अल्मोड़ा : श्रावण मास के तीसरे सोमवार को सुबह से ही जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। भक्तों ने भगवान भोले का जलाभिषेक किया। सोमवार को दूरदराज से आए लोगों ने जागनाथ, महामृत्युंजय, पुस्टि देवी, कुबेर, हनुमान आदि मंदिरो में जलाभिषेक करते हुए मंदिर परिसर में पार्थिव पूजन किया और मेले का आनंद लिया। महिलाएं, बच्चे और बड़े-बुजुर्ग मेला परिसर में लगी दुकानों, फड़ों आदि से खरीदारी करने में व्यस्त रहे।
सोमवार को आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में मेले का लुत्फ उठाने पहुंचे। लोगों का आना-जाना देर शाम तक जारी रहा। इधर सुबह से तेज बारिश के बाद भी भक्तों की भीड़ लगी रही। भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। दो किमी तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। गौरतलब है कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा से 35 किलोमीटर दूर स्थित जागेश्वर धाम के प्राचीन मंदिर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इस क्षेत्र को सदियों से आध्यात्मिक जीवंतता प्रदान कर रहे हैं।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LNwkpO
No comments:
Post a Comment