Monday, July 30, 2018

कांग्रेस का मोदी सरकार पर वार, कहा – कुछ पूंजीपतियों के हितों के लिए कर रही है काम

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार जनता के नहीं बल्कि कुछ पूंजीपतियों के हितों के लिए काम कर रही है। गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस ने उद्योगपतियों के साथ मोदी की तस्वीरों को लेकर उनपर निशाना साधा था। जिसके बाद मोदी ने राहुल की कल परोक्ष रूप से जमकर आलोचना की थी।

‘जनता के कल्याण के लिए काम नहीं बल्कि कुछ पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है मोदी सरकार’

कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ”मोदी सरकार जनता के कल्याण के लिए काम नहीं कर रही है, बल्कि कुछ पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है।” पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कहा, ”उद्योगपतियों के साथ खड़ा होना अच्छी बात है लेकिन साथ खड़े होकर केवल दो लोगों के हितों और पार्टी की आमदनी बढ़ाने का ख्याल करना नहीं, बल्कि देश और युवा के भविष्य के बारे में भी सोचना ज़रूरी है।”

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने कल राहुल गांधी और कांग्रेस पर इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए कहा था, हम उद्योगपतियों के बगल में खड़े होने से डरने वाले लोग नहीं हैं। कुछ लोगों की तो उद्योगपतियों के साथ एक तस्वीर नहीं मिलेगी। लेकिन देश का एक भी ऐसा उद्योगपति नहीं होगा, जिसने उनके दरवाजे पर जाकर साष्टांग दंडवत ना किया हो।

हम व्यापारियों के साथ खड़े होने से नहीं डरते : मोदी 

उन्होंने कहा, ‘जब नीयत साफ़ हो और इरादे नेक हों तो किसी के भी साथ खड़े होने से दाग़ नहीं लगते। महात्मा गांधी जी का जीवन इतना पवित्र था कि उन्हें बिड़ला जी के परिवार के साथ जाकर रहने, बिड़ला जी के साथ खड़े होने में कभी संकोच नहीं हुआ।’



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2mR1b6F

No comments:

Post a Comment