फिरोजपुर झिरका : राजस्थान में उन्मादी हिंसा में (मॉब लिंचिंग) मौत के घाट उतारे गए रकबर उर्फ अकबर हत्याकांड को लेकर रविवार को कोलगांव में 36 बिरादरी के लोगों की एक महापंचायत हुई। महापंचायत में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। महापंचायत में दूर दराज से आए वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी। इस महापंचायत के माध्यम से जिले के सभी राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के लोग एक छत के नीचे नजर आए। जिसमें सभी ने अपने अपने राजनीतिक दलों से अलग हटकर मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांं रखी।
महापंचायत में उन्मादी हिंसाओं से बिगड़ रहे भाईचारे को बनाए रखने की तमाम कोशिशों पर बातचीत हुई। महापंचायत में राजस्थान सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाते हुए आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। पंचायत में रामगढ़ के विधायक ज्ञानदेव आहूजा व पुलिस को सूचना देने वाले नवल किशोर की भूमिका की जांच करने और उन्हें रकबर हत्याकांड में दोषि बनाने की मांग महापंचायत में लोगों ने उठाई। राजस्थान सरकार के समक्ष मीडिया के जरीए रखी गई महापंचायत में आठ सूत्रीय मांगे रकबर के गांव कोलगांव में हुई महापंचायत के जरीए क्षेत्र के लोगों ने राजस्थान के समक्ष आठ सूत्रीय मांगपत्र रखा। सभी की सहमति से तैयार किए गए इस मांगपत्र को राजस्थान सरकार तक पहुंचाया जाएगा। मेवात में फिर भाईचारा कायम कर फांसीवादी ताकतों को करारा जवाब दिया जाए जिससे ऐसी घटनाएं दोबारा कहीं न हों।
रकबर की केस में पुलिस की लापरवाही, मारने वाले कह रहे थे हमारे साथ MLA साहब हैं
रकबर के पीडि़त बच्चों को राजस्थान सरकार की तरफ से 50 लाख का मुआवजा और बच्चों की शिक्षा का खर्च सरकार उठाए। रकबर की पीड़ित विधवा सरकारी नौकरी दी जाए। रकबर की हत्या में साजिश रचने वाले नवल किशोर और विधायक ज्ञानचंद आहूजा को दोषी बनाकर गिरफ्तार किया जाए। मामले से जुड़े दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। केस से मुख्य गवाह असलम के बयान राजस्थान पुलिस कोलगांव फिरोजपुर झिरका आकर दर्ज करे। इस मुकदमें तफसीश के नाम पर पीडि़त और गवाहों को पुलिस तंग न करें। जांच के दौरान रकबर हत्या इंसाफ कमेटी के सदस्यों को मौजूद रहने दिया जाए। तथा मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से करवाई जाए की मांग प्रमुख रूप से सरकार के समक्ष रखी गई।
हरियाणा के पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने कहा कि फर्जी गोरक्षकों द्वारा मारे गए रकबर को इंसाफ दिलाने के लिए हर लड़ाई लडऩे के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि आज इस मुद्दे पर मेवात के सभी भाइयों को एकजुट होकर एक बडी लड़ाई लडऩे की जरूरत है। जिससे रकबर को इंसाफ मिल सके। मेवात के वरिष्ठ नेता मामन खान इंजीनियर ने कि रकबर को इंसाफ दिलाने के लिए वो 36 बिरादरी के साथ हैं । उन्होंने कहा कि अगर रकबर को इंसाफ दिलाने के लिए उन्हे दिल्ली तक भी लड़ाई लडऩी पड़े तो वो पीछे हटेंग।
अलवर मॉब लिंचिंग: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, रकबर की चोट लगने के बाद सदमे से हुई मौत
इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सदस्य अली अनवर अंसारी, स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव, हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री रहीसा खान, पूर्व मंत्री आफताब अहमद, पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद, क्षेत्रीय विधायक नसीम अहमद, पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान, पूर्व विधायक शहीदा खान, भाजपा नेता आलम मुंडल, महताब अहमद, कांग्रेसी नेता अमन अहमद, मामन खान, पूर्व विधायक अजमत खां, मोहम्मदी बेगम, ताहिर हुसैन, ऐजाज अहमद, याकूब मुरली, अखतर हुसैन काटपुरी, रमजान चौधरी, साकिर सरपंच, उमर पाडला, मामन खान इंजीनियर, मेव पंचायत अलवर के सदर शेर मोहम्मद, सलामूदीन एडवोकेट, यावर आलम, यूसुफ एडवोकेट, इसराक एडवोकेट सहित दर्जनों सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व इलाके के मौजिज लोगों ने भाग लिया।
क्षेत्र के नेताओं ने एक मंच पर आकर दिया समाज में एकजुटता का संदेश : जी हा फिरोजपुर झिरका के कोलगांव में हुई महापंचायत में हरियाणा में विभिन्न पाटियों का प्रतिनिधित्व कर रहे है और यह पहला मंच है कि सभी दल के नेता एक साथ आए । जिसका उद्देश्य साफ झलक रहा था कि आगे किसी रकबर के नाम पर ऐसी हत्या नही हो इसके लिए एकजुट होकर राजस्थानसरकार से लड़ाई लड़ी जाए। भाजपा, इनेलो, कांग्रेस व अन्य पाटिर्यो के नेता एक साथ महापंचायत कर अपनी आवाज को बुलंद करने का काम किया ओर मंच से सभी ने न्याय के लिए व अपने हक के लिए आवाज उठाई।
हरियाणा सरकार की सहायता के लिए आभार जताया : कोलगांव में हुई महापंचायत में मंच के माध्यम से हर पार्टी के नेता व समाजसेवी ने हरियाणा की भाजपा सरकार का रकबर के परिवार को दी पांच लाख रूपए की राशि व तीन लाख वक्फ बोर्ड के चैयरमैन व राज्यमंत्री की ओर से दी गई राशि के लिए आभार जताया गया। लोगों का यह भी कहना था कि हरियाणा सरकार का कोई दोष नही है। सारा दोष राजस्थान सरकार का है।
(पुष्पेंद्र शर्मा)
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2K71689
No comments:
Post a Comment