Friday, November 30, 2018

आर्थिक मोर्चे पर बड़ा झटका : दूसरी तिमाही में 7.1 प्रतिशत रही आर्थिक वृद्धि दर, तीन तिमाहियों में सबसे कम

देश के विकास दर में दूसरी तिमाही में बड़ी गिरावट हुई है। सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी पिछली तिमाही के मुकाबले गिरकर 7.1 फीसदी रही गई है। पहली तिमाही में देश की जीडीपी 8.2 पर्सेंट रिकॉर्ड की गई थी। इस लिहाज से मात्र तीन महीने में जीडीपी में 1.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। आपको बता दे की कृषि और विनिर्माण क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में 7.1 प्रतिशत रही। यह पहली तिमाही की तुलना में कम है लेकिन पिछले साल की दूसरी तिमाही के मुकाबले यह ऊंची है।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले कम होने के बावजूद देश की जीडीपी वृद्धि दर चीन की वृद्धि दर से आगे बनी हुई है। इसके साथ ही भारत ने दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था का तमगा बरकरार रखा है।

चिदंबरम ने GDP आंकड़ों को लेकर Modi सरकार पर बोला हमला, कहा-नीति आयोग बंद हो

सरकार के शुक्रवार को जारी आंकड़े के अनुसार स्थिर मूल्य (2011-12) के आधार पर सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 6.3 प्रतिशत रही थी।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के बयान के अनुसार वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में जीडीपी 33.98 लाख करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 31.72 लाख करोड़ रुपये पर थी। यह 7.1 प्रतिशत वृद्धि दर्शाती है।

देश की आर्थिक वृद्धि दर इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही ‘अप्रैल-जून’ में 8.2 प्रतिशत रही। पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही ‘जनवरी-मार्च’ में यह 7.7 प्रतिशत रही। इस प्रकार सितंबर 2018 में समाप्त दूसरी तिमाही के ताजा आंकड़े 7.1 प्रतिशत तीन तिमाहियों में सबसे कम रहे हैं। हालांकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में वृद्धि दर इससे भी कम 7 प्रतिशत रही थी।

चीन की आर्थिक वृद्धि दर इस साल जुलाई-सितंबर तिमाही में 6.5 प्रतिशत रही।  दूसरी तिमाही में स्थिर मूल्य (2011-12) पर देश का सकल मूल्य वर्द्धन (जीवीए) 31.40 लाख करोड़ रुपये आंका गया जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 29.38 लाख करोड़ रुपये था। यह वृद्धि 6.9 प्रतिशत रही।

सीएसओ आंकड़ों के अनुसार खनन उत्पादन आलोच्य तिमाही में 2.4 प्रतिशत घटा जबकि एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में इसमें 6.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी थी।

हालांकि, विनिर्माण क्षेत्र में दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 7.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7.1 प्रतिशत थी। कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर आलोच्य तिमाही में 3.8 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2.6 प्रतिशत थी।

आलोच्य तिमाही में निर्माण क्षेत्र में भी सुधार देखा गया और इसमें 7.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में इसमें 3.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी थी।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Q9d9Kg

विश्व को भारत का उपहार है योग : मोदी 

ब्यनूस आयर्स : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समग्र कल्याण में योग के लाभों को रेखांकित करते हुए गुरूवार को कहा कि स्वास्थ्य एवं शांति के लिए योग विश्व को भारत का उपहार है। अर्जेंटीना की राजधानी ब्यनूस आयर्स में जी..20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आये मोदी ने एक योग कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग सभी को प्रसन्नता से जोड़ता है। प्रधानमंत्री ने हिंदी में कहा, ‘‘मैं कुछ ही घंटे पहले 15000 किलोमीटर से अधिक दूरी 24 घंटे से अधिक समय में तय करके यहां पहुंचा हूं। आपके प्रेम और उत्साह की वजह से मुझे यह महसूस ही नहीं हो रहा कि मैं भारत से बाहर हूं।’’ ‘योग फॉर पीस’ कार्यक्रम के आयोजकों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इससे बेहतर नाम के बारे में सोचना मुश्किल है। उन्होंने कहा, ‘‘योग आपके शरीर और दिमाग दोनों को स्वस्थ रखता है।’’ उन्होंने कहा कि अगर दिमाग शांत होगा तो परिवार, समाज, देश और दुनिया में भी शांति रहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘योग स्वास्थ्य, तंदरुस्ती और शांति के लिये भारत की ओर से विश्व को उपहार है। यह तंदरुस्ती और खुशी से हमें जोड़ता है।’’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘योग भारत और अर्जेंटीना के बीच विशाल दूरी को पाट रहा है। यह दोनों देशों और उनके लोगों को जोड़ रहा है।’’ उन्होंने कहा कि जहां अर्जेंटीना की भारत की कला, संगीत और नृत्य में गहरी दिलचस्पी है, वहीं हमारे देश में अर्जेटीना के फुटबॉल खिलाड़ियों के लाखों प्रशंसक हैं। माराडोना का नाम हमारी दैनिक बातचीत का हिस्सा बन गया है।

उन्होंने ओडिशा में चल रहे हॉकी विश्व कप के पहले मैच में जीत के लिये अर्जेंटीना की हॉकी टीम को भी बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिये गर्व और खुशी की बात है कि अर्जेंटीना जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। वैश्विक अर्थव्यवस्था, सतत विकास, जलवायु परिवर्तन और भगोड़े आर्थिक अपराधियों जैसे मुद्दों पर शिखर सम्मेलन के दौरान चर्चा होगी। ये न सिर्फ भारत और अर्जेंटीना बल्कि समूची दुनिया के हित में है।’’ संयुक्त राष्ट्र महा सभा ने 2014 को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित करके 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था। रिकार्ड 177 देशों ने प्रस्ताव को सह प्रायोजित किया था।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2RpBU1g

