हल्द्वानी : हल्द्वानी से टनकपुर जा रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस चोरगलिया के समीप शेर नाले में बह गई। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना पुलिस को दी। चोरगलिया पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर बस से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस बीच चालक-परिचालक मौके से फरार हो गये। काठगोदाम जेएनएनयूआरएम डिपो की बस सोमवार की सुबह यात्रियों को लेकर वाया चोरगलिया टनकपुर के लिए निकली।
बताया गया कि बारिश के कारण शेर नाला उफान पर था। इसी बीच चालक आनंद बल्लभ ने पानी के बीच ही बस को पार करने का प्रयास किया तो बस अनियंत्रित होकर नाले में पहुंच गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि बस नाले में उतरने के बाद बहने लगी। बस में 28 यात्री सवार थे। हादसा होते ही यात्रियों की चीखपुकार मच गई। बस पानी में बहती देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये। हादसे की सूचना तत्काल चोरगलिया पुलिस को दी गई।
चोरगलिया पुलिस के गोताखोरों ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इस बीच स्थानीय निवासी प्रकाश बिष्ट, मोती सिंह बिष्ट, बल्ली पचवाड़ी, तारा आर्या, गंगा बिष्ट आदि ने भी यात्रियों को सुरक्षित निकालने में खासा सहयोग किया। बताया गया कि चालक आनंद बल्लभ व परिचालक बसंत लाल हादसे के बाद मौके से नदारद हो गये। बस के नाले में बहने के बाद यात्रियों को बचाने में चोरगलिया थानाध्यक्ष शांति प्रसाद गंगवार व उनकी टीम ने तेजी दिखाई। पुलिस के गोताखोरों ने 28 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इधर एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने आमजन से अपील की है कि बारिश के दौरान नाला उफान के दौरान वाहनों की आवाजाही न की जाए।
– संजय तलवाड़
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2vlijp3
No comments:
Post a Comment