लखनऊ : उद्योग चेंबर एसोचैम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्योग जगत को दिये भरोसे की प्रशंसा की है। उसका कहना है कि इससे ना सिर्फ चिन्ताएं दूर होंगी बल्कि देश के समावेशी एवं सतत विकास में मदद मिलेगी। एसोचैम अध्यक्ष संदीप जजोडिया ने कहा कि निगमित क्षेत्र को प्रधानमंत्री की ओर से पुन: आश्वस्त किये जाने से उद्योग जगत की चिन्ताएं खत्म होंगी और उनका विश्वास बढे़गा । यह समावेशी एवं सतत विकास का लक्ष्य हासिल करने में सहायक होगा ।
जजोडिया ने एक बयान में कहा कि इससे विविध क्षेत्रों में निवेश का रास्ता तैयार होगा। नौकरियों का सृजन होगा, तीव्र गति से औद्योगीकरण को प्रोत्साहित किया जा सकेगा और उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचा विकास भी होगा। प्रधानमंत्री ने एक दिन पहले ही उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से एक कार्यक्रम में मुलाकात कर उद्योगपतियों को आश्वास्त किया था और कहा था कि उन्हें राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना है।
एसोचैम प्रमुख ने सुझाव दिया कि इन्वेस्टर्स समिट में राज्य को जो निवेश प्रस्ताव मिले, उनकी प्रगति की समीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार अंतर मंत्रालयीय समिति का गठन करे। उन्होंने कहा कि निवेश परियोजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए एक टास्कफोर्स का भी गठन किया जा सकता है।
उद्योगपतियों को अपमानित करना गलत : PM मोदी
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2KdhILq
No comments:
Post a Comment