बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहाँ एक तेजरफ्तार स्कॉर्पियो गंगा नदी में जा गिरी। यह घटना सुबह 5 बजे की है। आलमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु इलाके की है जहां महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 38 का रेलिंग तोड़कर ये गाड़ी बीच गंगा में जा गिरी। सेतु से गुजर रहे लोगों ने गाड़ी गिरने की सूचना पुलिस को दी। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो हाजीपुर से पटना की ओर आ रही थी। इसी दौरान महात्मा गांधी सेतु के पास कट पॉइंट के समीप स्कॉर्पियो लोहे का रेलिंग तोड़कर बीच गंगा में जा गिरी।
सेतु पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा घटना की जानकारी आलमगंज पुलिस को दी गई। मामले से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराए जाने के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान गंगा में स्कॉर्पियो की तलाश में जुट गए हैं। स्कॉर्पियो पर कितने लोग सवार थे यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना के लगभग 2 घंटे बीतने को है ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि स्कॉर्पियो सवार लोगों के बचने की संभावना लगभग नामुमकिन है। फिलहाल एसडीआरएफ के जवान गंगा में डूबे गाड़ी और स्कार्पियो सवार लोगों के तलाश में जुटे हैं।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2v3N16Z
No comments:
Post a Comment