Sunday, July 1, 2018

तीसरी कटऑफ के पहले दिन छात्रों ने नहीं दिखाई दाखिले में रुचि

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में पहले दो कटआफ के बाद तीसरी कटऑफ के पहले दिन छात्रों दाखिले लेने में उतनी रुचि नहीं दिखाई जितनी की इससे पहले दिखाई थी। हालांकि शनिवार का दिन होने की वजह से भी छात्र दाखिले के लिए कॉलेजों में नहीं पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीसरी कटऑफ के बाद जहां छात्रों ने दाखिला लिया वहीं दाखिला निरस्त कराने वाले छात्र भी बड़ी संख्या में दिखाई दिए। अनुमान है कि अब सोमवार से छात्र साउथ के कॉलेजों की ओर रुख करेंगे। क्योंकि नॉर्थ कैंपस के ज्यादातार कॉलेजों में लोकप्रिय विषयों में एडमिशन बंद हो गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में शनिवार को तीसरी लिस्ट के अनुसार दाखिले शुरू हुए।

डीयू नॉर्थ कैम्पस स्थित रामजस कॉलेज में पहले दिन कुल 80 दाखिले हुए,जबकि दाखिला निरस्त कराने वाले छात्रों की संख्या 68 रही। दूसरी तरफ एआरएसडी कॉलेज में 150 दाखिले हुए और 62 छात्रों ने अपना दाखिला निरस्त कराया। बात राजधानी कॉलेज की करें तो यहां का नजारा अन्य कॉलेजों से बिल्कुल बदला हुआ दिखाई दिया। शनिवार को कॉलेज में 173 छात्रों ने अपना दाखिला कराया और यहां पहले दिन एक भी छात्र ने अपना दाखिला निरस्त नहीं कराया। हालांकि दूसरी लिस्ट में कॉलेज में 27 दाखिले निरस्त हुए थे। दूसरी लिस्ट में डीयू से सम्बद्ध कॉलेजों में बंपर दाखिले हुए हैं 32 हजार छात्रों ने दूसरी लिस्ट से दाखिला लिया है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

The post तीसरी कटऑफ के पहले दिन छात्रों ने नहीं दिखाई दाखिले में रुचि appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2tUgIFY

No comments:

Post a Comment