देश की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग से यह स्पष्ट हो गया है कि श्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत एक व्यापार अनुकूल राष्ट्र एवं एक मजबूत अर्थतंत्र के साथ-साथ एक लोक कल्याणकारी राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बना रहा है।
आयुष्मान भारत की तुलना में बीएसकेवाई बेहतर : नवीन पटनायक
उन्होंने कहा कि केंद में 10 वर्षों तक अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार रही लेकिन अर्थव्यवस्था में एक पायदान का भी सुधार नहीं हो पाया जबकि आज श्री मोदी के नेतृत्व में भारत चार साल में ही अर्थव्यवस्था में नौंवे से छठे पायदान पर पहुँच गया। उन्होंने दावा कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ आर्थिक शक्ति होगी।
उन्होंने कहा कि बेहतर कारोबारी माहौल में हमारे उद्यमों विशेष कर लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए बेहतर व्यवसायिक अवसर सामने आये हैं।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2DfTh0Y
No comments:
Post a Comment