200 फीट ऊंचे पेड़ पर सोने वाले ‘बंदरिया बाबा’ हुए वायरल, पुलिस हुई परेशान

देश में पिछले कुछ सालों से बाबाओं की जिस तरह पोल खुली है उससे लोगों का विश्वास अब इनपर से डांवाडोल हो गया है पर समय समय पर ऐसे किस्से कहानियां सामने आते है जो सोचने पर मजबूर कर देते है की अंधविश्वास इस देश में कभी खत्म होगा भी नहीं।

बंदरिया बाबा

हाल ही में यूपी के बहराइच में एक बुजुर्ग का ऐसा कारनामा सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया हैं। इन बाबा का नाम बंदरिया बाबा है और इन दिनों ये सोशल मीडिया पर चाहिए हुए है।

बंदरिया बाबा

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ये वो बाबा है जो 200 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़कर उसके ऊपरी सतह के पत्तों पर लेटकर और बैठकर साधना करता हुआ नज़र आ रहा है। बंदरिया बाबा की ये साधना इन दिनों जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग काफी तादात में उसे देखने पहुंच रहे हैं।

बंदरिया बाबा

बाबा खुद को हनुमान का भक्त बताते हैं। 200 फीट ऊंचे पेड़ के पत्तों पर लगा इसका आसान इन दिनों खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक बाबा बंदरों की तरह पेड़ पर रहते हैं इसलिए इन्हें बंदरिया बाबा के नाम से लोग पुकारते हैं।

बंदरिया बाबा

साथ ही कुछ लोग उन्हें बंदरिया बाबा, नान बाबा व पत्ता बाबा के नाम से पुकारते हैं। कुछ लोग इसे बाबा की आदत तो कुछ इसे चमत्कार मान रहे हैं।

बंदरिया बाबा

आपको बता दें कि बीते पूर्णमासी के दिन बंदरिया बाबा बहराइच जिले के थाना हरदी क्षेत्र के मेला पुरवा गांव के समीप बने मंदिर में पहुंचे थे। तभी से उन्होंने मंदिर के बगल लगे 200 फीट ऊंचे अशोक के पेड़ को ही अपना ठिकाना बना लिया। लोगों ने जब पेड़ की सबसे ऊंची पत्तियों पर बाबा को बैठा देखा तो उसका वीडियो बना लिया।

बंदरिया बाबा

वहीं बीती शाम पुलिस और बाबा के बीच कहासुनी हो गई थी। जिससे बाबा इस कदर नाराज हुए कि उसने पेड़ से कूद जाने की धमकी दे डाली। बाबा की इस धमकी से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

बंदरिया बाबा

थानाध्यक्ष से लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी उन्हें नीचे उतारने में लग गए। बंदरिया बाबा ने बताया कि वह दुष्टों व भ्रष्टाचारियों के विनाश के लिए पेड़ पर बैठकर साधना करते हैं।

माला या ताबीज पहनने वाले भूलकर भी न करें ये काम वरना होता है अनर्थ !



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Q7JXTX

इन 5 खतरनाक खलनायकों की खूबसूरत बेटियों के आगे फेल है Bollywood की अभिनेत्रयां

Bollywood की फिल्मों में अगर खलनायक ना हो तो फिल्म बहुत अधूरी सी लगती है। बॉलीवुड की फिल्मों में खलनायक की भूमिका जब तक न हो तो ऐसा लगता ही नहीं कि फिल्म देखी हैं। बीते समय में हमने कई ऐसी जबरदस्त खलनायाको को परेद पर देखा है कि शायद वह लोग फिल्मों में नहीं होते तो फिल्म हिट न हो पाती।

ऐसे ही कई खलनायक जिन्होंने अपनी एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अनोखी छाप छोड़ी है। उनकी एक्टिंग इतनी दमदार होती है कि वह अपने किरदार के लिए हमेशा याद किए जाते हैं। बॉलीवुड फिल्मों में जितनी अहमियत हीरो की होती है उससे कहीं ज्यादा विलेन को सराहा जाता है क्योंकि विलेन के बिना फिल्म की कहानी अधूरी लगती है बड़े पर्दे पर जैसे ही विलेन की एंट्री होती है दर्शकों में भी एक खोफ पेदा हो जाता है।

विलेन की भूमिका निभाने वाला एक्टर विचार दमदार होना चाहिए जो लोगों के मन में अपना खोफ पैदा कर सके। तो वहीं इस बॉलीवुड की दुनिया में कुछ ऐसे भी खतरनाक विलेन हैं जिन्होंने विलेन की परिभाषा ही बदल दी तो वहीं इन विलेन की इन हसीन बेटियों को देख आप भी दीवाने हो जाएंगे इनके।

1. शक्ति कपूर

 

Bollywood का नंदु सबका बंधु यानी कि शक्ति कपूर ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में विलेन की परिभाषा ही बदल दी है। आपको बता दें कि फिल्म आशिकी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली श्रद्घा कपूर शक्ति कपूर की बेटी हैं।

2. प्रेम चोपड़ा

50 साल से ज्यादा के अपने फिल्मी कैरियर में करीब 400 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले प्रेम चोपड़ा की तीन बेटिंयां हैं जिसमें से उनकी बड़ी बेटी की शादी राइटर राहुल नंदा और दूसरी बेटी की शादी सिंगर और टीवी एक्टर विकास भल्ला से हुई है।

3. रंजीत

हिन्दी फिल्मों के जाने-माने खलनायक और चरित्र अभिनेता रंजीत की बेटी दिव्यांका बेदी एक फैशन डिज़ाइनर है

4. डैनी देनजोंगपा

हिंदी फिल्मों के खलनायको की यदि बात की जाए तो उसमें अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा का नाम न लिया जाए। तो ऐसा हो पाना असंभाव है। डैनी की प्रेमा देनजोंगपा नाम की खूबसूरत बेटी भी है।

