सोमवार को लखनऊ में राजभवन के पास लुटेरे कैश वैन से की गई लाखों रुपए और एक शख्स को सरेआम गोली मारकर फरार हो गए। फायरिंग में कस्टोडियन और ड्राइवर भी घायल हो गये। लखनऊ के सबसे पॉश इलाके राजभवन और विधानसभा के पास हुई सरेआम हत्या और लूट ने योगी सरकार को हिला कर रख दिया है। लूटी गई रकम 20 लाख रुपये बताई जाती रही पर बाद में एसएसपी ने दावा किया कि लूटे गये बैग में 6 लाख 44 हजार रुपये थे। हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना से पूरा पुलिस महकमा हिल गया। आनन-फानन डीजीपी ओपी सिंह, एडीजी कानून व्यवस्था आनन्द कुमार, आईजी सुजीत पाण्डेय समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। तब तक घायलों को अस्पताल भेज दिया गया था।
डीजीपी ने इस घटना की पड़ताल में एसटीएफ को भी लगा दिया है। मौके पर पहुंची भीड़ और पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां गार्ड की मौत हो गई। घटना इतने वीवीआईपी एरिया में हुई जहां एक तरफ राजभवन और लगभग 500 मीटर की दूरी पर मुख्यमंत्री का आवास मौजूद था। मौके पर पहुंची पुलिस CCTV फुटेज की मदद से आरोपी को तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ के सबसे वीवीआईपी रोड राजभवन के पास एक्सिस बैंक के सामने सर्विस लेन में एसआईपीएल कम्पनी की कैश वैन खड़ी थी।
कैश वैन के अन्दर सुरक्षा गार्ड इन्द्र मोहन कैश का बैग हाथ में लेकर बैठे थे। तभी मोटर साइकिल सवार एक बदमाश आया और उसने कैश वैन के दरवाज़े के शीशे पर दस्तक दी और गेट खोलने को कहा तो इन्द्र मोहन ने शीशा खोला। तभी बदमाश ने इन्द्र मोहन को गोली मार दी और उनके हाथ से कैश बैग छीन लिया। गोली की आवाज सुनकर पास में खड़ा कस्टोडियन उमेश वहां पहुंचा तो बदमाश ने उसके भी पैर पर गोली मार दी और कैश का बैग लूटकर फरार हो गया।
वही इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को राजधानी में हुई लूट की घटना पर प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, राजभवन व मुख्यमंत्री की नाक के नीचे कैश वैन की करोड़ों की डकैती व गोलीबारी ने राजधानी व पूरे प्रदेश को दहशत में डाल दिया है। एक दिन पहले जहाँ ‘विशिष्ट’ लोगों के लिए सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा थी, वहाँ आज कुछ भी सुरक्षित नहीं। देखते हैं ‘एनकाउंटरवाली सरकार’ अब क्या सफ़ाई देती है।
राजभवन व मुख्यमंत्री की नाक के नीचे कैश वैन की करोड़ों की डकैती व गोलीबारी ने राजधानी व पूरे प्रदेश को दहशत में डाल दिया है. एक दिन पहले जहाँ ‘विशिष्ट’ लोगों के लिए सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा थी, वहाँ आज कुछ भी सुरक्षित नहीं. देखते हैं ‘एनकाउंटरवाली सरकार’ अब क्या सफ़ाई देती है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 30, 2018
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2vqkkk2
No comments:
Post a Comment