Tuesday, July 31, 2018

मुजफ्फरपुर में ब्रजेश ठाकुर के NGO द्वारा संचालित दूसरे महिला गृह से 11 महिलाएं लापता 

मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुर के गैर सरकारी संगठन द्वारा संचालित एक स्वयं सहायता समूह के परिसर से 11 महिलाओं के लापता होने के बाद ठाकुर के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में रहने वाली लड़कियों का मानसिक, शारीरिक और यौन उत्पीड़न करने के मामले में ठाकुर न्यायिक हिरासत में है।

महिला थाना प्रभारी ज्योति कुमारी ने बताया कि बृजेश ठाकुर के गैर सरकारी संगठन सेवा संकल्प एवं विकास समिति के परिसर से स्वयं सहायता समूह की 11 महिलाओं के लापता होने के मामले में समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक देवेश कुमार शर्मा ने कल शाम ठाकुर के खिलाफ नई प्राथमिकी दर्ज की है।

मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 लड़कियों के साथ दुष्कर्म की पुष्टि

बच्चियों के यौन उत्पीड़न का मामला पिछले महीने सामने आया था जिसके बाद एनजीओ को काली सूची में डाल दिया गया था। इसके बाद से एनजीओ द्वारा संचालित अन्य गृहों की स्थिति का निरीक्षण किया जा रहा है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि छोटी कल्याणी इलाके में स्थित परिसर में रहने वाली स्वयं सहायता समूह की 11 महिलाएं लापता हैं। उनके बारे में एनजीओ ने समाज कल्याण विभाग को आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है।

बिहार : बच्चियों के साथ यौन शोषण मामले की SC की निगरानी में हो CBI जांच : कांग्रेस


from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Ovp5kM

त्रिपुरा में NRC जैसे रजिस्टर की कोई मांग नहीं : मुख्यमंत्री बिपल्ब देब

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने आज कहा कि राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर की तरह किसी भी प्रकार के नागरिक रजिस्टर की कोई मांग नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि असम में भी यह संवेदनशील नहीं है। असम में एनआरसी का अंतिम मसौदा कल प्रकाशित किया गया था, जिसमें राज्य के 3.29 करोड़ आवेदनकर्ताओं में से 2.89 करोड़ के ही नाम हैं। इस प्रकार करीब 40.07 लाख लोगों को इस ऐतिहासिक दस्तावेज में स्थान नहीं मिला है। इस सूची को असमी पहचान से जोड़ कर देखा जा रहा है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मिलने नागपुर आए देब ने कहा कि त्रिपुरा में एनआरसी की कोई मांग नहीं की जा रही है। बीजेपी नेता ने संवाददाताओं से यहां कहा, “त्रिपुरा में सबकुछ दुरूस्त है और सभी के पास वैध दस्तावेज हैं। इसलिए हमारे लिए यह मुद्दा नहीं है।” देब ने आरोप लगाया कि ‘विदेशी मानसिकता’ के कुछ लोग माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं। इसी बीच देब ने आरएसएस मुख्यालय में भागवत से एक घंटे तक बातचीत की।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2vnHPKt

NRC मामले पर राज्यसभा में अमित शाह बोले- बांग्लादेशी घुसपैठियों को क्यों बचा रहा है विपक्ष

नई दिल्ली : असम में नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) में 40 लाख लोगों के नाम शामिल न किए जाने के मुद्दे पर मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में गर्मागर्म बहस हुई। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बीजेपी सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि कंग्रेस की सरकार में असम समझौता लागू करने की हिम्मत नहीं थी और हम इसे लागू करने जा रहे हैं।

इस दौरान अमित शाह सदन में छाती ठोंकते नजर आए। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीते दिनों लोकसभा बोलते हुए दावा किया था कि इस मामले में सरकार की कोई भूमिका नहीं है।

अमित शाह ने आज अपने बयान में 1985 के असम एकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी इसे लेकर आए थे, लेकिन कांग्रेस के पास इसे लागू करने की हिम्मत नहीं थी। शाह ने विपक्षी सांसदों पर हमला निशाना साधते हुए कहा कि 40 लाख घुसपैठियों को बचाना चाह रहा है। इस बयान के बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ और कार्यवाही पूरे दिन के लिए ठप हो गई।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2OwLr5y

BJP-संघ की विभाजनकारी नीतियों का परिणाम है NRC प्रकरण : मायावती 

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) से लाखों लोगों के नाम गायब होने को भाजपा तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की संकीर्ण और विभाजनकारी नीतियों का परिणाम बताते हुए आज कहा कि इस अनर्थकारी घटना से देश के लिये ऐसा उन्माद उभरेगा, जिससे निपटना बहुत मुश्किल होगा।

मायावती ने एक बयान में कहा कि भाजपा शासित असम में बरसों से रहने के बावजूद लाखों लोगों की नागरिकता सिर्फ इसलिये छीन ली गई, क्योंकि वे अपनी नागरिकता के सम्बन्ध में कोई ठोस सबूत नहीं दे पाये। अगर वे प्रमाण नहीं दे सके तो इसका यह मतलब नहीं है कि उन लोगों से उनकी नागरिकता ही छीन ली जाये और उन्हें देश से बाहर निकालने का जुल्म ढाया जाए।

NRC के अंतिम मसौदे के प्रकाशन के बाद ममता ने कहा – वोट बैंक की राजनीति कर रही मोदी सरकार

उन्होंने कहा कि भाजपा और संघ की संकीर्ण विभाजनकारी नीतियों का ही यह परिणाम है कि असम में ऐसा अनर्थ हुआ है। इस साल 31 दिसम्बर को अन्तिम सूची के प्रकाशन के बाद यह देश के लिये एक ऐसा उन्माद और सरदर्द बनकर उभरेगा, जिससे निपट पाना बहुत ही मुश्किल होगा।

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने 40 लाख से अधिक धार्मिक तथा भाषाई अल्पसंख्यकों की नागरिकता को लगभग समाप्त करके केन्द्र और असम में अपनी स्थापना का एक प्रमुख उद्देश्य प्राप्त कर लिया है। मायावती ने कहा कि इस घटनाक्रम से प्रभावित लोगों में शामिल धार्मिक अल्पसंख्यकों में ज्यादातर बंगाली मुसलमान हैं, जबकि भाषाई अल्पसंख्यकों में बंगला बोलने वाले गै़र-मुस्लिम बंगाली हैं। बंगाल में भी इस घटनाक्रम का गहरा दुष्प्रभाव पड़़ेगा लेकिन भाजपा एण्ड कम्पनी इसका भी फायदा लेने का प्रयास कर रही है।

असम में नागरिकता की फाइनल लिस्ट जारी, 40 लाख लोग वैध नागरिक नहीं पाये गये

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने असम के नागरिकता रजिस्टर के प्रकाशन के मामले में भाजपा की दलीलों की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि इस मामले में सब कुछ न्यायालय पर थोपना गलत है, क्योंकि भाजपा की केन्द्र तथा राज्य सरकारें संविधान और अदालत के आदेशों की कितनी अवहेलना कर रही हैं, यह आज सारा देश देख रहा है।

मायावती ने कहा कि भाजपा और संघ पूरे देश में खासकर दलितों, आदिवासियों, अन्य पिछडे़ वर्गों तथा धार्मिक अल्पसंख्यकों को हर प्रकार से अपनी संकीर्ण, जातिवादी, साम्प्रदायिक एवं विभाजनकारी नीति का शिकार बनाने का अभियान चलाये हुए है। इससे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश की जनता त्रस्त है।

NRC निष्पक्ष है, घबराने की जरूरत नहीं : राजनाथ सिंह


from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2NUww3Z

BJP नेता का विवादित बयान, कहा – बांग्लादेशी-रोहिंग्या खुद नहीं जाएं तो गोली मारो

रोहिंग्या मामले को लेकर तेलंगाना के बीजेपी विधायक राजा सिंह ने विवादित बयान दिया है। राजा सिंह ने कहा है कि जो अवैध बांग्लादेशी अपने देश वापस नहीं लौट रहे हैं, उन्हें गोली मार देनी चाहिए। राजा सिंह ने कहा कि देश को तभी सुरक्षित किया जा सकता है। वो बताते हैं कि आप बाहरी देशों को देखें कि आखिर वो क्या करते हैं। अगर कोई शख्स विदेश जाकर वहां की सुरक्षा के लिए खतरा बनता है तो उसे गोली मार दी जाती है। भारत में कुछ वैसा ही होना चाहिए।

इससे पहले लोकसभा में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में बयान देते हुए कहा कि रोहिंग्या की घुसपैठ को रोहने के लिए सीमा सुरक्षा बलों और असम राइफल्स को तैनात किया गया है। वही इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि ममता बनर्जी इस मामले पर राजनीति कर रही हैं, सन 1971 में करीब सवा करोड़ लोगों ने घुसपैठ की थी। क्योंकि ममता बनर्जी को अपने वोट बैंक की चिंता है, इसलिए वह NRC का विरोध कर रही हैं।

रोहिंग्या मुद्दे पर संसद में हंगामा, राजनाथ और रिजिजू ने दिया विपक्ष के सवालों का जवाब

बता दें कि असम में बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का अंतिम मसौदा सोमवार को जारी कर दिया गया। असम देश में एक मात्र ऐसा राज्य है जहां एनआरसी जारी किया गया है, जिसमें पूर्वोत्तर राज्य के कुल 3.29 करोड़ आवेदकों में से 2.89 करोड़ लोगों के नाम हैं। जबकि करीब 40 लाख लोग अवैध पाए गए हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2OwBEMF

इमरान के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए PM मोदी को आमंत्रित करने पर विचार कर रही PTI

पाकिस्तान के संसदीय चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रधानमंत्री पद के लिए अपने प्रमुख इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के नेताओं को आमंत्रित करने पर विचार कर रही है। पार्टी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इमरान खान (65) की अगुवाई वाली पीटीआई 25 जुलाई को पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली के लिए हुए चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। लेकिन अपने दम पर सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्याबल अब भी उसके पास नहीं है। पीटीआई प्रमुख ने कल कहा था कि वह 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

इमरान की पार्टी पीटीआई के एक नेता ने बताया,”तहरीक-ए-इंसाफ की कोर कमेटी मोदी सहित दक्षेस देशों के प्रमुखों को आमंत्रित करने पर विचार कर रही है और इस पर जल्द ही फैसला लिए जाने की संभावना है।” उन्होंने चुनावों में जीत पर इमरान को बधाई देने के लिए मोदी द्वारा किए गए फोन को स्वागतयोग्य संकेत करार दिया ताकि दोनों देशों के बीच संबंधों में एक नया अध्याय शुरू किया जा सके।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में 11 अगस्त को करूंगा शपथ ग्रहण : इमरान खान

इमरान की पार्टी के प्रवक्ता फवाद चौधरी ने भी शपथ-ग्रहण समारोह में मोदी को आमंत्रित करने की संभावना से इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा, “आने वाले दिनों में विदेश मंत्रालय से विचार-विमर्श करके पार्टी की ओर से फैसला किया जाएगा।”

मोदी ने चुनावों में पार्टी की जीत की इमरान को दी थी बधाई

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने कल इमरान को फोन करके आम चुनावों में उनकी पार्टी की जीत की बधाई दी थी और उम्मीद जताई थी कि “पाकिस्तान और भारत द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय शुरू करने के लिए काम करेंगे।”