5. कुलभूषण खरबंदा

अस्सी के दशक में फिल्म शान से शाकाल के तौर पर विलेन का किरदार से कैरियर की शुरूआत करने वाले कुलभूषण खरबंदा की एक बेटी है जिसका नाम श्रुति है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2RpBRm6

सिद्धू को घेरने निकले अकाली और भाजपाईयों के सिक्के ही निकले खोटे

लुधियाना : सियासी जवाब-तलबी के बीच पंजाब के निकाय और पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पड़ोसी मुलक करतारपुर साहिब लांघा का नींव पत्थर समागम में शिरकत करने के पश्चात आज बाद दोपहर अटारी वाघा सरहद के रास्ते पाकिस्तान से भारत वापिस आ गए।

पाकिस्तान से वतन वापिस पहुंचते ही केबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अटारी-वाघा सरहद पर मीडिया से रूबरू होते हुए बातचीत के दौरान खालिस्तानी समर्थक गोपाल सिंह चावला के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि करतारपुर साहिब लांघा के नींव पत्थर समागम में उनके साथ कई लोगों ने फोटो करवाई, इसके साथ ही सिद्धू ने कहा कि उनके साथ फोटो करवाने वाला चाहे चावला हो या फिर चीमा, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। इसके साथ ही सिद्धू ने कहा कि वह चावला को नहीं जानते ।

किसान आंदोलन में एक जुट हुआ विपक्ष, पीएम मोदी पर जमकर बरसे राहुल और केजरीवाल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो के संबंध में सिद्धू ने कहा कि अकाली दल के आगु हरसिमरत कौर बाद और शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई लोंगोवाल की तस्वीरें भी गोपाल सिंह चावला के साथ वायरल हो रही है। लेकिन निशाने पर अकेला सिद्धू ही क्यों लिया जा रहा है? यह उनकी समझ से परे है। फोटो वायरल होने पर निशाने पर आए सिद्धू ने कहा कि जिस पेड़ पर फल उगते है पत्थर भी उसी रूख को लगते है।

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पड़ोसी मुलक के दौरे को लेकर एक बार फिर विरोधियों के निशाने पर आ हैं। उनके वतन वापिसी से पहले ही खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला के साथ फोटो सामने आने के बाद पंजाब की सियासत में हंगामा मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस फोटो के बाद केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने नवजोत सिद्धू पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने सिद्धू को पाकिस्तान का एजेंट करार दिया है। जबकि शिअद अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी का विस्तार करने के लिए पाकिस्तान स्थित पंजाब का नवजोत सिंह सिद्धू को अध्यक्ष बनाए जाने की सलाह दी है।

गोपाल सिंह चावला की तस्वीर पर सवाल उठाने वाले शिरोमणि अकाली दल के नेता और भारतीय जनता पार्टी के समर्थक उस वक्त झूठे पड़ते नजर आएं जब सिद्धू की चावला के साथ तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ घंटो के बाद ही भारत के सिखों के धार्मिक नेता एसजीपीसी अध्यक्ष गोबिंद सिंह लोंगोवाल और भारत सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर पाकिस्तान जाने वाले केंद्रीय मंत्री की तस्वीरें भी गोपाल चावला के साथ जग जाहिर हुई। शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने गोपाल चावला के साथ सेल्फी ली तो अन्य तस्वीर में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप सिंह पुरी भ गोपाल चावल के साथ खड़े दिखाई दे रहे है। स्मरण रहे कि गोपाल सिंह चावला पाकिस्तान स्थित सिख गुरूद्धारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी है और सिखों से संबंधित धार्मिक समागमों में पाकिस्तान के हुकमरान उन्हें अकसर शामिल करते रहे है।

चावला खालिस्तानी समर्थक होने के कारण भारत के विरूद्ध अकसर मीडिया में सुर्खिया बटोरते रहे है और अब अकाली-भाजपा नेताओं की तस्वीरें , चावला के साथ जगजाहिर होने से अकाली दल स्वयं बैकफुट पर आ चुका है। इधर नवजोत सिंह सिद्धू के वतन वापिसी से पहले ही पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने फोटो विवाद पर सिद्धू का बचाव करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान की गलती थी कि जिसने गोपाल सिंह चावला को समागम में आने का निमंत्रण दिया उन्होंने कहा कि सिद्धू सियासतदान के साथ-साथ सेलीब्रेटी भी है, जिसके भारत समेत में अन्य देशों में प्रशसंक है।

– सुनीलराय कामरेड



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2RkYwQp

भोपाल में एडवेंचर नेक्स्ट 4 व 5 दिसंबर को

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो दिवसीय एडवेंचर नेक्स्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मकसद एडवेंचर ट्रेवल उद्योग को बढ़ाने के साथ-साथ उसे दक्ष बनाना है। दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, ‘अंतर्राष्ट्रीय कनवेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में चार दिसम्बर को इसकी शुरूआत होगी। आयोजन स्थल के मुख्य हॉल को ‘राजा भोज हॉल’ मार्केट प्लेस को ‘चौक बाजार’ और भोजन स्थल को ‘अन्नपूर्णा’ नाम दिया जा रहा है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और विभिन्न क्षेत्रों सहित टूर ऑपरेटर्स के तकरीबन 200 प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है।’ बताया गया है कि एशिया में पहली बार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एडवेंचर नेक्स्ट का आयोजन किया जा रहा है। इसके पहले एडवेंचर नेक्स्ट का आयोजन जॉर्डन में हुआ था। एडवेंचर ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन (एटीटीए) का मुख्य उद्देश्य एडवेंचर ट्रैवल उद्योग को उत्तरदायी तथा स्थायी विकास के लिए व्यावसायिक रूप से अधिक दक्ष बनाना है।

