Monday, July 30, 2018

…जब BJP विधायक ने की पूजा तो ग्रामीणों ने गंगाजल से धुलवाया मंदिर!

उत्तर प्रदेश : जहां एक ओर सुप्रीम कोर्ट देश के कई मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है।  उत्तर प्रदेश के राठ से बहुत ही शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। हमीरपुर की महिला भाजपा विधायक मनीषा अनुरागी के मंदिर में जाने व पूजा करने से स्थानीय लोगों नाराज हो गए। लोगों ने नारजगी से गंगाजल डलवाकर पूरे मदिर को धुलवाकर और इतना ही नहीं मूर्तियों को भी इलाहबाद के संगम में ले जाकर स्नान करवाया और मूर्तियों को दुबारा स्थापित किया गया। दरअसल, विकासखंड राठ के मुस्करा खुर्द गांव में धूम्र ऋषि का आश्रम है। यहां, उनकी प्रतिमा लगी हुई है। मान्यता के मुताबिक यहां महिलाओं का प्रवेश वर्जित है।

महिलाएं यहां बाहर से ही दर्शन करती हैं।  12 जुलाई को मनीषा अनुरागी एक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं।  इस दौरान उन्होंने आश्रम में पहुंचकर धूम्र ऋषि के मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।  जब ग्रामीणों ने महिला विधायक को मंदिर प्रांगण में देखा तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पूरे आश्रम व मंदिर को गंगाजल से धुलवाकर पवित्र किया गया।  कहा जा रहा है कि विधायक मनीषा अनुरागी के मंदिर में प्रवेश करने से सदियों से चली आ रही पुरानी परंपरा टूट गई, जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत ग्रामीणों ने आश्रम को गंगाजल से धोकर पवित्र किया।

साथ ही मंदिर में विराजमान धूम्र ऋषि के स्वरूप को फूलों की पालकी में इलाहाबाद ले जाकर संगम स्नान कराया।  गांव के प्रधान ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि मंदिर में महिलाओं के प्रवेश करने से धूम्र ऋषि कोधित हो जाते हैं।  विधायक के मंदिर में जाने से लोग डरे हुए थे इसलिए मंदिर का शुद्धिकरण किया गया।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2AjC3Pu

No comments:

Post a Comment