Sunday, July 1, 2018

महासम्मेलन में आप करेगी शक्ति प्रदर्शन

नई दिल्ली : दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी महासम्मेलन लोकसभा चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन साबित हो सकता है। इस महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए पार्टी की तरफ से सभी विधायकों व पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्हें कहा गया है कि रविवार शाम तीन बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले प्रदेश महासम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेकर पहुंचे।

सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बैठक हुई। बैठक के दौरान तैयारियों पर चर्चा हुई। वहीं महासम्मेलन के बारे में दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि देश के दूसरे राज्यों में जब कोई व्यक्ति वोट डालता है तो उसके वोट की कीमत पूरी होती है। उसके वोट द्वारा चुनी हुई सरकार को अपने राज्य के विकास के सम्बन्ध में सारे अधिकार प्राप्त होते हैं। लेकिन जब एक दिल्ली का व्यक्ति वोट करता है तो उसके वोट की कीमत आधी हो जाती है।

सीएम ने साधा केंद्र पर निशाना… सीएम केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के फैसले का हवाला देते हुए केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली सरकार राशन की डोर स्टेप डिलीवरी को शुरू करने की दिशा में काम कर रही थी लेकिन एलजी ने इसे रोक दिया। लेकिन अब इसे केंद्र सरकार शुरू कर रहा है।

अरविंद केजरीवाल करेंगे 4 बजे संबोधित
महासम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करीब शाम चार बजे लोगों को संबोधित कर सकते हैं। इस दौरान वह बताएंगे कि पूर्ण राज्य का दर्जा देने के बाद दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों में किस प्रकार से तेजी आएगी। साथ ही अबतक किस प्रकार से उन्हें काम करने से रोका गया।

वहीं भाजपा दिल्‍ली को पूर्ण बिजली और पूर्ण पानी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी। इंदिरा गांधी स्टेडियम के बाहर भाजपा विरोध प्रदर्शन करते हुए दिल्‍लीवालों की मांग को रखेगी। भाजपा नेता कार्यकर्ताओं के साथ शहीदी पार्क में जमा होंगे और प्रदर्शन करते हुए वहां पहुंचेंगे। ये बातें राजेश भाटिया ने बताया है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

The post महासम्मेलन में आप करेगी शक्ति प्रदर्शन appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2lHKnP0

No comments:

Post a Comment