वर्ष 1990 में स्थापित एटीटीए के विश्व के 100 देशों में लगभग 1300 सदस्य हैं। पर्यटन मंत्रालय ने साल 2018 को एडवेंचर वर्ष के रूप में घोषित किया है। एडवेंचर नेक्स्ट को प्लास्टिक फ्री रखा जाएगा। इसमें प्लास्टिक वॉटर बॉटल का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। इसके जरिए प्लास्टिक मुक्त ईवेंट का संदेश दिया जाएगा। यह पर्यावरण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Q1xP6K

सरताज और बाबा ने किया बड़ा नुकसान : बाबूलाल गौर

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और कांग्रेस के निवर्तमान विधायक आरिफ अकील के बीच हुई मुलाकात ने राजनीति के गलियारों में गर्माहट ला दी है। सामने आए वीडियो में गौर मान रहे हैं कि भाजपा से बगावत करने वाले पूर्व मंत्री सरताज सिंह और डॉ. रामकृष्ण कुसमारिया (बाबा) ने पार्टी (भाजपा) को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।

पूर्व मुख्यमंत्री गौर के आवास पर अकील की मुलाकात गुरुवार की शाम को हुई। इस दौरान मीडिया के कैमरों में सारी बातचीत रिकॉर्ड हो गई और वह सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। इस बातचीत में अकील भाजपा के कुछ नेताओं पर तंज कस रहे हैं और कह रहे हैं कि महापौर व मंत्री बनने से कुछ नहीं होता, जिस इलाके में वह रहते हैं वहां कांग्रेस जीत रही है। इस मौके पर गौर कह रहे हैं, ‘हमारी बहू को टिकट मिल गया, नहीं तो हालात दूसरे हो जाते।

सरताज और कुसमारिया को टिकट नहीं दिया तो बड़ा नुकसान किया है दोनों ने।’ आरिफ अकील भोपाल उत्तर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं गौर की पुत्रवधू कृष्णा गौर को भाजपा ने गोविंदपुरा से उम्मीदवार बनाया। सरताज सिंह ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा और होशंगाबाद से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा डॉ. कुसमारिया दो विधानसभा क्षेत्रों- दमोह और पथरिया से भाजपा से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2E71Dbw

News


Trump team fires back at Mueller probe, ‘hysterical’ coverage of Cohen deal



President Trump and his legal team fired back early Friday at suggestions the latest twists in Robert Mueller’s probe mean the bell is tolling for his administration, downplaying the implications of ex-confidant Michael Cohen’s guilty plea and testimony about a Moscow real estate project – as the special counsel makes clear he’s focusing closely on the president.

https://ift.tt/2QoUl92

News


President Trump signs trade deal with Mexico, Canada



President Donald Trump, Mexican President Enrique Pena Nieto and Canadian Prime Minister Justin Trudeau sign the United States-Mexico-Canada Agreement at the G20 summit in Buenos Aires, Argentina.

https://ift.tt/2TUwH30

UP : सामूहिक दुष्कर्म की जांच में लापरवाही, सीओ सहित 3 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा

उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की कर्वी कोतवाली में तीन साल पहले दर्ज एक दलित महिला के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले की विवेचना (जांच) में लापरवाही और अदालत में गलत तथ्य पेश कर आरोपियों को मुक्त कराने के मामले में अदालत के आदेश पर गुरुवार की रात एक पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सहित तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

कर्वी कोतवाली के इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने शुक्रवार को बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश (एससीएसटी एक्ट) अरविंद कुमार द्वितीय की अदालत के 21 नवपंबर के आदेश के अनुपालन में कर्वी नगर के तत्कालीन पुलिस क्षेत्राधिकारी (अब राजापुर सीओ) द्विजयेंद्र द्विवेदी और उनके कार्यालय में तैनात उपनिरीक्षक (एसआई) व एक सिपाही हरीओम के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या-772/2018, धारा-166ए व 504 आईपीसी के अलावा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 की धारा-3(2)5 के तहत 29 नवंबर की रात 23:49 बजे दर्ज कर विवेचना/जांच मौजूदा क्षेत्राधिकारी (नगर) रजनीश कुमार यादव को सौंपी गई है।’

उन्होंने बताया कि एक दलित महिला ने अपराध संख्या-30/2016 दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि सपा के एक पूर्व विधायक का रिश्तेदार अपने पांच साथियों के साथ उसे कथित तौर पर अपहरण कर हरियाणा ले गए थे और वहां कथित तौर पर एक साल तक बंधक बनकर सामूहिक दुष्कर्म करते रहे। इस मामले की विवचना कर रहे तत्कालीन नगर सीओ द्विजयेंद्र द्विवेदी पर आरोप लगाया गया कि घटनास्थल न पहुंचकर अपनी अंतिम आख्या (रिपोर्ट) अदालत में पेश कर नामजद आरोपियों को बेगुनाह करार देते हुए आरोप मुक्त कर दिया है। इसी के खिलाफ पीड़िता ने अदालत में सीआरपीसी की धारा-156(3) के तहत प्रार्थनापत्र दिया था।’

अदालत में दिए गए प्रार्थनापत्र के आधार पर पीड़ित दलित महिला के अधिवक्ता संतोष कुमार मिश्रा ने बताया, ‘आरोपी सीओ ने घटनास्थल पर खुद न जाकर अपने मातहतों को भेजकर जांच की खानापूरी की थी और अदालत में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को फर्जी बताकर आरोपियों के पक्ष में रिपोर्ट दाखिल की थी, जिसे अदालत ने पहले ही खारिज कर दिया है।

सीओ का यह कृत्य आईपीसी की धारा-116ए के तहत दंडनीय अपराध है। साथ ही पीड़िता को जानबूझ कर अपमानित भी किया था। तभी अदालत के संज्ञान में लाकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि इस मुकदमे से नाराज होकर आरोपी सीओ और अन्य पुलिसकर्मी केस वापस न लेने पर शुक्रवार को उन्हें और पीड़िता के पति को फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने दी है, जिसकी सूचना स्थानीय और उच्च न्यायालय को पत्र भेजकर दे दी गई है। इस मुकदमे के बारे में राजापुर सीओ (पहले थे कर्वी के सीओ) द्विजयेंद्र द्विवेदी ने अनभिज्ञता जताई और कहा कि जांच में



