Tuesday, July 31, 2018

तेज गेंदबाजों का रोटेशन हो : ब्रॉड

बर्मिंघम : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि भारत के खिलाफ एक अगस्त से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हें और जेम्स एंडरसन को रोटेट किया जायेगा ताकि उनके कार्यभार में संतुलन बनाया जा सके। ब्राड ने कहा कि यह टास, पिचों और कार्यभार पर निर्भर करेगा। यदि 250 ओवरों के दो टेस्ट हो गए तो यह सोचना मुश्किल है कि सभी तेज गेंदबाज छह सप्ताह में पांचों टेस्ट खेलेंगे।

उन्होंने कहा कि जब पिच सपाट हो और स्पिनर काफी काम कर रहे हो तो आपको इतनी गेंदबाजी नहीं करनी पड़ती लेकिन जब गेंद रिवर्स स्विंग ले रही हो और पिच हरी भरी हो तो कई बार आपका काम कई गुना बढ जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि टीम प्रबंधन पहले ही सूचित कर चुका है कि तेज गेंदबाजों का रोटेशन किया जायेगा। ब्राड ने कहा कि पहले ही इस पर चर्चा हो चुकी है कि किसी टेस्ट मैच से बाहर रहना पड़े तो दुखी होने की जरूरत नहीं है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में Dinesh Karthik या Rishabh Pant किसको मिलेगी टीम में जगह

यह कोई निजी हमला या बाहर करना नहीं है बल्कि प्रबंधन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि सभी को बराबर मौका मिले। उन्होंने कहा कि वह कभी खराब फार्म की वजह से बाहर नहीं होना चाहते। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे मुकाम पर नहीं पहुंचना चाहता जब मुझसे कहा जाये कि वापिस लौटकर काउंटी क्रिकेट खेलो। आपके बाहर होने पर नये गेंदबाज आते हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2NYStPw

No comments:

Post a Comment