इमरान खान ने शुभकामनाएं देने पर मोदी का शुक्रिया अदा किया और इस बात पर जोर दिया कि बातचीत के जरिए विवाद सुलझाए जाने चाहिए। पीटीआई प्रमुख ने कहा था, “वाद-विवाद सुलझाने की बजाय युद्ध और खूनखराबे से त्रासदी होती है।” इमरान ने अपनी जीत के बाद के पहले संबोधन में कहा था कि पाकिस्तान और भारत के बीच बेहतर रिश्ते “हम सभी के लिए अच्छे हैं।”

PM मोदी ने इमरान खान को फोन पर दी बधाई, उम्‍मीद है पाक में लोकतंत्र मजबूत होगा


from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2vnHJCB

इस स्मार्ट गांव की तस्वीरें देखें, छत्तीसगढ़ के बारे में आपकी राय बदल जाएगी

धमतरी जिले के कुरुद ब्लाक स्थित सिवनीखुर्द ग्राम पंचायत सुविधाओं के नाम पर शहरी व्यवस्थाओं को भी मात दे रही है। वह भी अपने दम पर।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2v46Zyq

VIDEO: जान देने के उद्देश्य से रेलवे पटरियों पर लेटा, इस तरह बची जान

मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर एक शख्स ने पटरियों पर लेटकर जान देने की कोशिश की लेकिन उसे सुरक्षाकर्मियों ने बचा लिया।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2mVWpoq

कानून के तहत होंगे प्रावधान, NRC ड्राफ्ट के आधार पर दंडात्‍मक कार्रवाई नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने जनता के संदेहों को दूर करते हुए कहा कि अभी केवल एनआरसी ड्राफ्ट जारी हुआ है और इसे लेकर किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2ArH2he

टला बड़ा रेल हादसा, मुंबई-पुणे के बीच टूटी मिली पटरी

मुंबई-पुणे एक्‍सप्रेस मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्‍त होने से बाल-बाल बच गई। मंकी हिल के पास पटरी टूटी पाई गई।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2LLPg8m

मॉरिशस में तीन दिनों का विश्‍व हिंदी सम्‍मेलन, जारी हुआ मोर व डोडो वाला लोगो

विदेश मंत्रालय द्वारा मॉरीशस सरकार के सहयोग से 18-20 अगस्त 2018 तक मॉरीशस में आयोजित किया जा रहा है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2AtBEKE

सबरीमाला मंदिर मामला : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मंदिर हर वर्ग का होता है

सबरीमाला मंदिर मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मंदिर हर वर्ग का होता है, यहां कोई भी आ सकता है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2NUrHYr

सड़क सुरक्षा पर तमिलनाडु ने पेश की नजीर, सड़क दुर्घटनाओं को ऐसे किया काबू

चेन्नई में सड़क सुरक्षा पर गंभीरता से काम किया जा रहा है जिसका परिणाम प्रत्यक्ष रुप से देखने को मिल रहा है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2KcoUYv

News


'Medicare for All' would cost $32.6 trillion



Dr. Nicole Saphier weighs in on 'Fox & Friends First.'

https://ift.tt/2n16QqN

News


SNL comic blasts PC culture



Fox & Trends with Carley Shimkus.

https://ift.tt/2mXpkZx

News


Bracing for a blockbuster month of primaries



Editor-at-large for Ballotpedia Scott Rasmussen on the races to watch.

https://ift.tt/2mXqhB5

News


What will it take for Dems to support Kavanaugh?



Sen. Joe Manchin is the first Democrat to meet with SCOTUS nominee Brett Kavanaugh.

https://ift.tt/2KdeV50

दिल्ली मेट्रो : 6 अगस्त से शुरू होगी साउथ कैंपस-लाजपत नगर के बीच पिंक लाइन

दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिणी परिसर (साउथ कैंपस) और लाजपत नगर के बीच दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन 6 अगस्त से शुरू होगी, जिसे ‘कॉरिडर फॉर शॉपर्स’ की तर्ज पर बनाया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी सोमवार सुबह संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन करेंगे।

डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मेट्रो भवन से रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल कर सुबह करीब साढे़ 11 बजे औपचारिक तौर पर इसे शुरू किया जाएगा। यात्रियों के लिए इसकी सेवाएं उसी दिन दोपहर एक बजे से शुरू होंगी।” इस 8.10 किलोमीटर लंबे दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस-लाजपत नगर सेक्शन के बीच आईएनए (येलो लाइन) और लाजपत नगर (वायलट लाइन) पर इंटरचेंज सहित छह स्टेशन होंगे।

साउथ कैंपस-लाजपत नगर : सुविधा बढ़ेगी, पैसे की बचत

यह शहर के चार बड़े बाजारों -सराजिनी नगर, आईएनए , साउथ एक्सटेंशन और लाजपत नगर -को जोड़ेगा और इससे यात्रियों के यात्रा समय में करीब 20 मिनट की कमी आएगी। इस मार्ग पर सर विश्वेश्वरैया मोती बाग, भीखाजी कामा प्लेस, सरोजिनी नगर, आईएनए, साउथ एक्सटेंशन और लाजपत नगर नए मेट्रो स्टेशन हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LRO3MK

मोदी के भरोसे से बढ़ेगा उद्योग जगत का विश्वास : एसोचैम

लखनऊ : उद्योग चेंबर एसोचैम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्योग जगत को दिये भरोसे की प्रशंसा की है। उसका कहना है कि इससे ना सिर्फ चिन्ताएं दूर होंगी बल्कि देश के समावेशी एवं सतत विकास में मदद मिलेगी। एसोचैम अध्यक्ष संदीप जजोडिया ने कहा कि निगमित क्षेत्र को प्रधानमंत्री की ओर से पुन: आश्वस्त किये जाने से उद्योग जगत की चिन्ताएं खत्म होंगी और उनका विश्वास बढे़गा । यह समावेशी एवं सतत विकास का लक्ष्य हासिल करने में सहायक होगा ।

जजोडिया ने एक बयान में कहा कि इससे विविध क्षेत्रों में निवेश का रास्ता तैयार होगा। नौकरियों का सृजन होगा, तीव्र गति से औद्योगीकरण को प्रोत्साहित किया जा सकेगा और उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचा विकास भी होगा। प्रधानमंत्री ने एक दिन पहले ही उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से एक कार्यक्रम में मुलाकात कर उद्योगपतियों को आश्वास्त किया था और कहा था कि उन्हें राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना है।

एसोचैम प्रमुख ने सुझाव दिया कि इन्वेस्टर्स समिट में राज्य को जो निवेश प्रस्ताव मिले, उनकी प्रगति की समीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार अंतर मंत्रालयीय समिति का गठन करे। उन्होंने कहा कि निवेश परियोजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए एक टास्कफोर्स का भी गठन किया जा सकता है।

उद्योगपतियों को अपमानित करना गलत : PM मोदी


from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2KdhILq

तो क्या प्रेग्नेंट हैं? Vidya Balan, दिखा बेबी बंप वीडियो वायरल

जाट अगस्त में करेंगे सरकार की नाक में दम

जींद : आरक्षण, जेलों में बंद समाज के युवाओं की रिहाई और आंदोलन के दौरान मरने वालों के आश्रितों को पक्की सरकारी नौकरी के लिए हरियाणा के जाट भले ही अलग-अलग चल रहे हो, किंतु दोनों गुटों ने भाजपा सरकार की नाक में दम करने का ऐलान कर दिया है। यह ऐलान सोमवार को जींद की धरा से किया गया। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने जींद की नई अनाज मंडी में कड़े तेवर दिखाएं तो दूसरी ओर लघुसचिवालय के बाहर अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति अध्यक्ष मंडल हरियाणा से जुड़े चौधरियों ने गर्जना भरी। नई अनाज मंडी में भाईचारा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यशपाल मलिक ने कहा कि अगर भाजपा ने जाटों, मराठों और पटेलों को आरक्षण नहीं दिया तो वह 40 वर्षों के लिए सत्ता से बाहर हो जाएगी।

इसलिए भाजपा आने वाले समय में अपना भला-बूरा भांपकर ही निर्णय लें कि आरक्षण देना है यहा फिर 40 साल के लिए सत्ता से हाथ धोना है। इस मौके पर समिति के प्रदेश प्रभारी अशोक बल्हारा, जिला प्रधान कैप्टन भूपेन्द्र सिंह जागलान, रणधीर सिंह चहल, विजेन्द्र सिवाच, रामकरण दलाल,सत्यवान ईक्कस, नरेन्द्र सिंह दलाल, धर्मबीर मलिक, बलवंत मोर, सुनीता मान, राजकली रोहतक, कमला जुलानी समेत अनेकों चौधरियों और चौधराइनों ने अपने सम्बोधन में हुंकार भरी। पूर्व में होने वाले सम्मेलनों की अपेक्षा इस सम्मेलन में मलिक समर्थकों की संख्या कम नजर आई, जिसे आयोजकों ने मुख्य लोगों का ही सम्मेलन बताने का काम किया। यशपाल मलिक ने प्र्रदेश के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जिस समाज की वोटों से आज वे मंत्री बने हुए है, उन्हीं को सीबीआई के मार्फत जेल भिजवाने की चाल चल रहे हैं।

उच्चतम न्यायालय ने हरियाणा में जाट आरक्षण पर यथास्थिति कायम रखने के आदेश दिए

हाल ही में हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए यशपाल मलिक ने कहा कि कैप्टन के माता-पिता तो शेर है लेकिन खुद अभिमन्यु चूहे की तरह बिल में घुसे हुए हैं। वित्तमंत्री सत्ता का दुरुपयोग करके जाट नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करा रहे हैं जबकि हिंसा फैलाने वालों में भाजपा के ही बड़े नेता शामिल थे। उन्होंने आरोपों के घेरे में लेते हुए कहा कि खुद कैप्टन अभिमन्यु, ओपी धनखड़ और उनके मौसा आजाद पंवार, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, मनीष ग्रोवर ने सरकार के इशारे पर हिंसा फैलाने का काम किया। सुभाष बराला के इशारे पर ही सूबे सिंह समैण ने जाटों के आंदोलन को भटकाने का प्रयास किया था। किंतु जाट समाज अपना हक लेकर रहेगा। मलिक ने कहा कि यदि वित्त मंत्री में मादा है तो वे अपना रूख स्पष्ट करें। उन्होंने कहा कि जाट समाज वित्तमंत्री से उनका 5 साल का हिसाब-किताब जरूर लेगा।

जाट आरक्षण व अन्य मांगों को लेकर पहली बार गंभीर हुई है सरकार : यशपाल मलिक

उन्होंने कहा कि 12 अगस्त को रोहतक जिले के जसिया गांव में निर्णायक रणनीति का ऐलान किया जाएगा और फिर 16 अगस्त से आंदोलन का आगाज होगा। यह आंदोलन ना केवल हरियाणा बल्कि यूपी, उत्तराखंड, पंजाब समेत अनेकों राज्यों में चलेगा। क्योंकि जाटों के साथ-साथ मराठा और पटेल अपना हक मांगने के लिए मैदान में कूद पड़े है। मलिक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अपना स्टैंड नहीं ले पा रहे है। इसलिए उनसे उम्मीद करना बेमानी है। जाट समाज पिछले 12 वर्षो से आरक्षण की लड़ाई लड़ रहा है और यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदीप बल्हारा के साथ-साथ अब उनका नाम भी सीबीआई घेरे में लेने की सोच रही है। किंतु जाट समाज अब पीछे हटने वाला नहीं है। उनका काम हक के लिए लड़ाई लडऩा है और वे लड़ते रहेगें।