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2QumpYG

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में विपक्ष के डर से सामना नहीं कर पाये

पटना : बिहार विधान मंडल में शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि सदन में मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री विपक्ष के सवालों के जवाब नहीं दे पाये। इतना ही नहीं ये सदन से भी गायब रहे। इससे स्पष्ट हो गया है कि इन्हीं लोगों के इशारे पर राज्य में अपराधिक घटनाएं शेल्टर होम में बलात्कार का मामला हो, अस्पताल मे मारपीट की घटना, अल्पसंख्यकों पर घटनाएं घट रही है उन्हीं के इशारे पर हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर खुद ही आपराधिक घटनाएं कोर्ट में चल रही है। उसका कहीं न्यूज पेपर या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सुर्खी नहीं बन रहाहै। लेकिन मेरे भाई तेजप्रताप यादव की पारिवारिक घटना है उस पर पेपरों में हाई लाईट किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद ही अपराधिक मामले में फंसे हैं इसलिए वे अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं।

पूरे सत्र में एक बात क्षण कर आयी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं सीबीआई के पदाधिकारियों ने मिलकर उनके पिताजी पर एक षड्यंत्र के तहत झूठे केस में फंसाया है। वे सदन में विपक्ष का एक दिन भी सामना नहीं कर पाये। राज्य में दो-दो बड़े घोटाले सामने आये हैं लेकिन उस पर किसी का ध्यान नहीं गया। इन सभी मामले को लेकर हम जनता के अदालत में जायेंगे और मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के कारनामे को बेनकाब करेंगे। सदन में ही जदयू के कुछ विधान पार्षदों ने कहा कि सीतामढ़ी के घटनाओं में रफा-दफा हो गया है। यह सरकार घटनाओं पर रफा-दफा ही कर रही है एक भी निदान नहीं हो पा रहा है विकास का कार्य पूरी तरह ठप हो चुका है और मुख्यमंत्री जी अब मुख्यमंत्री बनना नहीं चाह हैं केवल अपने चहेतों को बचाना चाह रहे हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2DUk42z

1 दिसंबर से ये 6 नियम बदल जाएंगे , आम जीवन पर सीधे सीधे डालेंगे असर !

आये दिन हम अलग अलग क्षेत्रों में बदलाव देखते है और सरकारी नियम कानून में होने वाले बदलाव सीधे सीधे हमारे जीवन पर असर डालते है इसलिए इन्हें जानना बेहद जरूरी है। दिसम्बर माह से कुछ बैंकिंग सेवाओं में नए बदलाव किये जा रहे है जो ग्राहकों के लिए बेहद ख़ास है साथ की कुछ सरकारी विभागों के नियमों में भी बदलाव हो रहा है।

1 दिसंबर से ये 6 नियम बदल जाएंगे

देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) अपने नियमों में दो बड़े बदलाव करने जा रहा है जो 1 दिसम्बर से लागू कर दिए जायेंगे। साथ ही पेंशनधारियों के लिए भी सरकार कुछ नए बदलाव लायी है।

1.नेटबैंकिंग सर्विस बंद हो जाएगी

1 दिसंबर से ये 6 नियम बदल जाएंगे

एसबीआई बैंक ग्राहक 1 दिसम्बर से नेटबैंकिंग सर्विस तभी कर पाएंगे जब उन्होंने अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करा लिया हो। इस वजह से सभी एसबीआई बैंक ग्राहक को 30 नवंबर तक अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा।

2.SBI Buddy एप्प हो जायेगा बंद

1 दिसंबर से ये 6 नियम बदल जाएंगे

30 नवंबर से एसबीआई अपना वॉलिट SBI Buddyबंद कर रहा है। इसलिए अगर एसबीआई ग्राहकों ने इसमें पैसे डाले हुए है तो उन्हें निकाल लें। आपको बता दें एसबीआई का योनो ऐप काम कर रहा है।

3.लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराएं

1 दिसंबर से ये 6 नियम बदल जाएंगे

हर वर्ष पेंशनरों के लिए जीवन प्रमाण पत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) जमा कराने का निर्धारित माह नवंबर का है। इसलिए अगर 30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं कराये तो पेंशन रुक सकती है।

4.पेंशन लोन की प्रोसेसिंग फी

1 दिसंबर से ये 6 नियम बदल जाएंगे

1 दिसंबर से पेंशन की रकम निकालने के लिए पेंशन लोन लेने पर प्रोसेसिंग फी देनी होगी। ये नियम 76 वर्ष तक की उम्र के केंद्र सरकार, राज्य सरकार या रक्षा विभाग के पेंशनधारियों पर लागू हो जायेगा।

5.ड्रोन उड़ाना कानूनी

1 दिसंबर से ये 6 नियम बदल जाएंगे

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नयी राष्ट्रीय नीति तैयार की है जिसके तेहत अब देश में ड्रोन उड़ाने की मंजूरी प्रदान की जाएगी। ड्रोन उड़ाने के लिए मालिकों को और पायलटों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा और हर उड़ान पर ऐप के माध्यम से आवेदन कर तुरंत डिजिटल परमिट्स प्राप्त करने होंगे।

6.प्लेसमेंट सीजन शुरू

1 दिसंबर से ये 6 नियम बदल जाएंगे

आईआईटी मद्रास के कैंपस में क्रूटमेंट का पहला चरण 1 से 8 दिसंबर तक चलेगा। इस कैंपस रिक्रूटमेंट में 326 कंपनियों ने 490 जॉब प्रोफाइल के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुकी है।

