Saturday, September 29, 2018

सरकार नकलविहीन शिक्षा के लिए कटिबद्ध

मिर्जापुर : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्तापरक व नकल विहीन शिक्षा के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा किविगत 10 वर्षोंमें केवल 48 राजकीयमाध्यमिक विद्यालय बने थे जबकि एक वर्ष में 205 नए स्कूल खोले गए। इनमें दीनदयाल स्कूल भी शामिल है। कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह आजादी के बादसे अब तक का सर्वाधिक विकास है। डॉ शर्मा यहां विंध्याचल स्थित अष्टभुजा डाक बंगलेमें आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंनेकहा कि अब शिक्षा सत्र जुलाई की बजाय 1 अप्रैल से कर दियागया है।

शिक्षा में सुधार हेतु शासन स्तर पर शैक्षिक पंचांग तैयार किए गए हैं जिसमें विद्यालयों के कोर्स व नकल विहीन परीक्षाओं के प्रारंभ होने व समाप्त होनेतक का आंकड़ा तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि अब हाई स्कूल की परीक्षाएं 15 तथा इंटरमीडिएट कीपरीक्षाएं 16 कार्यदिवस में संपन्न होंगी। ब्लैक लिस्टेड विद्यालयों व नकल माफियाओं की खुफियानिगरानी कराई जा रही है। कहा कि अब अध्यापकों को ट्रांसफर के लिए इधर.उधर नहींदौड़ना पड़ेगा अपितु घर बैठे कंप्यूटर पर 10 प्रश्नों के जवाबदेकर वह अपना ट्रांसफर करा सकते हैं।

UP : फरवरी में ही आयोजित की जायेंगी बोर्ड परीक्षायें : दिनेश शर्मा

विद्यालयों द्वारा मनमाने शुल्क की वसूली परलगाम लगाने की बात करते हुए डॉक्टर शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता मेंशुल्क नियामक समिति गठित की गई है जो विभिन्न मदों में की जा रही वसूली की निगरानीके उपरांत कार्यवाही करेगी।वार्ता के दौरान नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा चुनारविधायक अनुराग सिंह पटेल मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह मझवां विधायक सुचिस्मितामौर्य के अलावा जिलाधिकारी अनुराग पटेल इत्यादि मौजूद रहे।

– अमरनाथ सेठ



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2zE5cTm

No comments:

Post a Comment