– संजय शर्मा



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Kd9nYe

दिल्ली पुलिस ने ‘किकी’ डांस चुनौती में भाग लेने को लेकर लोगों को चेताया 

दिल्ली पुलिस ने वायरल हो रही ‘किकी’ डांस चुनौती में हिस्सा लेने को लेकर आज लोगों को आगाह किया है। यह डांस चैलेंज कनाडाई रैपर ड्रेक के एक प्रसिद्ध गीत से प्रेरित है। इस चुनौती के तहत लोग धीमी गति से चल रही किसी कार से कूदते हैं और ड्रेक के गाने ‘इन माय फीलिंग्स’ पर चलती कार के साथ-साथ थिरकने लगते हैं।

 दिल्ली पुलिस ने खुले दरवाजे वाली एक एंबुलेंस के साथ-साथ सड़क पर डांस करते हुए एक व्यक्ति की तस्वीर पोस्ट की और ट्वीट किया, “सड़क पर डांस करने से आपके लिए नए दरवाजे खुल सकते हैं।” ट्वीट में कहा गया, “फ्लोर पर नाचें, सड़कों पर नहीं। किकी चैलेंज मनोरंजन के लायक नहीं है। दिल्ली की सड़कों को सभी के लिए सुरक्षित रखें।”

बता दें कि इससे पहले मुंबई पुलिस ने भी 26 जुलाई को लोगों को इस चुनौती में हिस्सा लेने को लेकर और अपनी एवं दूसरों की जिंदगी खतरे में डालने को लेकर चेताया था। यहां तक कि बेंगलुरु पुलिस भी इसके खिलाफ लोगों को आगाह कर चुकी है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2v3NiXz

सिने प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाली ‘ट्रेजडी क्वीन’ मीना कुमारी 

अपने दमदार और संजीदा अभिनय से सिने प्रेमियों के दिलों पर छा जाने वाली ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी को उनके पिता अनाथालय छोड़ आये थे। एक अगस्त 1932 का दिन था। मुंबई में एक क्लीनिक के बाहर मास्टर अली बक्श नामक एक शख्स बड़ी बेसब्री से अपनी तीसरी औलाद के जन्म का इंतजार कर रहा था। दो बेटियों के जन्म लेने के बाद वह इस बात की दुआ कर रहे थे कि अल्लाह इस बार बेटे का मुंह दिखा दे। तभी अंदर से बेटी होने की खबर आयी तो वह माथा पकड़ कर बैठ गया।

मास्टर अली बख्श ने तय किया कि वह बच्ची को घर नहीं ले जाएगा और वह बच्ची को अनाथालय छोड़ आया लेकिन बाद में उनकी पत्नी के आंसुओं ने बच्ची को अनाथालय से घर लाने के लिये मजबूर कर दिया। बच्ची का चांद सा माथा देखकर उसकी मां ने उसका नाम रखा ‘महजबीं’ बाद में यही महजबीं फिल्म इंडस्ट्री में मीना कुमारी के नाम से मशहूर हुई।

वर्ष 1939 मे बतौर बाल कलाकार मीना कुमारी को विजय भटृ की।  ‘लेदरफेस’ में काम करने का मौका मिला। वर्ष 1952 मे मीना कुमारी को विजय भटृ के निर्देशन मे ही बैजू बावरा में काम करने का मौका मिला। फिल्म की सफलता के बाद मीना कुमारी बतौर अभिनेत्री फिल्म इंडस्ट्री मे अपनी पहचान बनाने मे सफल हो गयीं। वर्ष 1952 मे उन्होंने फिल्म निर्देशक कमाल अमरोही के साथ शादी कर ली। वर्ष 1962 मीना कुमारी के सिने कैरियर का अहम पड़ाव साबित हुआ। इस वर्ष उनकी आरती, मैं चुप रहूंगी और साहिब बीबी और गुलाम जैसी फिल्में प्रदर्शित हुईं। इसके साथ ही इन फिल्मों के लिये वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिये नामित की गयी। यह फिल्म फेयर के इतिहास मे पहला ऐसा मौका था जहां एक अभिनेत्री को फिल्म फेयर के तीन नोमिनेशन मिले थे।

वर्ष 1964 में मीना कुमारी और कमाल अमरोही की विवाहित जिंदगी मे दरार आ गयी। इसके बाद पति-पत्नी अलग अलग रहने लगे। कमाल अमरोही की फिल्म ‘पाकीजा’ के निर्माण में लगभग चौदह वर्ष लग गये। उनसे अलग होने के बावजूद मीना कुमारी ने शूटिंग जारी रखी क्योंकि उनका मानना था कि पाकीजा जैसी फिल्मों में काम करने का मौका बार बार नहीं मिलता है।

मीना कुमारी के करियर में उनकी जोड़ी अशोक कुमार के साथ काफी पसंद की गयी। मीना कुमारी को उनके बेहतरीन अभिनय के लिये चार बार फिल्म फेयर के सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया है। इनमें बैजू बावरा, परिणीता, साहिब बीबी और गुलाम और काजल शामिल है। मीना कुमारी यदि अभिनेत्री नहीं होती तो शायर के रूप में अपनी पहचान बनाती।

हिंदी फिल्मों के जाने माने गीतकार और शायर गुलजार से एक बार मीना कुमारी ने कहा था। ये जो एकि्टंग मैं करती हूं उसमें एक कमी है। ये फन, ये आर्ट मुझसे नहीं जन्मा है, ख्याल दूसरे का, किरदार किसी का और निर्देशन किसी का। मेरे अंदर से जो जन्मा है वह लिखती हूं, जो मैं कहना चाहती हूं वह लिखती हूं।

मीना कुमारी ने अपनी वसीयत में अपनी कविताएं छपवाने का जिम्मा गुलजार को दिया जिसे उन्होंने ‘नाज’ उपनाम से छपवाया। सदा तन्हा रहने वाली मीना कुमारी ने अपनी रचित एक गजल के जरिये अपनी जिंदगी का नजरिया पेश किया है। ‘चांद तन्हा है आसमां तन्हा दिल मिला है कहां कहां तन्हा राह देखा करेगा सदियों तक छोड़ जायेगें ये जहां तन्हा।’

लगभग तीन दशक तक अपने संजीदा अभिनय से दर्शकों के दिल पर राज करने वाली हिन्दी सिने जगत की महान अभिनेत्री मीना कुमारी 31 मार्च 1972 को सदा के लिये अलविदा कह गयी। उनके करियर की अन्य उल्लेखनीय फिल्में है  आजाद, एक हीं रास्ता, यहूदी, दिल अपना और प्रीत पराई, कोहिनूर, दिल एक मंदिर, चित्रलेखा, फूल और पत्थर, बहू बेगम, शारदा, बंदिश, भीगी रात, जवाब, दुश्मन आदि।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2KcItjb

सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत, 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल

कुरुक्षेत्र : राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में एक पांच साल की बच्ची भी है। जबकि हादसे में घायल गंभीर रूप से तीनों बच्चों को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। परिवार चंडीगढ़ से दिल्ली की ओर जा कार में सवार होकर जा रहा था, जिसकी टक्कर आगे चल रहे ट्रक ट्राले से हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना सदर प्रभारी निर्मल सिंह, यातायात प्रभारी देवेंद्र कुमार व पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से एलएनजेपी अस्पताल में भिजवाया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गांव सुखरपुर निवासी सतीश शर्मा सोमवार को चंडीगढ़ से कार में रेवाड़ी के लिए निकला था। कार में उनके साथ पत्नी सुनीता, माता पे्रमलता, लडक़ी अन्या व पुत्र कार्तिक के अलावा बड़े भाई मुकेश शर्मा के दो बेटे अक्षित व आयुष भी सवार थे। सतीश शर्मा परिवार सहित मुकेश शर्मा की पत्नी जो पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन है, उसका हालचाल जानने के बाद सोमवार की सुबह वहां से रेवाड़ी के लिए चले थे। गाड़ी सतीश शर्मा कार चला रहा था। जब वे जी.टी. रोड़ पर गांव खानपुर कोलियां के समीप पहुंचे तो उनकी गाड़ी सामने जा रहे एक ट्राले में जा घुसी।

सड़क दुर्घटना रोकने के लिए वाहनों का सुरक्षित डिजाइन तैयार करें कंपनियां: गडकरी

ट्राले में घुसने के बाद कार में सवार सुनीता व बच्ची अन्या की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सतीश शर्मा व पे्रम लता की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना में घायल कार्तिक, आयुष व अक्षित का अस्पताल में उपचार चल रहा है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि तेज गति से जा रही कार दुर्घटना का कारण बनी। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भेज दिया है। वहीं इस हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है। थाना सदर प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अज्ञात ट्राला चालक का सुराग लगाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

(रामपाल शर्मा)



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2v3NdDf

Ranveer singh अपनी फिल्‍म ‘सिम्‍बा’ के लिए इस अभिनेता को कर रहे है हूबहू कॉपी

पंचकूला में हिंसा भड़काने के एक केस में सभी आरोपी बरी

पंचकूला : पंचकूला सेशन जज रितु टैगोर की कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को यौनशोषण मामले में सजा सुनाए जाने के बाद भड़की हिंसा में एफआइआर नंबर 362 में नामित सभी आरोपितों को बरी कर दिया है। इन्हें सुबूतों के अभाव में बरी किया गया है। बचाव पक्ष की वकील पूजा नागरा ने बताया कि पंचकूला में दंगे फैलाने व मारपीट करने के मामले में ज्ञानीराम, सांगा सिंह, होशियार सिंह, रवि, तरसेम व रामकिशन को एफआइआर नंबर 362 आरोपित बनाया गया था।

पंचकूला हिंसा थी पूर्व नियोजित

इन पर आइपीसी की धारा 148,149,186,188 व 436 के तहत मामला दर्ज किया गया था। बता दें, गत सप्ताह भी डेरा प्रेमियों द्वारा फैलाई गई हिंसा के मामले के 19 आरोपितों को अदालत से बड़ी राहत मिली थी। इस मामले में एफआइआर नंबर 343 में हरियाणा पुलिस को झटका लगा। हरियाणा सरकार से इस एफआइआर में देशद्रोह की धाराएं लगाने की इजाजत नहीं मिलने के चलते पंचकूला की एक कोर्ट ने 19 आरोपितों से देशद्रोह की धाराएं हटा दीं थी।

(आहूजा)



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LRxDUO

सुशासन हमारी प्राथमिकता

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सुशासन देना राज्य सरकार की प्राथमिकता का विषय है और इस उद्देश्य को लेकर शासन का दृष्टिकोण भी स्पष्ट है। उन्होंने यह बात चीफ मिनिस्टर गुड गवर्नेंस एसोसिएट्स (सीएमजीजीए) प्रोग्राम के तीसरे बैच (2018-19) को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में सभी सीएमजीजीए ने ट्रेनिंग के दौरान हुए अपने-अपने अनुभव सांझा किए तथा अपनी टीम में काम करने का अवसर प्रदान करने तथा कुशल मार्गदर्शन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

