Thursday, November 1, 2018

प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून को तोहफे में भेजी ‘मोदी जैकेट’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत बारीकी से तैयार की गई कुछ ‘मोदी जैकेट’ दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन को उपहार स्वरूप भेजी हैं। जुलाई में भारत आए मून को ‘मोदी जैकेट’ खूब पसंद आई थी। सरकारी संवाद समिति योन्हैप ने खबर दी है कि ‘‘मोदी जैकेट” बिना बांह के जैकेट हैं जिन्हें मोदी सामान्यत: पहनते हैं। राष्ट्रपति मून ने ये जैकेट भेजने पर मोदी को धन्यवाद दिया। मोदी ने ट्विटर पर मून को जैकेट पहने उनकी तस्वीरें भी अपलोड कीं और कहा कि उन पर ये बहुत जंचते हैं।

राष्ट्रपति मून ने ट्वीट किया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे कुछ शानदार कपड़े भेजे। ये ‘मोदी जैकेट’ के नाम से चर्चित पारंपरिक भारतीय परिधान के आधुनिक संस्करण हैं जिन्हें आसानी से कोरिया में सिले जा सकते हैं। वे बिल्कुल जंचते हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि भारत की मेरी यात्रा के दौरान मुझसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी ने कहा कि आप इन जैकेट में बहुत जंचते हैं और उन्होंने मुझे विधिवत भेज दिये, सारे मेरी साइज के हिसाब से तैयार किये गये हैं। मैं इस सद्भाव के लिए आपको धन्यवाद देना चाहूंगा। मून के ट्विटर एकाउंट पर दूसरी तस्वीर में अलग-अलग रंगों की चार मोदी जैकेट है।

नेहरू जैकेट मोदी के नाम की कब से हो गई : उमर अब्दुल्ला

वहीं जैकेट को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर पूछा है कि अभी तक तो उन्होंने नेहरू जैकेट के बारे में सुना था। यह मोदी जैकेट के नाम की कब से हो गई। अब्दुल्ला ने जैकेट का नाम बदलने पर आश्चर्य व्यक्त किया।

गौरतलब है की इसी साल जुलाई महीने में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति भारत दौरे पर आए थे और कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति और द्विपक्षीय व्यापार एवं रक्षा सहभागिता जैसे गंभीर मुद्दों पर भारतीय प्रधानमंत्री से चर्चा की थी। मून ने मोदी को अपने आर्थिक दृष्टिकोण के जरिये विश्व शांति में अभूतपूर्व योगदान के लिए इस साल सिओल शांति पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई भी दी।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2DeXx0G

No comments:

Post a Comment