Tuesday, July 31, 2018

गुरुग्राम में नशे में धुत इंस्पेक्टर का बीच सड़क पर डांस, हुआ निलंबित

गुरुग्राम में कानून के रखवाले ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर का नाम तरुण दहिया है। गुरूग्राम के शीतला माता रोड स्थित ब्रजवाशी रेस्टोरेंट के सामने नशे में धुत्त तरूण ने अपनी फॉच्यूर्नर गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी कर दी और तेज आवाज में म्यूजिक बजा अपने दोस्त के साथ डांस करने लगे। कुछ स्थानीय ढाबे वालों और ड्राइवरों ने उसे समझाने की कोशिश करते हुए गाड़ी साइड करने को कहा था।

इस पर उसने खुद के इंस्पेक्टर होने की धमकी देते हुए कहा, ‘मैं इंस्पेक्टर हूं और सड़क पर डांस कर सकता हूं।’ बीच सड़क पर गाड़ी लगा देने की वजह से वहां ट्रैफिक जाम लगा गया। सूचना मिलने पर ड्यूटी पर तैनात पीसीआर के जवान जब वहां पहुंचे तो सिविल ड्रेस में डांस कर रहे दहिया ने पुलिसकर्मियों को ही नौकरी से निकालने की धमकी दे डाली। इसके बाद रात दो बजे एसीपी खुद मौके पर पहुंचे और उसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया।

लेकिन दहिया ने यहां भी दबंगई दिखानी शुरू कर दी। जब कुछ देर बाद उसका नशा उतरा तो वह माफी मांगने लगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तत्काल कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया। उसके उपर विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई है। आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर वाले की पहचान बाद में नूह जिले में तौरू क्राइम यूनिट के इंचार्ज के तौर पर हुई। सूत्रों ने बताया कि दहिया का परिवार गुरुग्राम के सिविल लाइंस इलाके में रहता है और फॉर्च्यूनर कार उसकी ही थी।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2vpXwR8

No comments:

Post a Comment