Tuesday, July 31, 2018

दिल्ली पुलिस ने ‘किकी’ डांस चुनौती में भाग लेने को लेकर लोगों को चेताया 

दिल्ली पुलिस ने वायरल हो रही ‘किकी’ डांस चुनौती में हिस्सा लेने को लेकर आज लोगों को आगाह किया है। यह डांस चैलेंज कनाडाई रैपर ड्रेक के एक प्रसिद्ध गीत से प्रेरित है। इस चुनौती के तहत लोग धीमी गति से चल रही किसी कार से कूदते हैं और ड्रेक के गाने ‘इन माय फीलिंग्स’ पर चलती कार के साथ-साथ थिरकने लगते हैं।

 दिल्ली पुलिस ने खुले दरवाजे वाली एक एंबुलेंस के साथ-साथ सड़क पर डांस करते हुए एक व्यक्ति की तस्वीर पोस्ट की और ट्वीट किया, “सड़क पर डांस करने से आपके लिए नए दरवाजे खुल सकते हैं।” ट्वीट में कहा गया, “फ्लोर पर नाचें, सड़कों पर नहीं। किकी चैलेंज मनोरंजन के लायक नहीं है। दिल्ली की सड़कों को सभी के लिए सुरक्षित रखें।”

बता दें कि इससे पहले मुंबई पुलिस ने भी 26 जुलाई को लोगों को इस चुनौती में हिस्सा लेने को लेकर और अपनी एवं दूसरों की जिंदगी खतरे में डालने को लेकर चेताया था। यहां तक कि बेंगलुरु पुलिस भी इसके खिलाफ लोगों को आगाह कर चुकी है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2v3NiXz

No comments:

Post a Comment