Saturday, September 1, 2018

मेट्रो परिचालन अवरुद्ध होने या मेट्रो की रफ्तार सुस्त पड़ने का सिलसिला अब हो गया है आम

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो की लाइनों पर तकनीकी खामी या सिग्नलिंग संबंधी दिक्कतों के चलते मेट्रो परिचालन अवरुद्ध होने या मेट्रो की रफ्तार सुस्त पड़ने का सिलसिला अब आम बात हो गई है। इसमें देखने वाली बात यह है कि एक तरफ जहां दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) नई लाइनों और सेक्शनों की शुरुआत के साथ अपने नेटवर्क को लगातार बढ़ाता जा रहा है लेकिन वहीं दूसरी और मेट्रो की विभिन्न लाइनों पर परिचालन बाधित होना लगातार जारी है। गत मंगलवार सुबह ब्लू लाइन पर मेट्रो पूरे दिन लेट लतीफ रही और रुक-रुककर चली। सुबह से लेकर शाम तक मेट्रो अपनी निर्धारित गति नहीं पकड़ सकी जिससे अधिकांश स्टेशनों पर यात्रियों का भारी जमावड़ा लगा रहा।

इस बारे में डीएमआरसी ने बताया कि सोमवार रात को भारी बारिश के चलते इस लाइन पर रुटीन मरम्मत कार्य नहीं हो सका। जिसके चलते मंगलवार को दिन में सुभाष नगर और तिलक नगर मेट्रो स्टेशनों के बीच अस्थायी रूप से वास्तविक गति (टीएसआर) के कारण मेट्रो को धीमी गति पर चलाया गया। जो 30 किलोमीटर प्रतिघंटा के बजाए 15 किलोमीटर प्रतिघंटा रखी गई। इसकी वजह से एक के बाद दूसरी मेट्रो के आने में 15 मिनट का समय लगा। इससे स्टेशनों पर भारी भीड़ जमा होती चली गई और लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।

रक्षाबंधन की बात करें तो मेट्रो ने परिचालन बाधित होने के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए रविवार को खासकर बहनों को खूब रुलाया। इस दिन येलो लाइन पर 2.25 घंटे तक सेवाएं बाधित रहीं। इसके चलते ट्रेन में फंसे लोगों और बहनों ने जमकर डीएमआरसी को कोसा। इससे पहले गुरुवार को भी सुबह के समय रेड और ब्लू लाइनों पर तकनीकी खामी आयी। इससे जहां एक तरफ द्वारका लाइन पर प्रगति मैदान के पास सुबह सात बजकर 28 मिनट पर तकनीकी खामी के चलते एक ट्रेन के दरवाजे खराब हो गए वहीं दूसरी तरफ रेड लाइन सीलमपुर स्टेशन पर एक ट्रेन खराब हो गई।

अगले महीने से मेट्रो की एक्वा लाइन पर शुरू हो जाएगा सफर, सफल रहा ट्रायल

सुबह करीब आठ बजकर 30 मिनट पर सीलमपुर स्टेशन पर एक ट्रेन में खराबी के कारण वह गति नहीं पकड़ सकी जिसके चलते पूरी लाइन पर मेट्रो परिचालन में देरी के चलते लोगों की भीड़ लग गई। वहीं द्वारका लाइन पर सुबह के समय मेट्रो की खराबी का असर राजीव चौक जैसे बड़े इंटरचेंज स्टेशनों पर पड़ा। इसके चलते द्वारका की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें रुक गईं। देरी के चलते अगले स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लग गई। राजधानी की जीवनरेखा कही जाने वाली मेट्रो का परिचालन आये दिन अवरुद्ध होना सभी के लिए परेशानी का सबब है। लेकिन इन समस्याओं को लेकर जब डीएमआरसी से संपर्क किया गया तो उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2PXQUmP

No comments:

Post a Comment