मनोहर लाल ने हरियाणा के सीएमजीजीए प्रोग्राम को अपने आप में एक यूनिक मॉडल बताते हुए कहा कि देश के अन्य प्रदेश भी आज इस कार्यक्रम का अध्ययन कर रहे हैं। राज्य की जनता की सेवा करने तथा उनकी पीड़ा को दूर करने के लिए नए-नए प्रयोग किए गए। इन्हीं प्रयोग में जिलास्तर पर सीएमजीजीए नियुक्त किए गए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करना हमारी प्राथमिकताओं में से एक है। इसके साथ ही हम गर्वनेंस को किस प्रकार से बेहतर कर सकते हैं, उस दिशा मे प्रयासरत है।

किसी भी कर्मचारी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा : मनोहर लाल खट्टर

उन्होंने कहा कि सीएमजीजीए के माध्यम से हमने सिस्टम की एनर्जी बढ़ाने का काम किया है ताकि जनता को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि आज यह जानकर भी प्रसन्नता हो रही है कि सभी सीएमजीजीए की कार्यशैली की जनता, सरकार व प्रशासन के स्तर पर सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि आज की आवश्यकता समाज के लोगों में जिम्मेदारी का भाव लाना है। इसके लिए सीएमजीजीए को और बेहतर तरीके से काम करने की आवश्यकता है।

(आहूजा)



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2KhZoAS

Taapsee Pannu हुई ट्रोल कहा सबसे बदसूरत एक्ट्रेस, अभिनेत्री ने कि लोगों की बोलती बंद

मनमर्जियां एक्ट्रेस Taapsee Pannu को इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा है। बता दें कि दरअसल कुछ ट्विटर यूजर्स ने तासी पन्नू को सबसे खराब दिखने वाली अभिनेत्री बताते हुए ट्रोल किया है। खैर सेलेब्स का ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है।

आजकल के दौर में सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक सभी स्टार्स सोशल मीडिया पर कभी न कभी किसी वजह से ट्रोल हो चुके हैं। ऐसा ही कुछ अब बॉलीवुड अभिनेत्री Taapsee Pannu  के साथ हुआ है। हालंाकि तापसी पन्नू ने भी बड़े ही मस्त अंदाज में इन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Taapsee Pannu मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन की फिल्म मनमर्जियां के अलावा भी ऋषि कपूर के साथ मुल्क और अमिताभ बच्चन के साथ बदला में नजर आने वाली हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई तापसी पन्नू

अपने शांत स्वभाव के लिए जाने- जानी वाली तापसी की वैसे तो सोशल मीडिया पर फैन फॉलिंग काफी लंबी है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो आलोचना के नाम पर सीमा लांघ जाते हैं।

फिल्म ‘मुल्क’ के साथ एक बार फिर दर्शकों का मनोरजन करने को तैयार तपासी का एक यूजर ने मजाक बनाते हुए लिखा कि Taapsee Pannu बॉलीवुड की सबसे खराब दिखाने वाली एक्ट्रेस हैं।

उम्मीद करता हूं कि उनको आगे देखना नहीं होगा।बस दो-तीन फिल्में और फिर वह बॉलीवुड से बाहर। इस पर तापसी ने उस यूजर को करारा जवाब देते हुए रिप्लाई किया है कि बस थोड़ा और झेलना पड़ेगा। 3 फिल्में आ चुकी हैं मनमर्जियां, मुल्क और बदला 3 और आने वाली हैं।

दूसरे यूजर ने तापसी की फिल्म पर कहा- पता ही नहीं चलता कि तापसी की फिल्में कब आती हैं और कब चली जाती हैं। इस कमेंट का भी Taapsee Pannu ने बेबाकी से जवाब दिया। तापसी ने लिखा, ‘मतलब एंटरटेनमेंट तो प्रोवाइड कर रही हूं मैं आपको…मतलब एक्ट्रेस का काम तो हो गया। अपना टेस्ट बेहतर कीजिए तो पिक्चर भी देख पाएंगे।

एक यूजर ने लिखा-

तापसी आप ट्रोलर्स का रिप्लाई करती हैं कभी अपने फैंस का भी रिप्लाई करें तो बात बने। हालांकि कई फैंस ने तापसी की तारीफ भी की। उन्होंने कहा- हम आपको ज्यादा से ज्यादा फिल्मों में देखना चाहते हैं।

जल्द दिखेंगी तापसी फिल्म ‘मनमर्जियां’ में

आपको बता दें कि ‘मुल्क’ 3 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही Taapsee Pannu बहुत जल्द अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘मनमर्जियां’ में भी दिखाई देने वाली हैं।

इस फिल्म की शूटिंग पूरी की जा चुकी है। फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू को अमिताभ बच्चन के साथ साल 2016 में आई फिल्म ‘पिंक’ से लोकप्रियता मिली थी।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LRxyR0

पुन्हाना, फरीदाबाद में आयकर विभाग के छापे

पुन्हाना : पुन्हाना शहर में अलसवेरे एक व्यापारी के घर आयकर विभाग के अधिकारियों के छापे से शहरवासियों के होश उड़ गए। आयकर विभाग के छापे से शहर में तरह-तरह की चर्चाऐं शुरू हो गई। यहां तक की अफवाहों के कारण कुछ देर के लिए बाजार बंद भी हो गया। आयकर विभाग की टीम के लगभग दो दर्जन सदस्य पूरे दिन व्यापारी के घर कार्यवाही में व्यस्त रहे। बताया जा रहा है कि छापेमारी एस आर एस और पियूष ग्रुप के द्वारा की गई हजारों करोड़ो रूपये के लेन-देन को लेकर की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह लगभग साढे आठ बजे आयकर विभाग के अधिकारियों की लगभग चार गाडिय़ां पुराने सरकारी अस्पताल पर आकर रूकी।

जिन्होंने प्रमोद पुत्र धर्मबीर के घर का पता पूछा। जिसके बाद टीम के सदस्य तेज कदमों से प्रमोद गोकुलपुरिया के घर पहुंच गए। जहां उनके पिता, भाई व अन्य सदस्य मिले। टीम ने घर के सारे दरवाजे बंद कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी। इस दौरान किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं थी। घर का कोई सदस्य न तो बाहर आया और न ही बाहरी व्यक्ति कोई अंदर गया। आयकर विभाग की कार्यवाही देर शाम लगभग छ: बजे तक लगातार चलती रही। इस दौरान किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई।

आयकर विभाग ने सड़क निर्माण कंपनी के परिसरों में मारा छापा , 163 करोड़ नकदी समेत 101 KG सोना किया जब्त

एस आर एस व पियूष ग्रुप से जुड़ा हो सकता है मामला : आयकर विभाग की छापेमारी फरीदाबाद के एस आर एस पियूष ग्रुप से जुड़ी हो सकती है। एस आर एस पियूष ग्रुप द्वारा हरियाणा राजस्थान व दिल्ली के हजारों लोगों से ब्याज पर हजारों करोड़ रुपया हड़प लिया गया। इन दोनों ग्रुपों द्वारा अलग-अलग जगहों पर सैकड़ों ब्रोकर बनाए हुए थे। जो कमीशन पर लोगों से मोटा पैसा उगाकर इन दोनों ग्रुपों को देते थे। फिलहाल एस आर एस व पियूष ग्रुप के डायरेक्टर जेल में हैं और उनके लैपटाप और पेन ड्राईव से मिली जानकारी के अनुसार उन सभी ब्रोकरों पर आयकर विभाग द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रमोद सिंगला के तार भी एस आर एस व पियूष ग्रुप से जुड़े हो सकते हैं।

– गुरुदत्त भारद्वाज



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2KeaHdg

ईरानी राष्ट्रपति रूहानी से बिना शर्त मुलाकात को तैयार ट्रंप

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह किसी भी समय बिना किसी पूर्व शर्त के ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात करने को तैयार हैं। व्हाइट हाउस में इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं मुलाकात में विश्वास रखता हूं, मैं निश्चित तौर पर ईरानी नेता से मिलूंगा, अगर वह मिलना चाहें।’’

रूहानी से मुलाकात करने के सवाल पर ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता की वह अभी तैयार हैं या नहीं, अभी वह मुश्किल समय का सामना कर रहे हैं। मैंने ईरान समझौता खत्म कर दिया, वह एक बकवास समझौता था। मेरा मानना है कि वह अंतत: मिलना चाहेंगे और मैं उनसे, उनके तय समय पर कभी भी मिलने को तैयार हूं।’’

ट्रंप का कहना है कि वह मजबूती दिखाने या कमजोरी की वजह से रूहानी से मिलने को नहीं कह रहे हैं। बल्कि ईरानी नेता से मिलना सही कदम होगा, इसलिए ऐसा कह रहे हैं। अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह बिना किसी पूर्व शर्त के उनसे मुलाकात करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘कोई पूर्व शर्त नहीं रखी जाएगी। अगर वह मुलाकात करना चाहते हैं, मैं कभी भी उनसे मुलाकात करने को तैयार हूं। यह देश के लिए अच्छा है, उनके लिए अच्छा है, हमारे लिए अच्छा है और पूरी दुनिया के लिए अच्छा है। बिना किसी पूर्व शर्त, अगर वे मिलना चाहते हैं तो मैं मिलूंगा।’’



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LNHDyk

रोहिंग्या मुद्दे पर संसद में हंगामा, राजनाथ और रिजिजू ने दिया विपक्ष के सवालों का जवाब

देश में अवैध रूप से रहने वाले रोहिंग्या को लेकर मंगलवार को लोकसभा में जबर्दस्त  हंगामा हुआ। विपक्ष ने रोहिंग्या को लेकर जारी सरकार की नीति पर सवाल उठाए जबकि सरकार ने कहा कि वह रोहिंग्या की घुसपैठ पर रोक लगाएगी। संसद में रोहिंग्या के मुद्दे पर एक बार फिर  विपक्ष और सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने रोहिंग्या को लेकर राज्य सरकारों को परामर्श जारी किया है। राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा, ‘रोहिंग्या की घुसपैठ रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल और असम राइफल को तैनात किया गया है। हमने परामर्श जारी कर राज्यों से कहा कि वे उन रोहिंग्या पर नजर रखें जो पहले ही उनके यहां दाखिल हो चुके हैं। रोहिंग्या को एक जगह पर रखने की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है ताकि उनका विस्तार न हो।’

इस बीच, लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के सांसद एस बोस ने रोहिंग्या पर सरकार की नीति को लेकर सवाल उठाया। बोस ने पूछा कि विदेश मंत्रालय बांग्लादेश में रोहिंग्या के लिए ‘ऑपरेशन इंसानियत’ चला रहा है। भारत में 40,000 रोहिंग्या हैं। बोस ने कहा कि क्या हम केवल बांग्लादेश में रहने वाले रोहिंग्या के लिए इंसानियत दिखाएंगे।

