नई दिल्ली : असम में नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) में 40 लाख लोगों के नाम शामिल न किए जाने के मुद्दे पर मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में गर्मागर्म बहस हुई। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बीजेपी सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि कंग्रेस की सरकार में असम समझौता लागू करने की हिम्मत नहीं थी और हम इसे लागू करने जा रहे हैं।
इस दौरान अमित शाह सदन में छाती ठोंकते नजर आए। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीते दिनों लोकसभा बोलते हुए दावा किया था कि इस मामले में सरकार की कोई भूमिका नहीं है।
अमित शाह ने आज अपने बयान में 1985 के असम एकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी इसे लेकर आए थे, लेकिन कांग्रेस के पास इसे लागू करने की हिम्मत नहीं थी। शाह ने विपक्षी सांसदों पर हमला निशाना साधते हुए कहा कि 40 लाख घुसपैठियों को बचाना चाह रहा है। इस बयान के बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ और कार्यवाही पूरे दिन के लिए ठप हो गई।
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2OwLr5y
No comments:
Post a Comment