लगातार 8वें दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, कच्चे तेल में उछाल



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2RoLly1

शादी के लिए किया Bollywood की इन 5 अभिनेत्रियों ने अपना धर्म परिवर्तन

यह तो आप सभी ही जानते हैं कि प्यार की कोई भी उम्र नहीं होती है। आप सबने यह कहावत तो सुनी ही होगी कि प्यार और जंग में सब कुछ ही जायज होता है।

आज हम आपको बॉलीवुड के उस सितारों के बार में बताएंगे जिन्होंने अपने प्यार को पाने के लिए अपना धर्म ही बदलवा लिया था। आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने शादी के लिए अपना धर्म परिवर्तन किया है।

चलिए जानते हैं कि कौन है Bollywood के वह सितारे जो धर्म परिवर्तन करवा चुके हैं।

 

1. नरगिस दत्त

नरगिस दत्त ने सुनील दत्त से शादी करने के लिए धर्म को बीच में नहीं आने दिया। इस ‘मदर इंडिया’ की प्रसिद्धि वाली अभिनेत्री ने 1958 में सुनील दत्त से शादी की और खुशी से अपना निर्मला दत्त नाम अपनाया। उन्होंने इस विवाह के प्रस्ताव को सुनील दत्त के साथ सार्वजनिक रूप से स्वीकार करके अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित किया।

2. शर्मिला टैगोर

शर्मिला टैगोर बॉलीवुड में एक प्रसिद्ध नाम है। उन्होंने भारतीय सिनेमा में कई सफल फिल्मों को आराधना, अमर प्रेम, सफार, कश्मीर की कली इत्यादि में अभिनय किया। उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पतौडी उर्फ ​​टाइगर पटौदी से शादी की थी। बाद में, उसने अपना नाम ‘बेगम आयशा सुल्ताना’ में बदल दिया। लेकिन फिर भी, हर कोई उन्हें शर्मिला टैगोर के नाम से जानता है।

3. अमृता सिंह

ब्लॉकबस्टर फिल्म बेताब की अभिनेत्री अमृता सिंह ने भी अपने धर्म को प्यार के लिए बदला। उन्होंने अक्टूबर 1991 में सैफ अली खान से शादी की। लेकिन एक दशक के बाद, दोनों ही वर्ष 2004 में अलग हो गए। अमृता सिंह ने वर्ष 2014 में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘2 स्टेट्स्स’ में अर्जुन कपूर की मां की भूमिका निभाई।

4. आयशा ताकिया

इस दौड़ में टार्ज़न की प्रसिद्ध महिला आयशा ताकिया भी पीछे नहीं हैं। वर्ष 2009 में, उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड फरहान आजमी से शादी कर ली। इसके बाद, उसने अपना नाम आयशा ताकिआ आज़मी रखा। यह वही वर्ष था जब सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ‘वांटेड’ सिनेमाघरों में थिएटर चलाती थी। उनकी पहली फिल्म ‘तारजन: द वंडर कार’ के लिए, उन्होंने फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवार्ड जीता।

5. दिव्या भारती

दिव्या भारती साजिद ननिदवाला से प्यार करती थी। इन्होंने विवाह के लिए अपना धर्म परिवर्तन किया था। दुर्भाग्यवश विवाह के एक साल बाद इनकी मौत हो गयी थी।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Q35Bsg

17 साल बाद अब ऐसे दिखने लगे हैं ‘सोन परी’ के ये कलाकार कि पहचान नहीं पाएंगे आप

90 के दशक का ‘सोन परी’ सबसे पॉपुलर टीवी शो जो बच्चो का सबसे पसंदीदा शो में से एक हुआ करता था। छोटे पर्दे पर सबके दिलों पर राज करने वाला यह सीरियल शायद ही किसी को याद न हो क्योंकि इस धारावाहिक का सबसे फेमस डॉयलॉग इत्त्तू-बित्तू जिम पतूता ने तो सभी के ऊपर जैसे जादू ही कर दिया हो। तो आइए इस सीरियल के स्टार और कास्ट पर नजर डालते हैं। और देखना अब यह है कि यह सभी स्टार इतने सालों में कितना चेंज हो गए हैं। अब कैसे दिखाते हैं?

1 . तान्‍वी हेगड़े (फ्रूटी)

तान्वी हेगड़े जो इस सीरियल में फ्रू टी का किरदार निभा रही थी। अब यह फ्रूटी बड़ी हो गई है। वैसे तो यह बचपन से ही बहुत खूबसूरत है लेकिन यह बड़े होने के बाद इनकी खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं। इन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत 3साल की उम्र में किया था। तान्वी शाका-लाका बूम-बूम के कुछ एपिसोड्स में भी देखने को मिली थी। अब यह 25साल की हो गई हैं। तान्वी लगभग 150 विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं।

2 . मृणाल कुलकर्णी (सोना आंटी)

 

इस सीरियल में मृणाल ने सोन परी में सोना आंटी का लीड रोल प्ले किया था। उस समय मृणाल केवल 16 साल की थी। तब उन्होंने एक मराठी टीवी सीरियल स्वामी में रामाबाई पेशवा का किरदार से डेब्यू किया था। इस किरदार से वो बहुत फेमस हो गई थी उसके बाद से ही वह कई सीरियल्स में नजर आने लग गई।

3 . अशोक लोखंडे (आलतू अंकल)

सोन परी सीरियल में आलतू अंकल को यनि अशोक लोखंडे उर्फ को बच्चों ने बहुत पसंद किया था। इस सीरियल में काम करने के बाद अशोक और भी कई धारावाहिकों में नजर आए। इस समय वह स्टार प्लस पर पर परसरित होने वाले कार्यक्रम दिया और बाती हम में नजर आ रहे हैं।

4 . आदित्‍य सूरते (अप्‍पी)

 

