दिल्ली पुलिस ने वायरल हो रही ‘किकी’ डांस चुनौती में हिस्सा लेने को लेकर आज लोगों को आगाह किया है। यह डांस चैलेंज कनाडाई रैपर ड्रेक के एक प्रसिद्ध गीत से प्रेरित है। इस चुनौती के तहत लोग धीमी गति से चल रही किसी कार से कूदते हैं और ड्रेक के गाने ‘इन माय फीलिंग्स’ पर चलती कार के साथ-साथ थिरकने लगते हैं।
दिल्ली पुलिस ने खुले दरवाजे वाली एक एंबुलेंस के साथ-साथ सड़क पर डांस करते हुए एक व्यक्ति की तस्वीर पोस्ट की और ट्वीट किया, “सड़क पर डांस करने से आपके लिए नए दरवाजे खुल सकते हैं।” ट्वीट में कहा गया, “फ्लोर पर नाचें, सड़कों पर नहीं। किकी चैलेंज मनोरंजन के लायक नहीं है। दिल्ली की सड़कों को सभी के लिए सुरक्षित रखें।”
Dance on the floors, not on the roads!
#KikiChallenge is not worth the fun.#InMyFeelings Keep #Delhi roads safe for all. pic.twitter.com/8BZcl5H78S— Delhi Police (@DelhiPolice) July 31, 2018
बता दें कि इससे पहले मुंबई पुलिस ने भी 26 जुलाई को लोगों को इस चुनौती में हिस्सा लेने को लेकर और अपनी एवं दूसरों की जिंदगी खतरे में डालने को लेकर चेताया था। यहां तक कि बेंगलुरु पुलिस भी इसके खिलाफ लोगों को आगाह कर चुकी है।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2v3NiXz
No comments:
Post a Comment