राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘जातिवादी’ करार दिया और कहा कि वह सपा-बसपा की बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समर्थन करना पसंद करेंगे।
सपा से निकाले जा चुके अमर ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब मोदी ने एक दिन पहले ही बयान दिया कि अमर सिंह ऐसे लोगों को जानते हैं जो पर्दे के पीछे उद्योगपतियों से मिलते हैं। रविवार को लखनऊ में परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने यह दावा करने के लिए विपक्ष पर हमला बोला था कि उन्हें उद्योगपतियों के साथ तस्वीरें खिंचवाना पसंद है।
मोदी के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में नजर आए अमर सिंह, BJP में शामिल होने की अटकलें तेज
बता दें कि अमर सिंह उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यक्रम में मौजूद थे। उन्होंने कहा, “मैं समझदारी और संवेदनशीलता में यकीन रखता हूं, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नहीं है। वह हाशिये पर है। सपा-बसपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।”
अमर सिंह ने कहा कि दोनों पार्टियां “जातिवादी राजनीति” की संकेतक हैं और उनका मानना है कि धर्मनिरपेक्षता का अर्थ सिर्फ एक समुदाय का तुष्टीकरण है। उन्होंने कहा, “यह तो आपको तय करना है कि मोदी-योगी का समर्थन करना है या ‘बबुआ-बुआ’ का।”
अमर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए ‘बबुआ’ शब्द का इस्तेमाल किया। अखिलेश बसपा सुप्रीमो मायावती को अक्सर ‘बुआ’ कहकर बुलाते हैं। बता दें कि सपा से राज्यसभा सदस्य रह चुके अमर सिंह को पिछले साल पार्टी ने निकाल दिया था।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2vjj81G
No comments:
Post a Comment