टीएमसी सांसद के सवालों का जवाब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने दिया। रिजिजू ने टीएमसी सांसद के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि भारत दुनिया का शायद पहला देश है जिसने शरणार्थियों के प्रति इस तरह का नरम रुख अपनाया है। हमने म्यांमार से कहा है कि रोहिंग्या के लौटने पर हम उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद करेंगे।

बता दें कि असम में नेशनल रजिस्टर्स ऑफ सिटिजन्स के सामने आने के बाद राजनीति तेज हो गई है। सोमवार को एनआरसी का फाइनल ड्राफ्ट देश के सामने रखा गया। इस ड्राफ्ट के मुताबिक असम में 3 करोड़ 29 लाख लोगों में से सिर्फ 2 करोड़ 89 लाख ही वैध हैं। इसका मतलब यह है कि 40 लाख लोगों ने गलत तरीके से भारत की नागरिकता हासिल की है। ड्राफ्ट की रिपोर्ट के बाद सियासी भूचाल आ गया है। एनआरसी को लेकर संसद में टीएमसी के सांसदों ने सोमवार को काफी हंगामा किया।

वहीं, असम के एनआरसी मुद्दे को लेकर मंगलवार सुबह संसद में गांधी प्रतिमा के समक्ष टीएमसी, आम आदमी पार्टी एवं समाजवादी पार्टी के सांसदों ने प्रदर्शन किया। एनआरसी का सबसे ज्यादा विरोध पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर रही हैं। ममता ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार जबरन लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई। ममता ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि एक साजिश के तहत लोगों को बाहर करने की कोशिश की जा रही है।

 



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2KdhGTO

बिहार में रेलिंग तोड़ गंगा नदी में जा गिरी स्कॉर्पियो, मोके पर पहुंची NDRF टीम

बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहाँ एक तेजरफ्तार स्कॉर्पियो गंगा नदी में जा गिरी। यह घटना सुबह 5 बजे की है। आलमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु इलाके की है जहां महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 38 का रेलिंग तोड़कर ये गाड़ी बीच गंगा में जा गिरी। सेतु से गुजर रहे लोगों ने गाड़ी गिरने की सूचना पुलिस को दी। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो हाजीपुर से पटना की ओर आ रही थी। इसी दौरान महात्मा गांधी सेतु के पास कट पॉइंट के समीप स्कॉर्पियो लोहे का रेलिंग तोड़कर बीच गंगा में जा गिरी।

सेतु पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा घटना की जानकारी आलमगंज पुलिस को दी गई। मामले से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराए जाने के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान गंगा में स्कॉर्पियो की तलाश में जुट गए हैं। स्कॉर्पियो पर कितने लोग सवार थे यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना के लगभग 2 घंटे बीतने को है ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि स्कॉर्पियो सवार लोगों के बचने की संभावना लगभग नामुमकिन है। फिलहाल एसडीआरएफ के जवान गंगा में डूबे गाड़ी और स्कार्पियो सवार लोगों के तलाश में जुटे हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2v3N16Z

News


How do we secure midterms against cyber threats?



Cybersecurity expert Leeza Garber weighs in on 'Fox & Friends First.'

https://ift.tt/2mX4mtJ

मराठा आरक्षण से उबला महाराष्ट्र, अब जेल भरो आंदोलन

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर महाराष्ट्र एक बार फिर उबलने लगा है। मंगलवार को जहां नांदेड़ जिले में एक और शख्स ने कथित तौर पर आरक्षण की मांग को लेकर खुदकुशी कर ली, वहीं दूसरी तरफ मराठा क्रांति मोर्चा ने एक अगस्त से जेल भरो आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।

from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2vl2Ghu

News


Disgraced former Sen. Al Franken on whether he'd run for office again: 'I haven't ruled it out'



Disgraced former Sen. Al Franken, who resigned last year over allegations of sexual misconduct, said Monday he hadn’t yet ruled out the possibility of running for public office again in the future.

https://ift.tt/2mWeCCl

मानसून के बारिश से बेहाल हुआ केरल: पानी में डूबी सड़कें, राज्‍य में अलर्ट

भारत के दक्षिणी राज्‍य केरल के त्रिवेंद्रम शहर की सड़कें बारिश की पानी से डूबी पड़ीं हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2ArTTA7

कैंसर का खतरा घटाने में मददगार है ये उपाय, अाप भी अपनाएं

यह निष्कर्ष 40 साल से ज्यादा उम्र वाले 41 हजार प्रतिभागियों पर किए गए अध्ययन के आधार पर निकाला गया है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2K66oAY

मराठा: एक और खुदकुशी, अब तक 5 मौतें

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर महाराष्ट्र में खुदकुशी का एक और मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के नांदेड जिले में 38 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई से करीब 570 किमी दूर नांदेड के धाबाद गांव में काचरू कल्याणे नाम के शख्स ने अपने घर में पंखे से फांसी लगा ली।

from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2OsirM6

तेजस्वी ने पीयूष गोयल को लिखा पत्र, अभ्यर्थियों के लिए नजदीक में परीक्षा केन्द्र बनाने की मांग की 

राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिख कर कंप्यूटर आधारित रेल परीक्षा पर पुनर्विचार करने और बिहार के गरीब अभ्यर्थियों को उनके गृह जिला के नजदीक परीक्षा केन्द्र देने की मांग की। राजद नेता का आरोप है कि परीक्षा केन्द्र दूर होने पर अभ्यर्थियों को मानसिक और शारीरिक परेशानी से गुजरना पड़ता है।

तेजस्वी ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि नौ अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए अपने परीक्षा केन्द्र पर जाने में अभ्यर्थियों को 1,500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकांश बच्चे गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं और केवल रेल टिकटों में ही एक-एक परीक्षार्थियों को करीब दो से तीन हजार रुपया खर्च करना पड़ेगा।

तेजस्वी ने कहा, “इतनी दूरी तय करने के बाद क्या अभ्यर्थी परीक्षा देने की स्थिति में होंगे? इसके अलावा भारतीय रेल हमेशा लेटलतीफ मानी जाती है। ऐसे में अभ्यर्थियों को दो दिन पहले अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचना पड़ेगा। तब उन्हें रूकने के लिए जगह तलाशनी होगी।”

रेलगाड़ियों को लेट होने से बचाने के लिए रेलवे ने निकाला नया जुगाड़

उन्होंने कहा, “कुछ मामलों में सप्ताह में केवल एक दिन ट्रेन होने के मामले में अभ्यर्थियों को अपने गंतव्य पर एक सप्ताह पहले पहुंचना पड़ेगा। ऐसे मामलों में महिला अभ्यर्थी परीक्षा में लगभग नहीं ही बैठ पाएंगी।” उन्होंने पीयूष गोयल से अभ्यर्थियों को होने वाले इस तरह की परेशानी को लेकर सवाल उठाया।

तेजस्वी ने मंत्री से परीक्षा प्रक्रिया पर पुनर्विचार करने और अभ्यर्थियों को घर के करीब परीक्षा केंद्र देने का अनुरोध किया। इससे पहले कल रेलवे ने एक स्पष्टीकरण जारी किया जिसमें बताया गया कि लोको पायलट और तकनीशियनों के लिए नौ अगस्त को परीक्षा में शामिल होने वाले 71 प्रतिशत अभ्यर्थियों को उनके गृह शहरों के 200 किलोमीटर के भीतर ही परीक्षा केन्द्र आवंटित किया गया है।

अच्छी खबर ! वेटिंग टिकट कन्फर्म होगा या नहीं, IRCTC पहले ही बता देगा

 



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2v2Wvz1

उफनते नाले में बही बस, यात्री सुरक्षित

हल्द्वानी : हल्द्वानी से टनकपुर जा रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस चोरगलिया के समीप शेर नाले में बह गई। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना पुलिस को दी। चोरगलिया पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर बस से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस बीच चालक-परिचालक मौके से फरार हो गये। काठगोदाम जेएनएनयूआरएम डिपो की बस सोमवार की सुबह यात्रियों को लेकर वाया चोरगलिया टनकपुर के लिए निकली।

बताया गया कि बारिश के कारण शेर नाला उफान पर था। इसी बीच चालक आनंद बल्लभ ने पानी के बीच ही बस को पार करने का प्रयास किया तो बस अनियंत्रित होकर नाले में पहुंच गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि बस नाले में उतरने के बाद बहने लगी। बस में 28 यात्री सवार थे। हादसा होते ही यात्रियों की चीखपुकार मच गई। बस पानी में बहती देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये। हादसे की सूचना तत्काल चोरगलिया पुलिस को दी गई।

चोरगलिया पुलिस के गोताखोरों ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इस बीच स्थानीय निवासी प्रकाश बिष्ट, मोती सिंह बिष्ट, बल्ली पचवाड़ी, तारा आर्या, गंगा बिष्ट आदि ने भी यात्रियों को सुरक्षित निकालने में खासा सहयोग किया। बताया गया कि चालक आनंद बल्लभ व परिचालक बसंत लाल हादसे के बाद मौके से नदारद हो गये। बस के नाले में बहने के बाद यात्रियों को बचाने में चोरगलिया थानाध्यक्ष शांति प्रसाद गंगवार व उनकी टीम ने तेजी दिखाई। पुलिस के गोताखोरों ने 28 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इधर एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने आमजन से अपील की है कि बारिश के दौरान नाला उफान के दौरान वाहनों की आवाजाही न की जाए।

– संजय तलवाड़



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2vlijp3

जागेश्वर धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब

अल्मोड़ा : श्रावण मास के तीसरे सोमवार को सुबह से ही जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। भक्तों ने भगवान भोले का जलाभिषेक किया। सोमवार को दूरदराज से आए लोगों ने जागनाथ, महामृत्युंजय, पुस्टि देवी, कुबेर, हनुमान आदि मंदिरो में जलाभिषेक करते हुए मंदिर परिसर में पार्थिव पूजन किया और मेले का आनंद लिया। महिलाएं, बच्चे और बड़े-बुजुर्ग मेला परिसर में लगी दुकानों, फड़ों आदि से खरीदारी करने में व्यस्त रहे।

सोमवार को आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में मेले का लुत्फ उठाने पहुंचे। लोगों का आना-जाना देर शाम तक जारी रहा। इधर सुबह से तेज बारिश के बाद भी भक्तों की भीड़ लगी रही। भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। दो किमी तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। गौरतलब है कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा से 35 किलोमीटर दूर स्थित जागेश्वर धाम के प्राचीन मंदिर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इस क्षेत्र को सदियों से आध्यात्मिक जीवंतता प्रदान कर रहे हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LNwkpO

गुरुग्राम में नशे में धुत इंस्पेक्टर का बीच सड़क पर डांस, हुआ निलंबित

गुरुग्राम में कानून के रखवाले ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर का नाम तरुण दहिया है। गुरूग्राम के शीतला माता रोड स्थित ब्रजवाशी रेस्टोरेंट के सामने नशे में धुत्त तरूण ने अपनी फॉच्यूर्नर गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी कर दी और तेज आवाज में म्यूजिक बजा अपने दोस्त के साथ डांस करने लगे। कुछ स्थानीय ढाबे वालों और ड्राइवरों ने उसे समझाने की कोशिश करते हुए गाड़ी साइड करने को कहा था।

