Tuesday, July 31, 2018

सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत, 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल

कुरुक्षेत्र : राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में एक पांच साल की बच्ची भी है। जबकि हादसे में घायल गंभीर रूप से तीनों बच्चों को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। परिवार चंडीगढ़ से दिल्ली की ओर जा कार में सवार होकर जा रहा था, जिसकी टक्कर आगे चल रहे ट्रक ट्राले से हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर प्रभारी निर्मल सिंह, यातायात प्रभारी देवेंद्र कुमार व पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से एलएनजेपी अस्पताल में भिजवाया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गांव सुखरपुर निवासी सतीश शर्मा सोमवार को चंडीगढ़ से कार में रेवाड़ी के लिए निकला था। कार में उनके साथ पत्नी सुनीता, माता पे्रमलता, लडक़ी अन्या व पुत्र कार्तिक के अलावा बड़े भाई मुकेश शर्मा के दो बेटे अक्षित व आयुष भी सवार थे। सतीश शर्मा परिवार सहित मुकेश शर्मा की पत्नी जो पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन है, उसका हालचाल जानने के बाद सोमवार की सुबह वहां से रेवाड़ी के लिए चले थे। गाड़ी सतीश शर्मा कार चला रहा था। जब वे जी.टी. रोड़ पर गांव खानपुर कोलियां के समीप पहुंचे तो उनकी गाड़ी सामने जा रहे एक ट्राले में जा घुसी।

सड़क दुर्घटना रोकने के लिए वाहनों का सुरक्षित डिजाइन तैयार करें कंपनियां: गडकरी

ट्राले में घुसने के बाद कार में सवार सुनीता व बच्ची अन्या की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सतीश शर्मा व पे्रम लता की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना में घायल कार्तिक, आयुष व अक्षित का अस्पताल में उपचार चल रहा है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि तेज गति से जा रही कार दुर्घटना का कारण बनी। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भेज दिया है। वहीं इस हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है। थाना सदर प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अज्ञात ट्राला चालक का सुराग लगाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

(रामपाल शर्मा)



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2v3NdDf

No comments:

Post a Comment