पुन्हाना : पुन्हाना शहर में अलसवेरे एक व्यापारी के घर आयकर विभाग के अधिकारियों के छापे से शहरवासियों के होश उड़ गए। आयकर विभाग के छापे से शहर में तरह-तरह की चर्चाऐं शुरू हो गई। यहां तक की अफवाहों के कारण कुछ देर के लिए बाजार बंद भी हो गया। आयकर विभाग की टीम के लगभग दो दर्जन सदस्य पूरे दिन व्यापारी के घर कार्यवाही में व्यस्त रहे। बताया जा रहा है कि छापेमारी एस आर एस और पियूष ग्रुप के द्वारा की गई हजारों करोड़ो रूपये के लेन-देन को लेकर की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह लगभग साढे आठ बजे आयकर विभाग के अधिकारियों की लगभग चार गाडिय़ां पुराने सरकारी अस्पताल पर आकर रूकी।
जिन्होंने प्रमोद पुत्र धर्मबीर के घर का पता पूछा। जिसके बाद टीम के सदस्य तेज कदमों से प्रमोद गोकुलपुरिया के घर पहुंच गए। जहां उनके पिता, भाई व अन्य सदस्य मिले। टीम ने घर के सारे दरवाजे बंद कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी। इस दौरान किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं थी। घर का कोई सदस्य न तो बाहर आया और न ही बाहरी व्यक्ति कोई अंदर गया। आयकर विभाग की कार्यवाही देर शाम लगभग छ: बजे तक लगातार चलती रही। इस दौरान किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई।
आयकर विभाग ने सड़क निर्माण कंपनी के परिसरों में मारा छापा , 163 करोड़ नकदी समेत 101 KG सोना किया जब्त
एस आर एस व पियूष ग्रुप से जुड़ा हो सकता है मामला : आयकर विभाग की छापेमारी फरीदाबाद के एस आर एस पियूष ग्रुप से जुड़ी हो सकती है। एस आर एस पियूष ग्रुप द्वारा हरियाणा राजस्थान व दिल्ली के हजारों लोगों से ब्याज पर हजारों करोड़ रुपया हड़प लिया गया। इन दोनों ग्रुपों द्वारा अलग-अलग जगहों पर सैकड़ों ब्रोकर बनाए हुए थे। जो कमीशन पर लोगों से मोटा पैसा उगाकर इन दोनों ग्रुपों को देते थे। फिलहाल एस आर एस व पियूष ग्रुप के डायरेक्टर जेल में हैं और उनके लैपटाप और पेन ड्राईव से मिली जानकारी के अनुसार उन सभी ब्रोकरों पर आयकर विभाग द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रमोद सिंगला के तार भी एस आर एस व पियूष ग्रुप से जुड़े हो सकते हैं।
– गुरुदत्त भारद्वाज
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2KeaHdg
No comments:
Post a Comment