इस पर उसने खुद के इंस्पेक्टर होने की धमकी देते हुए कहा, ‘मैं इंस्पेक्टर हूं और सड़क पर डांस कर सकता हूं।’ बीच सड़क पर गाड़ी लगा देने की वजह से वहां ट्रैफिक जाम लगा गया। सूचना मिलने पर ड्यूटी पर तैनात पीसीआर के जवान जब वहां पहुंचे तो सिविल ड्रेस में डांस कर रहे दहिया ने पुलिसकर्मियों को ही नौकरी से निकालने की धमकी दे डाली। इसके बाद रात दो बजे एसीपी खुद मौके पर पहुंचे और उसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया।

लेकिन दहिया ने यहां भी दबंगई दिखानी शुरू कर दी। जब कुछ देर बाद उसका नशा उतरा तो वह माफी मांगने लगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तत्काल कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया। उसके उपर विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई है। आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर वाले की पहचान बाद में नूह जिले में तौरू क्राइम यूनिट के इंचार्ज के तौर पर हुई। सूत्रों ने बताया कि दहिया का परिवार गुरुग्राम के सिविल लाइंस इलाके में रहता है और फॉर्च्यूनर कार उसकी ही थी।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2vpXwR8

…क्या आप ऑनलाइन शॉपिंग की छूट का उठाते हैं मजा ? अब सरकार जल्द लगा सकती है रोक

क्या आप आप सरकार ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म्स से शॉपिंग करते है और आप को भारी छूट मिलती है, अब सरकार जल्द ही ऐसी छूट पर रोक लगा सकती है। 30 जुलाई को सरकार ने ई-कॉमर्स पॉलिसी के ड्राफ्ट को संबंधित पक्षों के समक्ष चर्चा के लिए पेश किया। पॉलिसी के ड्राफ्ट में प्रस्ताव दिया गया है जिसमें भारी छूट को एक निश्चित तारीख के बाद रोक जाना चाहिए ताकि सेक्टर का नियमन किया जा सके।

तेजी से ग्रोथ कर रहे ऑनलाइन रिटेल सेक्टर को लेकर यह अपनी तरह का पहला प्रस्ताव है। इस ड्राफ्ट में एक ऐसा विधेयक तैयार किए जाने की बात कही गई है। इसमें फूड डिलिवरी साइट्स जैसे स्विगि और जूमैटो को भी शामिल किए जाने की बात कही है। ऑनलाइन सर्विस ऐग्रिगेटर्स जैसे अर्बन क्लैप और फाइनैंशल सर्विसेज एवं पेमेंट ऐप पेटीएम और पॉलिसीबाजार को भी इसके तहत लाने का प्रस्ताव दिया गया है।

इस विधेयक को लाए जाने को लेकर सरकार के कई मकसद हैं। कंज्यूमर प्रॉटेक्शन और ग्रीवेंस रीड्रेसल, एफडीआई, डेटा की लोकल स्टोरेज, लघु एवं मध्यम उद्योगों के विलय और अधिग्रहण के मसलों की बात भी इसमें कही गई है। आम लोगों से राय लेने के बाद इस विधेयक में बदलाव भी किए जाएंगे। फिलहाल भारत में ई-कॉमर्स का मार्केट 25 अरब डॉलर का है, जबकि अगले दशक में इसके 200 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LMaPpf

श्रीधरन पिल्लई केरल भाजपा के नए अध्यक्ष नियुक्त, सुनील देवधर की तरक्की

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को पीएस श्रीधरन पिल्लई को केरल में पार्टी प्रमुख नियुक्त किया है और त्रिपुरा में पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सुनील देवधर को राष्ट्रीय सचिव बनाकर तरक्की दी है। जबकि पार्टी सांसद वी. मुरलीधरन को आंध्र प्रदेश का राज्य प्रभारी नियुक्त किया गया है।

श्रीधरन पिल्लई को उनके मित्र और शत्रु भाजपा की केरल इकाई का एक सौम्य चेहरा मानते हैं। पिल्लई ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि वह इस पद के लिए कभी भी उत्सुक नहीं थे। उन्होंने कुम्मनम राजशेखरन का स्थान लिया है, जिन्हें हाल ही में मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

श्रीधरन पिल्लई ने तिरुवनंतपुरम में मीडियाकर्मियों से कहा, ‘मैं गर्व के साथ कहूंगा कि जब भाजपा का गठन हुआ था, तब से मैं यहां हूं और मैंने केरल में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में कई चुनाव लड़े हैं। वर्ष 2003-06 के दौरान भी यह पद मेरे पास था और उस समय में हमने लोकसभा की दो सीटों पर जीत दर्ज की थी (पी.सी. थामस, जिन्होंने मुवत्तुपुझा सीट से आईएफडीपी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, जो राजग गठबंधन का हिस्सा थी, और लक्षद्वीप लोकसभा सीट भी)।’

उन्होंने कहा कि इस बार यह उनके लिए चुनौती और अवसर दोनों है। पिल्लई ने कहा, ‘केरल में भाजपा ने चुनावी राजनीति में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और इसलिए यह मेरे लिए एक बड़ी चुनौती है। मुझे आशा है कि केरल के समाज में सभी वर्गो में मेरे संपर्क के जरिए मैं अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा।’

त्रिपुरा में भाजपा के प्रभारी थे सुनील देवधर

वही, पार्टी के एक बयान के मुताबिक सुनील देवधर त्रिपुरा में पार्टी के प्रभारी थे। उन्हें आंध्र प्रदेश का सह प्रभारी बनाया गया है जहां अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव होने हैं। उनके त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के साथ कथित रूप से तनावग्रस्त संबंध हैं और ऐसी अटकले हैं कि इसी वजह से पार्टी नेतृत्व उन्हें त्रिपुरा से हटाकर नई जिम्मेदारी सौंप रहा है।

देब के करीबी सूत्रों ने उनपर मुख्यमंत्री के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है। बयान में बताया गया है कि पार्टी ने अनुसूचित जाति मोर्चे के पूर्व अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम को संगठन में उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। वाई सत्य कुमार को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2vm0SVw

दिल्ली-दून हाईवे पर आज से नहीं चलेंगे भारी वाहन

देहरादून : कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भारी वाहनों का डायवर्जन 31 जुलाई से लागू होगा। हल्के वाहनों के एक अगस्त से रास्ता वन-वे कर दिया जाएगा जबकि चार अगस्त से हाईवे पर कोई वाहन नहीं चल पाएगा। चार अगस्त के बाद एनएच-58 पर तेल-गैस की आपूर्ति भी रोक दी जाएगी। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी ने बताया कि डायवर्जन प्लान 31 जुलाई से 10 अगस्त की शाम 6 बजे तक लागू रहेगा। चार अगस्त से हाईवे को सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा।

कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस सतर्क

सिर्फ कावंड़ पास स्टीकर वाले वाहन ही एनएच-58 पर चल पाएंगे। इसमें भी केवल उन्हीं हल्के वाहनों को स्टीकर पास जारी किए जाएंगे जो दूध, ब्रेड, सब्जी के होंगे। चार अगस्त से ऑटो, टेम्पो और जीप भी एनएच-58 पर नहीं चल सकेंगी। श्रावण मास शुरू होते ही शनिवार से कांवड़ियों ने हरिद्वार में गंगाजल उठाना शुरू कर दिया। वे शनिवार को ही हरिद्वार से अपने-अपने गंतव्यों के लिए रवाना होने शुरू हो गए।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2v44cFo

KiKi challenge से है आपकी जान को खतरा, पुलिस ने जारी की चेतावनी

किकी चैलेंज आपको मनोरंजन का हिस्सा लगता हो, लेकिन इसके खतरनाक पहलुओं के बारे में भी सोचना बेहद जरूरी है। ये डांसिंग मूव्स बड़ी दर्घटना को न्योता देने जैसा है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2M4iBb8

News


Olive branch crumbles: Trump vs. NY Times publisher



It was somewhat encouraging to learn that President Trump was willing to invite the publisher of what he constantly attacks as the "failing" New York Times to talk through their differences.

https://ift.tt/2ArfOHH

WhatsApp ग्रुप पर वीडियो कॉलिंग का श्रीगणेश, जानें कैसे करें प्रयोग

वॉट्सऐप ग्रुप कॉलिंग में चार यूजर्स एक साथ वीडियो चैट कर सकते हैं।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2v5wDCG

VIDEO: बाढ़ के पानी में बहीं कारें, चंद मिनटों की देरी में चली जाती जान; ऐसे बचे

हल्द्वानी जिले से बारिश का खौफनाक वीडियो सामने आया है। जहां दो कारें और एक ऑटो तेज धार पानी में बह गया।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2M1FdsJ

महिला ने जीती कानूनी लड़ाई, परिवार के विरुद्ध जाकर आर्मी दोस्त को दी किडनी

आर्मी दोस्त के लिए अपनी किडनी दान कर महिला ने दोस्ती की एक नई मिसाल कायम की है।

from Jagran Hindi News - news:national https://ift.tt/2v1W0VW

केदारघाटी में रस्सी के सहारे लटक रही जिंदगी

रुद्रप्रयाग : नीचे से उफान पर बह रही मंदाकिनी नदी और उपर रस्सी के सहारे लटक रही जिंदगी। जी हां ये हाल कही ओर के नहीं, बल्कि विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के हैं। जहां गरूड़चटटी को जोड़ने वाला पैदल पुल मंदाकिनी नदी के तेज बहाव में डूब गया है और नदी पार फंसे मजदूर जान जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे मंदाकिनी नदी को पार करने पर मजबूर हैं। इतना ही नहीं कल से मजदूरों को रस्सी के सहारे ही भोजन और पानी भी भेजा जा रहा है।

केदारनाथ धाम में 16-17 जून वर्ष 2013 की आपदा जैसे हालात ताजा हो गये हैं। पिछले दो दिनों से केदारनाथ धाम में मंदाकिनी नदी विकराल रूप लेकर बह रही है। जिस कारण केदारनाथ धाम में हालात अस्त-व्यस्त हो गये हैं। केदारनाथ धाम के गरुड़चटटी में इन दिनों पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं। कई मजदूर गरुड़चटटी में पुनर्निर्माण कार्य करने में लगे हैं। भारी बारिश के कारण गरुड़चटटी को जोड़ने वाला पैदल पुल मंदाकिनी नदी के उफान में क्षतिग्रस्त होने के साथ ही डूब गया है। जिस कारण मजदूर नदी के उस पार ही फंस गये हैं।

केदारनाथ धाम में भारी बर्फ़बारी के चलते यात्रा रूकी, दो तीर्थयात्रियों की मौत

मजदूरों के सम्मुख अब खाने का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में अब मजदूर उफान पर आई मंदाकिनी नदी को रस्सी के सहारे जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं। इसके साथ ही रस्सी के सहारे केदारनाथ धाम में मजदूरों के लिये खाना भी पहुंचाया जा रहा है। नदी के उस पार कई मजदूर एवं साधु संत फंसे हैं। केदारनाथ में गरूड़चट्टी को जाने वाले पैदल पुल के मंदाकिनी नदी में डूब जाने से दूसरी ओर राहत सामग्री पहुंचाने में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की लड़कियां सबसे आगे हैं।

