Saturday, September 29, 2018

लिली टैन – महिला किसान जो अपनी क्रिएटिविटी से सोशल मीडिया पर हुई वायरल

आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा जो अपनी क्रिएटिविटी से आम चीजों को ख़ास बनाने की काबिलियत रखते है और उन्हें अपने टैलेंट का तोहफा भी जरूर मिलता है। आज हम आपको एक ऐसी ही महिला लिली टैन के बारे में बता रहे है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्ख़ियों में है।

लिली टैन

ये महिला चीन की निवासी है और इनका नाम है लिली टैन। ये महिला पेशे से किसान है पर इन दिनों अपनी क्रिएटिविटी को लेकर खूब वायरल है। दरअसल इस 28 साल की लिली ने सीमेंट की 40 बोरियों से अपने लिए ऐसा शानदार वेडिंग गाउन बनाया है जो लोगों को इंटरनेट पर खूब पसंद आ रहा है।

लिली टैन

लिली टैन ने बताया की हाल ही में उनके घर मरम्मत का काम हुआ था और इस दौरान उनके घर काफी सारी सीमेंट की बोरियां आयी थी। अब सीमेंट तो घर में लगा गया पर बोरियां देखकर उनके दिमाग में आईडिया आया।

लिली टैन

आपको बता दें की लिली टैन ने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है लेकिन परिवार का साथ देने के लिए वो खेती की देखभाल करती है। अपने फैशन डिजाइनिंग के टैलेंट के इस्तेमाल से उन्होंने सीमेंट की खाली बोरियों से बना दिया एक बेहद आकर्षक गाउन।

लिली टैन

आपको बता दें की लिली टैन असल में बारिश के मौसम में खेतों में काम करने के लिए एक ड्रेस बनाना चाहती थी जो बारिश के मौसम में उन्हें भीगने से बचा सके लेकिन फिर उन्‍होंने इसे वेडिंग गाउन का रूप दे दिया।।

लिली टैन

आपको बता दें की लिली टैन ने सिर्फ तीन घंटों में यह वेडिंग गाउन तैयार किया और जब इसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने इंटरनेट पर अपलोड की तो शायद उन्हें भी अंदाजा नहीं था की उन्हें इस ड्रेस का इतना जबरदस्त रिस्पांस मिलेगा।

लिली टैनड्रेस के साथ उन्होंने एक हैट भी बनाया है और सोशल मीडिया पर उनकी ड्रेस की तस्वीर और वीडियो इतनी जबरदस्त वायरल हुई है की लिली टैन की ड्रेस को 50 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

देखिये विडियो 

अचानक कान में हुए दर्द पर महिला ने कराया चेकअप, डॉक्टर के भी उड़े होश



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2xYUUel

No comments:

Post a Comment