आदित्य सूरते सोन परी के अप्पी इस सीरियल में फ्रूटी के भार्ई का रोल प्ले कर रहे थे। इनकी शादी भी हो चुकी है। बता दें कि इन्‍होंने सिंगर और थिएटर आर्टिस्‍ट हेतल वारिया से शादी की है।

5 . केवल्‍य (जेफ़ डिसूज़ा)

 

इस धारावाहिक में फ्रूटी का दोस्‍त जेफ़ सभी का पसंदीदा किरदार हुआ करता था। इस किरदार को एक्‍टर केवल्‍य ने प्‍ले किया। इसके अलावा केवल्‍य कई फिल्‍मों और टेलीविजन सीरियल्‍स में भी नजर आए।

6 . उपासना सिंह (काली परी)

 

इस सीरियल में काली परी का किरदार निभाया अभिनेत्री उपासना सिंह ने । यह सीरियल के अलावा भी कई हिंदी,पंजाबी, गुजराती फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। लेकिन वह और अधिक मशहूर कॉमेडिन कपिल के शो में दिख रहीं हैं।

7. दीपशिखा नागपाल (रूबी आंटी)

 

एक्‍ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने सोन परी’ में बच्‍चों की रूबी आंटी का किरदार निभाया था यह बड़े पर्दे की भी कई हिट फिल्‍मों में नजर आईं। इनमें कुछ खास थीं ‘बादशाह’, ‘कोयला’, ‘पार्टनर’ आदि।फिलहाल वह मशहूर कॉमेडियन कपिल के शो में भी नजर आ रही हैं।

8.विवेक मुशरान (रोहित)

 

एक्‍टिंग कॅरियर की शुरुआत रोहित ने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्‍म ‘सौदागर’ से की थी। विवेक ने धारावाहिक में फ्रूटी के पापा का किरदार निभाया। उसके बाद भी इन्‍होंने कई फिल्‍मों और सीरियल्‍स में काम किया।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2RvOXOs

वियतनाम में हवाईअड्डे पर उतरते समय विमान का पहिया निकला, 6 घायल

वियतनाम में हवाईअड्डे पर उतरते समय विएतजेट एयरबस का पहिया निकल जाने से छह लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। हाल में विएतजेट को यह विमान मिला था। दक्षिण पूर्व एशिया में विमानन उद्योग जहां तेजी से उभर रहा है वहीं विमान हादसे भी सामने आ रहे हैं। पिछले महीने इंडोनेशिया के लायन एयर विमान की भीषण दुर्घटना के बाद अब यह हादसा सामने आया है।

दुर्घटना के लिये इंडोनेशिया ने तकनीकी खामी को जिम्मेदार बताया था क्योंकि एयरलाइन ने अपने इस लगभग नये बोइंग 737 विमान की जांच नहीं की थी। इंडोनेशिया की तरह वियतनाम का विमानन उद्योग हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ा है। विएतजेट जैसी किफायती एयरलाइन विमानों को खरीद रही है और उन्हें घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में शामिल कर रही है।

वियतनाम के परिवहन मंत्रालय के अनुसार गुरुवार शाम हो चि मिन्ह सिटी से आया विमान जैसे ही बुओन मा थुओट में उतरा, विमान का अगला पहिया निकल गया। प्रधानमंत्री के लिए तैयार की गई मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, उतरते समय विमान के साथ कई गड़बड़ियां हुईं। इस दौरान विमान के आगे के दो पहिये निकल गये।

उद्योग के प्रकाशन ‘फ्लाइटग्लोबल’ की ओर से प्रकाशित तस्वीरों में आगे के पहिये गायब दिख रहे हैं और विमान से आपतकालीन सीढ़ियां लगी हुई दिख रही हैं। वियतनाम के नागर विमानन प्राधिकरण ने बताया कि विमान के 207 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, हालांकि छह लोगों को मामूली चोटें आयी हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो सप्ताह पहले ही विएतजेट को एयरबस ए321 विमान सौंपा गया था। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि विमान नया है। एयरबस के प्रवक्ता ने बताया कि ‘‘घटना के बारे में पता लगाने के लिये वे एयरलाइन के संपर्क में हैं और वे उन्हें सभी जरूरी तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे।’’



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2RvOTOI

20 करोड़ में बिकी तैयब मेहता की 'दुर्गा महिषासुर मर्दिनी'

नीलामी के दौरान 79 लाख डॉलर (करीब 55.40 करोड़ रुपये) की कलाकृतियां बेची गईं। उन्होंने बताया कि 75 प्रतिशत से अधिक पेंटिंग की उनके पहले आंके गए मूल्य से ज्यादा की बोली लगाई गई।

from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2zymocj

रेप मामले में नाबालिग को मिला न्याय, आरोपी को 10 साल की कैद

मुजफ्फरनगर : गौरतलब है कि बीते कुछ समय से देश की अलग-अलग अदालतों ने नाबालिग बच्चियों से रेप के मामले में त्वरित आदेश देते हुए अपराधियों को सजा सुनाई है।ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर का है, त्वरित अदालत ने वर्ष 2007 में नाबालिग के अपहरण और बलात्कार के आरोपी को दस साल कारावास की सजा सुनाई है तथा आरोपी पर तीन हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

न्यायधीश अशोक कुमार ने आरोपी अब्दुल्ला को भारतीय दंड सहिंता की धारा 363 (अपहरण) और 376 (बलात्कार) के तहत दोषी पाया। न्यायाधीश अभियोजन के मुताबिक आरोपी ने वर्ष 2007 में बाबरी के तहत गोगवान गांव में एक 15 वर्षीय लड़की का अपहरण कर उसका बलात्कार किया था। 2012 के निर्भया केस के बाद लोगों में महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म के प्रति काफी गुस्सा और जागरूकता पैदा हो गयी थी।