रस्सी के सहारे उफनदी मंदाकिनी के उपर से गरुड़चट्टी की और राहत सामग्री पहुंचाने का काम लड़कियां कर रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। बिना किसी डर और खौफ के ये लड़कियां आसानी से रस्सी के सहारे नदी को पार कर रही हैं। केदारनाथ पुलिस चौकी इंचार्ज बिपिन चन्द्र पाठक ने बताया कि केदारनाथ में हालात सामान्य हैं। बारिश और नदी का जल स्तर कम हो गया है। नदी पार फंसे मजदूरों को रस्सी के सहारे खाना भेजा जा रहा है। प्रत्येक गतिविधि पर नजर है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2vnMiMW

छात्र बड़ों के अनुभवों को अपने जीवन में आत्मसात करें : थाईलैंड राजदूत

मसूरी : भारत में थाईलैंड के राजदूत शुतिन्यौन खौन्ग्साक्दी देवभूमि उत्तराखंड के सेंट जाॅर्ज काॅलेज का दौरा करने पहुंचे। विद्यालय आगमन पर उनका स्वागत भारतीय परंपरा के अनुसार किया गया। उनके साथ थाईलैंड दूतावास में तैनात प्रथम सचिव औराया विथ्यासुफौन व द्वितीय सचिव क्रित्नारौंग सैरिस्वाद भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ थाई राजदूत शुतिन्यौन खौन्ग्साक्दी, सुपीरियर ब्रदर कैरल, प्रधानाचार्य ब्रदर टाॅमी वर्गीस, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर अरनेस्ट मार्टिन व थाई छात्र मानित और विसिट के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर स्कूल क्वायर द्वारा गायन व छात्रों द्वारा पंजाबी लोक नृत्य भंगड़ा प्रस्तुत किया गया।

सभी अतिथियों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। थाई राजदूत ने अपने संबोधन में थाई बच्चों की शिक्षा में विद्यालय के योगदान हेतु धन्यवाद दिया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपने स्कूल जीवन का बुद्धिमत्ता पूर्वक उपयोग करते हुए भावी जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे अपने बड़ो के अनुभवों को सुनें व उनसे सीखें, जिससे कि वे जीवन में अनजाने में होने वाली गलतियों से बच सकें।

प्रधानाचार्य ब्रदर टाॅमी वर्गीस ने थाईलैंड के राजदूत का विद्यालय आगमन व छात्रों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनके लिए शिक्षा का अर्थ चरित्र निर्माण के साथ एक खुशहाल व संतुष्ट समाज का निर्माण करना है। जिसके लिए विद्यालय गत 165 वर्षों से निरंतर प्रयासरत है व भविष्य में भी निरंतर प्रयत्नशील रहेगा। माननीय राजदूत के साथ वार्तालाप में थाई छात्रों ने आवासीय विद्यालय के अपने सुखद व प्रेरक अनुभवों को भी साझा किया।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Otga3j

लड़कियों के खतना प्रथा पर SC की सख्‍त टिप्‍पणी, कहा- केवल शादी और प‌ति के लिए नहीं हैं औरतें

दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय में नाबालिग लड़कियों के खतने की प्रथा पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने लड़कियों के खतने पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि इस तरह महिलाओं का इस लिए खतना नही किया जा सकता कि उन्हें शादी करनी है। महिलाओं का जीवन केवल शादी और पति के लिए नही होता। शादी के अलावा भी महिलाओं का अलग दायित्व हित है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये निजता के अधिकार का उलंघन है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा ये लैंगिक संवेदनशीलता का मामला है और स्वास्थ्य ने लिए खतरनाक हो सकता है।

कोर्ट ने कहा कि ये व्यवस्था भले ही धार्मिक हो, लेकिन पहली नजर में यह प्रथा महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है। याचिका पर सुनवाई के दौरान देश के अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने भी महिलाओं के खतने का विरोध करते हुए याचिका का समर्थन किया। इससे पहले केन्द्र सरकार ने कहा था कि इसके लिए दंड विधान में 7 साल तक कैद की सजा का प्रावधान है। बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दाऊदी बोहरा मुस्लिम समाज में आम रिवाज के रुप में प्रचलित इस इस्लामी प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए केरल और तेलंगाना सरकारों को नोटिस भी जारी किया था।

बता दे ‌कि सुप्रीम कोर्ट में दाऊदी बोहरा मुस्लिम समाज में खतना की प्रथा के खिलाफ वकील सुनीता तिहाड़ ने याचिका दायर की। जिसके बाद इस मामले पर सुनवाई चल रही है। सुप्रीम कोर्ट खतना पर रोक लगाने वाली याचिका वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान केरल और तेलंगाना सरकारों को सुप्रीम कोर्ट नोटिस जारी कर चुका है। याचिकाकर्ता सुनीता तिहाड़ की ओर से वकील इंदिरा जय सिंह ने कहा कि किसी भी आपराधिक कृत्य को करने की इजाजत सिर्फ इसलिए नहीं दी जा सकती है, क्‍योंकि वह एक प्रथा के नाम पर किया जा रहा है। उन्‍होंने अहम तर्क रखते हुए कहा कि प्राइवेट पार्ट छूना पॉस्को के तहत अपराध है। सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को भी इस मामले पर सुनवाई जारी रहेगी।

क्या है खतना

बता दें कि महिलाओं के जननांग में क्लिटोरिस नामक अंग होता है, जो कि महिलाओं की सेक्शुएलटी से जुड़ा होता है। इंटरकोर्स के दौरान महिलाओं की संतुष्टि के लिए क्लिटोरिस की काफी अहमियत होती है। लेकिन बोहरा मुस्लिम समुदाय में खतने की प्रक्रिया के दौरान क्लिटोरिस को काटकर अलग कर दिया जाता है। खतना मासूम बच्चियों का किया जाता है। कई मामलों में बच्चियां खतने के दर्द को नहीं सह पातीं और अत्यधिक खून बह जाने की वजह से उनकी सेहत के लिए गंभीर स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। यही वजह है कि अब महिलाओं के खतने के विरोध में आवाजें उठ रही हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2NV1zwC

बदला मराठा आंदोलन का रूप, उठे ये सवाल

महाराष्ट्र में जारी मराठा आंदोलन ने मुंबई के बाद पुणे में हिंसक रूप ले लिया।

from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2M4QJ6J

तेज गेंदबाजों का रोटेशन हो : ब्रॉड

बर्मिंघम : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि भारत के खिलाफ एक अगस्त से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्हें और जेम्स एंडरसन को रोटेट किया जायेगा ताकि उनके कार्यभार में संतुलन बनाया जा सके। ब्राड ने कहा कि यह टास, पिचों और कार्यभार पर निर्भर करेगा। यदि 250 ओवरों के दो टेस्ट हो गए तो यह सोचना मुश्किल है कि सभी तेज गेंदबाज छह सप्ताह में पांचों टेस्ट खेलेंगे।

उन्होंने कहा कि जब पिच सपाट हो और स्पिनर काफी काम कर रहे हो तो आपको इतनी गेंदबाजी नहीं करनी पड़ती लेकिन जब गेंद रिवर्स स्विंग ले रही हो और पिच हरी भरी हो तो कई बार आपका काम कई गुना बढ जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि टीम प्रबंधन पहले ही सूचित कर चुका है कि तेज गेंदबाजों का रोटेशन किया जायेगा। ब्राड ने कहा कि पहले ही इस पर चर्चा हो चुकी है कि किसी टेस्ट मैच से बाहर रहना पड़े तो दुखी होने की जरूरत नहीं है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में Dinesh Karthik या Rishabh Pant किसको मिलेगी टीम में जगह

यह कोई निजी हमला या बाहर करना नहीं है बल्कि प्रबंधन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि सभी को बराबर मौका मिले। उन्होंने कहा कि वह कभी खराब फार्म की वजह से बाहर नहीं होना चाहते। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे मुकाम पर नहीं पहुंचना चाहता जब मुझसे कहा जाये कि वापिस लौटकर काउंटी क्रिकेट खेलो। आपके बाहर होने पर नये गेंदबाज आते हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2NYStPw

राहुल गांधी को बहुमत मिलेगा नहीं, बहू तो दिलवा दो : साध्वी प्राची 

गोरखपुर : अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर फिर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह भगवान शिव से प्रार्थना करेंगी कि राहुल गांधी को बहू दिलवा दो, क्योंकि उनके बेतुके फैसलों से कांग्रेस को बहुमत तो मिलेगा नहीं।

सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने गोरखनाथ मंदिर पहुंचीं साध्वी प्राची ने राहुल गांधी पर तंज कसा और कहा, ‘सावन के महीने में पूरे देश की महिलाएं सोमवार का व्रत करती हैं, बाबा भोलेनाथ को मनाती हैं। वह भी बाबा के मंदिर में एक मन्नत लेकर आई हैं। कम से कम राहुल गांधी की शादी जल्दी करा दें। उन्हें बहुमत तो मिलेगा नहीं, बहू तो दिलवा दो। राहुल के बेतुके फैसलों से कांग्रेस को 2024 तक तो सत्ता नहीं मिलेगी। इसलिए पूरी कांग्रेस को पहले राहुल गांधी की शादी के लिए कोशिश करनी चाहिए।’

साध्‍वी प्राची ने सोनिया को दी सलाह , कहा – राहुल गांधी अब युवा नहीं रहे, इस लिए जल्‍द से जल्‍द की जाए इनकी शादी

साध्वी ने कहा, ‘2019 में भी मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है। देश की सत्ता तो केवल नरेंद्र मोदी ही संभालेंगे। किसी भी सूरत में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिल पाएगा।’ उन्होंने दावा किया कि आम चुनाव से पहले अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। साध्वी ने कहा कि संतों ने राम मंदिर निर्माण की पूरी तैयारी कर ली है, अब तो केवल अदालत के फैसले का इंतजार है, जिसके आते ही राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LFxaWn

राजस्थान के अलवर जिले में 40 किलो गोमांस के साथ 3 गिरफ्तार हुई महिलाएं

राजस्थान के अलवर में पुलिस ने 3 महिलाओं को 40 किलो गोमांस के साथ गिरफ्तार किया। थानाधिकारी दारासिंह ने बताया कि गोविंदगढ़ में गाय की हत्या करके उसका मांस बेचे जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने 3 महिलाओं को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जाटव मोहल्ले के सलीम कसाई के दो बेटों के द्वारा गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया। गोकशी के बाद गोमांस को पैक करके बेचने की तैयारी की जा रही थी।

इसके बाद पुलिस को सूचना लगने के बाद पुलिस ने दबिश दी तो करीब 40 किलो गोमांस बरामद हुआ। इसके अलावा बड़ी संख्या में गायों के अवशेष और चमड़ी बरामद की गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर बुला लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। आरोप है कि आरोपी वाहनों से गांवों में गोमांस सप्लाई करता है। उसका पूरा परिवार गौ तस्करी में लिप्त है। स्थानीय विधायक ज्ञान देव आहूजा ने पुलिस को तुरंत प्रभाव से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2NYSmn4

स्मिथ को पीछे छोड़ सकते हैं विराट

दुबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली एक अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ यहां शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पछाड़कर नंबर एक पर काबिज हो सकते हैं। गेंद से छेड़खानी मामले में 12 महीने का प्रतिबंध झेल रहे स्मिथ से कोहली 26 अंक पीछे हैं। विराट कोहली के इस समय टेस्ट रैंकिंग में 903 अंक हैं और स्मिथ के 929 अंक हैं। विराट कोहली अगर इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो वह स्मिथ के करीब पहुंच सकते हैं या फिर उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं।

