नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एक फर्जी जॉब रैकेट का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवाओं को रेलवे और बैंक में नौकरी के नाम पर बेहद प्रोफेशनल तरीके से ठगते थे। जॉब के नाम पर रुपए ऐंठने के बाद फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमा देते। उनके जाल में फंसे युवाओं को दो-तीन महीने तक ट्रेनिंग भी दी जाती। इस दौरान उनके खाते में रुपए भी ट्रांसफर होते, ताकि उन्हें शक न हो। आरोपियों ने अपने धंधे को रफ्तार देने के लिए महिपालपुर इलाके में एक एकेडमी सेंटर भी खोल रखा था। जहां युवाओं को जॉब का झांसा देकर सात से दस लाख रुपए तक ठगते। पुलिस ने ठगों के पास से फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, रेलवे की फर्जी रबर स्टांप, फर्जी आई कार्ड, फर्जी दस्तावेज बनाने में इस्तेमाल लैपटॉप, आदि बरामद किया है।
आरोपी इस धंधे से अब तक करोड़ों रुपए बना चुके हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित पाल (करनाल, हरियाणा), दिनेश कुमार (मुजफ्फर नगर, यूपी), मनोज यादव (महिपालपुर) व जितेंद्र उर्फ जीतू (जनकपुरी) के रूप में की है। अभी तक की जांच में 14 युवाओं से ठगी की बात सामने आई है। जिनमें नौ लोगों को रेलवे और पांच लोगों को बैंक में नौकरी का झांसा दिया था। यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है। संयुक्त आयुक्त क्राइम ब्रांच आलोक कुमार के मुताबिक इस गिरोह का एसीपी अनिल दुरेजा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर संजय दहिया की टीम ने पर्दाफाश किया है। जांच में गिरोह में शामिल कुलदीप, प्रियंका और गौरव शंकर का नाम भी सामने आया है, मगर ये अभी फरार हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में दिनेश पहले ही एक मामले में तिहाड़ में बंद हैं। उन्होंने बताया कि प्रियंका और गौरव ने फर्जी वेबसाइट डिजाइन की थी। वहीं आरोपियों से पूछताछ के बाद फर्जी एकेडमी के नाम पंजाब नेशनल बैंक के दो खातों, सेंट्रल बैंक में एक खाता और केनरा बैंक में एक खाते का पता चला। जिसके बाद पुलिस ने इन खातों को सील करवा दिया है। इसके अलावा ठगी के पैसे से खरीदी गई कुछ संपत्ति जब्त कर ली है। एक आई-20 कार भी पुलिस ने जब्त की है। वहीं पुलिस को महिपालपुर स्थित एकेडमी से बड़ी संख्या में रेलवे बैंकों के नाम के फर्जी नियुक्ति पत्र, आयकर विभाग के तीन आइकार्ड, एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, रेलवे विभाग के फर्जी मुहर व अन्य कई फर्जी दस्तावेज जब्त मिले।
अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।
The post सपना दिखा कमाए करोड़ों, जेल appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2yXjDmX
No comments:
Post a Comment