Sunday, July 1, 2018

मनुष्य अपनी भावनाओं से निपटने में सक्षम नहीं : दलाई लामा

नई दिल्ली : हमारी दुनिया में समस्याएं इसलिए हैं क्योंकि मनुष्य अपनी भावनाओं से निपटने में सक्षम नहीं हैं। यह कहना है धर्मगुरु दलाई लामा का। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात के दौरान चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए आधुनिक ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी शिक्षा के माध्यम से बच्चों में अपनी भावनाओं से निपटने की क्षमता आनी चाहिए। दलाई लामा ने कहा कि भारत दुनिया का एकमात्र देश है जो आधुनिक ज्ञान, प्रौद्योगिकी के साथ प्राचीन ज्ञान को महत्व देता है।

हमें आशा है कि दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे हैप्पीनेस कार्यक्रम के माध्यम से हमारे दृष्टिकोण को लोगों के जीवन में उतारने में मदद मिलेगी। वहीं इस मौके पर उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें खुशी है कि दलाई लामा ने हमारे निमंत्रण को स्वीकार किया।

उनके द्वारा लांच किए जा रहे दिल्ली सरकार के हैप्पीनेस कार्यक्रम के बारे में उनसे चर्चा की गई। उन्हें बताया गया कि किस प्रकार से हमने इसे तैयार किया है। इससे समाज पर कैसा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण हमारी शिक्षा प्रणाली के केंद्र में है और हमारी पहल को जानकर वह खुश हुए हैं।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

The post मनुष्य अपनी भावनाओं से निपटने में सक्षम नहीं : दलाई लामा appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2lJLKwD

No comments:

Post a Comment