इसपर रोक लगाने के लिए कानून के जानकारों ने एक मीटिंग में कई प्रयासों को जाहिर किया। देश में सख्त कानून बनाने से लेकर दोषियों को मौत की सजा दिए जाने की मांग होने लगी। रेप मामलो की सुनवाई जल्द से जल्द हो इसके लिए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट का भी निर्माण किया गया जिससे महिलाओं पीड़ित महिलाओं को जल्द से जल्द न्याय मिले और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जा सके।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2FPzEiu

सीबीआई को गृह मंत्रालय की इजाजत पर सत्येंद्र जैन ने कहा : आरोप ‘हास्यास्पद, समझ से परे’

केंद्र द्वारा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ एक मामले में सीबीआई को मुकदमा चलाने की अनुमति दिए जाने के एक दिन बाद सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप ‘‘हास्यास्पद और समझ से परे’’ है। स्वास्थ्य, शहरी, विकास, पीडब्ल्यूडी समेत अन्य प्रभार संभालने वाले सत्येंद्र जैन ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार शहर में अनधिकृत कॉलोनियों को गिराना चाहती है।

राष्ट्रीय राजधानी में करीब 1700 अनधिकृत कॉलोनी है। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया था कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के कथित मामले में जैन पर मुकदमा चलाने के लिए सीबीआई को अनुमति प्रदान की है। सत्येंद्र जैन, उनकी पत्नी पूनम, उनके कथित सहयोगियों-अजित प्रसाद जैन, वैभव जैन, सुनील कुमार जैन और अंकुश जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘‘मोदी जी दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियां ढहाना चाहते हैं और गरीबों को बेघर करना चहते हैं। दिल्ली के शहरी विकास मंत्री होने के नाते अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने की मैंने शपथ ले रखी है।’’ सत्येंद्र जैन ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘निवासियों को सड़क और नालियों जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना मेरा कर्तव्य है।’’

शुगर का इलाज दिल्ली में नहीं तो सत्येंद्र जैन दें इस्तीफा : कपिल मिश्रा

उन्होंने कहा ‘‘मेरे खिलाफ 100 मामले में भी दर्ज होंगे तब भी मैं नहीं झुकने वाला और मैं इसी तरह काम करता रहूंगा।’’ सत्येंद्र जैन ने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने से उन्हें नहीं बल्कि उन कॉलोनी में रहने वाले लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र ने मेरे खिलाफ जो आरोप लगाए हैं मैं उससे हैरान हूं। वे कह रहे हैं कि इन कॉलोनियों को नियमित करने से जैन अमीर हो जाएगा। यह हास्यास्पद और समझ से परे है।’’



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2rg8dUF

सपनों से भी सुंदर है अक्षय कुमार का घर, देखकर चौंक जायेंगे आप

खूबसूरत घर का सपना हर एक इंसान का होता है चाहे वह अमीर हो या गरीब सब सोचते हैं कि उनका घर दुनिया में सबसे अच्छा होना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसा घर दिखाने वाले जा रहे हैं जिसको देख कर आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएंगी। कहा जाता है कि वैसे तो कि शाहरुख का घर किसी महल से कम नहीं है। अक्षय कुमार फ़िलहाल अपनी फिल्म  ‘2.0’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं।

सपनो के महल से काम नहीं है अक्षय कुमार का घर

बॉलीवुड के बॉस अक्षय कुमार मुंबई के अंधेरी में रहते हैं। अंधेरी वेस्ट के सबसे लोकप्रिय लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में अक्षय अपने परिवार के साथ आलिशान डुप्लेक्स में रहते हैं। अक्षय अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना, बेटे आरव और बेटी नितारा के साथ इस घर में रहते हैं। अक्षय कुमार के इस घर में वो तमाम सुविधाएँ हैं

लेकिन वहीं बॉलीवुड के अक्षय कुमार के घर की तस्वीरें देखिए इन तस्वीरों को देखकर तो ऐसा लगता है कि शाहरुख का घर तो अक्षय कुमार के घर के सामने कुछ भी नहीं है।

वहीं बात की जाए महानायक अमिताभ बच्चन की तो उनके भी कई खूबसूरत घर है जैसे प्रतीक्षा जलसा इन सबको मिलाकर उनके पास कुल पांच बंगाले हैं। अक्षय कुमार का घर जिस बिल्डिंग में है उसका नाम प्राइम बीच है। अक्षय का घर जुहू के समुद्र तटीय इलाके के पास है अक्षय इस मकान में अपनी पूरी फैमिली के साथ रहते हैं।

अक्षय के इस आलीशान घर में आराम और सुरक्षा की हर सुख सुविधा मोजूद है। अक्षय के डुप्लेक्स में ग्राउंड फ्लोर पर किचन, डाइनिंग, लिविंग और होम थिएटर है। अक्की का क्लोजेट भी नीचे ही है। उपरी हिस्से में बेडरूम, बाल्कनी, पैंट्री और ट्विंकल खन्ना का ऑफिस भी है।

इस घर में आपको स्विमिंग पूल, इंफिनिटी डेक,बार्बी क्यू कार्नर, फैंटेस सेण्टर, चिल्ड्रन एरिया,मल्टीपर्पसे कोर्ट, जॉगिंग पार्क की सुविधा उपलभ्द हैं। इस बिल्डिंग में हर लफट की कीमत 3.5 करोड़ से लेकर 10 करोड़ तक हैं। वही अक्षय ने एक साथ 4 फ्लैट लिया हैं जिसकी कीमत18 करोड़ रूपये हैं।

देखें अक्षय कुमार के घर की कुछ तस्वीरें

1#

2#

3#

4#

5#

 



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2FPMhtI

News


Melania Trump gives tour of White House Christmas decor



First lady Melania Trump gives 'Fox & Friends' co-host Ainsley Earhardt a behind-the-scenes look at the White House Christmas decorations and shares her holiday message to Americans.

https://ift.tt/2rejYLp