कांग्रेस ने लखनऊ में पुलिस कांस्टेबल द्वारा बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत 38 वर्षीय विवेक तिवारी की कथित तौर पर हत्या किए जाने की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि योगी सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध और मुठभेड़ आम बात हो गई है।
कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने कहा,”उत्तर प्रदेश की अजय सिंह बिष्ट (योगी) सरकार में महिलाओं के खिलाफ अपराध और मुठभेड़ आम बात हो गई है। विवेक तिवारी नामक व्यक्ति की पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं।”
उन्होंने कहा, “विवेक तिवारी के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है। हम भी चाहते हैं कि सीबीआई जांच हो। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।” लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में जांच के दौरान कल रात कथित तौर पर वाहन नहीं रोकने पर 38 वर्षीय एक व्यक्ति को गश्त कर रहे पुलिस कांस्टेबल ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि घटना मध्यरात्रि के बाद डेढ़ बजे के आसपास की है। मृतक की पहचान विवेक तिवारी के रूप में की गयी है। वह एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करता था।
लखनऊ शूटआउट : सीएम योगी बोले- यह इनकाउंटर नही, जरूरत पड़ी तो होगी CBI जांच
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2IoLjlX
No comments:
Post a Comment