देहरादून : कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भारी वाहनों का डायवर्जन 31 जुलाई से लागू होगा। हल्के वाहनों के एक अगस्त से रास्ता वन-वे कर दिया जाएगा जबकि चार अगस्त से हाईवे पर कोई वाहन नहीं चल पाएगा। चार अगस्त के बाद एनएच-58 पर तेल-गैस की आपूर्ति भी रोक दी जाएगी। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी ने बताया कि डायवर्जन प्लान 31 जुलाई से 10 अगस्त की शाम 6 बजे तक लागू रहेगा। चार अगस्त से हाईवे को सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा।
कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस सतर्क
सिर्फ कावंड़ पास स्टीकर वाले वाहन ही एनएच-58 पर चल पाएंगे। इसमें भी केवल उन्हीं हल्के वाहनों को स्टीकर पास जारी किए जाएंगे जो दूध, ब्रेड, सब्जी के होंगे। चार अगस्त से ऑटो, टेम्पो और जीप भी एनएच-58 पर नहीं चल सकेंगी। श्रावण मास शुरू होते ही शनिवार से कांवड़ियों ने हरिद्वार में गंगाजल उठाना शुरू कर दिया। वे शनिवार को ही हरिद्वार से अपने-अपने गंतव्यों के लिए रवाना होने शुरू हो गए।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2v44cFo
No comments:
Post a Comment