दुबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली एक अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ यहां शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पछाड़कर नंबर एक पर काबिज हो सकते हैं। गेंद से छेड़खानी मामले में 12 महीने का प्रतिबंध झेल रहे स्मिथ से कोहली 26 अंक पीछे हैं। विराट कोहली के इस समय टेस्ट रैंकिंग में 903 अंक हैं और स्मिथ के 929 अंक हैं। विराट कोहली अगर इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो वह स्मिथ के करीब पहुंच सकते हैं या फिर उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं।
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया धाकड़ रिकॉर्ड, डिविलियर्स को छोड़ा पीछे
बल्लेबाजों में इंग्लैंड और भारत दोनों के पांच-पांच बल्लेबाज शीर्ष 50 में हैं। भारत के चेतेश्वर पुजारा छठे, लोकेश राहुल 18वें, अजिंक्य रहाणे 19वें, मुरली विजय 23वें और शिखर धवन 24वें स्थान पर हैं । वहीं इंग्लैंड के जो रूट तीसरे, एलेस्टेयर कुक 13वें, जानी बेयरस्टा 16वें , बेन स्टोक्स 28वें और मोईन अली 43वें स्थान पर हैं।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LFBeWH
No comments:
Post a Comment