Thursday, November 29, 2018

पीएसपी की महारैली मे मुलायम के शामिल होने पर संशय

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नौ दिसंबर को शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की रैली मे समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव के शमिल होने को लेकर संशय बना हुआ है। पीएसपी के महासचिव रामनरेश यादव मिनी ने गुरूवार को यहां पत्रकारों से कहा ‘‘ नेता जी पार्टी के मालिक है। जब उनका मन होगा तब वो आ जायेगे। ’’ लेकिन जब उनसे पूछा गया कि जन्मदिन के मौके पर उनका सैफई आने का कार्यक्रम था फिर भी वो नही आये। उनका कहना है कि वो कभी भी पार्टी आफिस आ सकते है उनको किसी से भी पूछ कर आने की कोई जरूरत नही है।

जन्मदिन समारोह से पहले नेता जी (मुलायम) के वायरल हो रहे वीडियो को लेकर उन्होने स्पष्ट किया कि उन्होने अभी तक उस वीडियो को देखा नही है उसका आंकलन खुद वा खुद किया जा सकता है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की ओर से मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के मौके पर समारोह का आयोजन इसी मंशा के तहत किया गया था कि अगर मुलायम सिंह यादव इस समारोह में हिस्सेदारी करने के लिए पहुंचते तो निश्चित है कि इसका असर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर प्रभावी ढंग से पड़ता। यह मंशा भांपने के बाद मुलायम ने पीएसपी के कार्यक्रम से अपने को दूर रखने का मन बनाया।

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन दिवस को लेकर के सैफई के मास्टर चंदगीराम स्पोट्ऱ््स स्टेडियम परिसर में विशाल दंगल का आयोजन किया हुआ था जिसमें मुलायम सिंह यादव के पहुंचने की पूरी पूरी संभावनाए जताई जा रही थी क्योंकि मुलायम की तरफ से इस बात के संकेत भी दे दिए गए थे कि वह इस समारोह में अपर्णा यादव के साथ में हिस्सेदारी करने के लिए पहुंचेंगे लेकिन ऐन मौके पर मुलायम सिंह यादव ने सैफई आने का अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया। इससे शिवपाल समर्थकों को बड़ झटका लगा है।

 श्री शिवपाल सिंह यादव ने अपनी नाराजगी उसी समय यह कह कर व्यक्त की थी कि नेताजी चापलूसो और चुगलखोरो से घिरे हुए हैं। इस समारोह में नेताजी के ना पहुंचने को लेकर के शिवपाल के समर्थको ओर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रशंसकों को खासा झटका लगा है क्योंकि अगर मुलायम सिंह यादव इस समारोह में हिस्सेदारी करने के लिए पहुंचते तो निश्चित है कि शिवपाल का वजूद सैफई और इटावा के आसपास के इलाकों में व्यापक हो जाता लेकिन मुलायम सिंह यादव की गैर हाजिरी में उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2FPvneR

No comments:

Post a Comment