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया धाकड़ रिकॉर्ड, डिविलियर्स को छोड़ा पीछे

बल्लेबाजों में इंग्लैंड और भारत दोनों के पांच-पांच बल्लेबाज शीर्ष 50 में हैं। भारत के चेतेश्वर पुजारा छठे, लोकेश राहुल 18वें, अजिंक्य रहाणे 19वें, मुरली विजय 23वें और शिखर धवन 24वें स्थान पर हैं । वहीं इंग्लैंड के जो रूट तीसरे, एलेस्टेयर कुक 13वें, जानी बेयरस्टा 16वें , बेन स्टोक्स 28वें और मोईन अली 43वें स्थान पर हैं।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LFBeWH

ह‌थिनी कुंड से पानी छोडऩे से यमुना उफान पर, दिल्ली में बाढ का खतरा मंडराया

नई दिल्ली : दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है। जिसकी वजह है हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ा जाना।  पिछले दो दिनों से यमुना ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही है। फ़िलहाल यमुना में जलस्तर 206.03 मीटर है। यमुना में लगातार पानी बढ़ने की वजह से दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। खासकर वजीराबाद, सोनिया विहार, शास्त्री पार्क, गांधी नगर, ओखला समेत अन्य निचले इलाकों पर बाढ़ का साया मंडरा रहा है। अगर यही स्थिति बनी रही तो ये इलाके एक दो दिनों में बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं। बाढ़ की आशंका को देखते हुए निचले इलाके में रह रहे लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक भी की है।

दिल्ली में बाढ़ की आशंका को देखते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया खुद राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। एक दिन पहले ही वह अक्षरधाम और पांडव नगर जैसे निचले इलाकों में लोगों को निकालने के लिए चल रहे काम का जायजा लेने पहुंचे थे। मनीष सिसोदिया ने नदी के आसपास रहने वाले लोगों से मुलाकात भी की और उन्हें यमुना के बढ़ते जल स्तर के बारे में आगाह करते हुए सुरक्षित स्थान पर जाने का आग्रह किया है।

दिल्ली के अलावा हरियाणा में भी यमुना नदी उफान पर है और दो दिनों से ख़तरे के निशान से ऊपर बह रही है। पानीपत में यमुना के किनारे बसे कुछ गांवों के चारों ओर पानी भर गया है, जिससे गांव का दूसरे इलाक़ों से संपर्क कट गया है। स्थानीय प्रशासन गांव के लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर ले जा रही है।

यूपी में पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। यूपी के कानपुर में सड़कों पर बारिश का पानी भरा है। गाड़ियां जहां-तहां फंसी हुई हैं। साथ सरकारी अस्पताल, थाने में भी पानी घुस गया है। बारिश की वजह से यूपी के मुरादाबाद में बाढ़ जैसे हालात हैं। लोगों के घरों में पानी घुस गया है. न तो बच्चे स्कूल जा पा रहे हैं, न ही ज़रूरत का सामान लेने लोग बाहर निकल रहे हैं. चारों ओर पानी ही पानी दिख रहा है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2voPh7W

नीतीश कुमार का ऐलान- बिहार में शिक्षकों को मिलेगा 7वां वेतनमान का लाभ

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्य में नवसृजित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का औपचारिक उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने शिक्षकों को जल्द सातवें वेतनमान का लाभ देने की घोषणा की। पटना में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में नीतीश ने नवसृजित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का विधिवत उद्घाटन किया।

यह विश्वविद्यालय मगध विश्वविद्यालय से अलग कर बनाया गया है, जिसमें पटना, नालंदा समेत अन्य जिलों के कालेजों को शामिल किया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के शिक्षकों को जल्द ही सातवें वेतनमान का लाभ मिलेगा। इस क्रम में उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जल्द एक समिति गठित करने का भी निर्देश दिया।

 नीतीश ने शिक्षकों को छात्रों पर विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए कहा, ‘शिक्षक छात्रों की और पढ़ाई के स्तर की चिंता करें और उनकी चिंता हम करेंगें।’ उन्होंने पाटलिपुत्र की धरती को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय का जिस तरह ऐतिहससिक नाम है उसी तरह इसका ऐतिहाससिक काम भी होगा।

उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा इस विश्वविद्यलय को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की तरह बनाने की है। इस मौके पर राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह विश्वविद्यालय एक दिन मगध की शान बनेगा।

उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि आज बिहार में जितने छात्र-छात्राएं सरकारी विश्वविद्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं, उतने छात्र किसी भी राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण नहीं कर रहे हैं। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति गुलाबचंद राम जायसवाल, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, व्याख्याता एवं छात्र उपस्थित रहे।

बिहार : शिक्षकों के समान कार्य के लिए समान वेतन पर अंतिम सुनवाई 31 जुलाई को फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट


from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2OqffRn

1000वें टेस्ट के लिये तैयार इंग्लैंड

दुबई : इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम बुधवार से एजबस्टन में भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेलेगी जो उसका 1000वां टेस्ट भी होगा। वह 1000वां टेस्ट खेलने वाला पहला देश बन जाएगा। इंग्लैंड ने अब तक जो 999 पुरुष टेस्ट खेले हैं उनमें से 357 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 297 में उसे हार का सामना करना पड़ा।

इस दौरान 345 मैच ड्रा रहे। टीम ने अपना पहला टेस्ट मार्च 1877 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इंग्लैंड ने एजबस्टन में अपना पहला टेस्ट मई 1902 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और तब से टीम यहां 50 टेस्ट खेल चुकी है जिसमें से 27 में उसे जीत और आठ में हार मिली जबकि 15 मैच ड्रा रहे।

इंग्लैंड क्रिकेटर Jos Buttler ने कहा- टेस्ट सीरीज में नहीं चलेगी आईपीएल की दोस्ती

इस मौके पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और आईसीसी मैच रैफरी के एमिरेट्स एलीट पैनल के जैफ क्रो आईसीसी की ओर से ईसीबी के अध्यक्ष कोलिन ग्रेव्स को टेस्ट की शुरुआत से पहले रजत पट्टिका सौंपेंगे। जून 1932 में पहले टेस्ट से ही इंग्लैंड ने भारत पर दबदबा बनाया हुआ है। दोनों टीमों के बीच 117 टेस्ट में से इंग्लैंड ने 43 में जीत दर्ज की जबकि 25 में उसे हार का सामना करना पड़ा।

आईसीसी ने दी बधाई
आईसीसी ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को 1000वें टेस्ट मैच के लिये बधाई दी है। आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर ने कहा कि क्रिकेट परिवार की ओर से मैं इंग्लैंड को उसके 1000वें पुरुष टेस्ट के लिए बधाई देना चाहता हूं जो इस उपलब्धि तक पहुंचने वाली पहली टीम है। उन्होंने कहा कि मैं इस ऐतिहासिक टेस्ट के लिए इंग्लैंड को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे ऐसे खिलाड़ी और प्रदर्शन देंगे जो टेस्ट क्रिकेट के समर्थकों को प्रेरित करेगा।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में Dinesh Karthik या Rishabh Pant किसको मिलेगी टीम में जगह


from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2vmqul4

प्रणय, समीर और पांच जोड़ियां दूसरे दौर में

नानजिंग : भारत के एच एस प्रणय और समीर वर्मा ने यहां विश्व बैडमिंटन चैपियनशिप में सोमवार को विजयी शुरूआत करते हुये दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। प्रणय और समीर के अलावा मिश्रित युगल में सात्विक सेराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा, प्रणव चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी, सौरभ शर्मा और अनुष्का पारिख तथा रोहन कपूर और कुहू गर्ग ने दूसरे दौर में जगह बना ली। पुरूष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी भी दूसरे दौर में पहुंच गये हैं जबकि महिला युगल में संयोगिता घोरपड़े और प्राजक्ता सावंत को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।

प्रणय ने न्यूजीलैंड के अभिनव मनोता को लगातार गेमों में मात्र 28 मिनट में हराकर जीत दर्ज कर ली। विश्व में 11वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी की 109वीं रैंकिंग के मनोता के खिलाफ यह करियर की पहली भिड़त थी। समीर ने फ्रांस के लुकास कोर्वी को 39 मिनट में 21-13, 21-20 से हराया। प्रणय ने मनोता के खिलाफ 6-2 की बढ़त से शुरूआत की और 10-2 की बढ़त के बाद लगातार अंक लेकर 19-9 की बढ़त बनाई और आसानी से 21-12 से पहला गेम जीता। उन्होंने पहले गेम में लगातार पांच अंक लिये और एक गेम अंक भी जीता। दूसरे गेम में भी प्रणय ने 5-0 की बढ़त बनाई।

साइना नेहवाल, प्रणय की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त

मनोता ने हालांकि एक समय इस अंतर को 9-7 से कम किया लेकिन प्रणय ने फिर एक समय लगातार पांच अंक लेकर 16-7 की मजबूत बढ़त बनाई और 21-11 से गेम और मैच जीता। भारतीय शटलर दूसरे दौर में 39वीं रैंकिंग के ब्राजीली खिलाड़ी येगोर कोएल्हो के खिलाफ खेलने उतरेंगे जिनके खिलाफ भी वह करियर में पहली बार खेलेंगे। समीर का दूसरे दौर में पूर्व नंबर एक और नौवीं सीड चीन के लिन डैन से मुकाबला होगा। पुरूष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने बुल्गारिया के डेनिएल निकोलोव और इवान रूसेव की जोड़ी को 21-13, 21-18 से पराजित कर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। रैंकीरेड्डी और पोनप्पा ने डेनमार्क की जोड़ी निकलस नोर और सियारा तियागसेन को 36 मिनट में 21-9, 22-20 से हराया।

प्रणव चोपड़ी और एन सिक्की रेड्डी ने चेक गणराज्य के जैकब बिटमैन और अलजबेटा बासोवा को 30 मिनट में 21-17, 21-15 से पराजित किया। सौरभ और अनुष्का ने नाइजीरिया के एनेजो अबाह और पीस ओर्जी को 26 मिनट में 21-13, 21-12 से पराजित किया। रूस ओपन में उपविजेता रही रोहन और कुहू की जोड़ ने कनाडाई जोड़ी टोबी एनजी और रेचल होंडेरिच को 28 मिनट में 21-19, 21-6 से हराया। महिला युगल में संयोगिता घोरपड़े और प्राजक्ता सावंत को तुर्की की बेंगसियू एरेक्तिन और नाजिकन इंसी की जोड़ के हाथों 20-22, 14-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LAX7GF

अमर सिंह का SP-BSP पर वार, बोले- बबुआ-बुआ की बजाय मोदी-योगी का समर्थन करना करूंगा पसंद

राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘जातिवादी’ करार दिया और कहा कि वह सपा-बसपा की बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समर्थन करना पसंद करेंगे।

सपा से निकाले जा चुके अमर ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब मोदी ने एक दिन पहले ही बयान दिया कि अमर सिंह ऐसे लोगों को जानते हैं जो पर्दे के पीछे उद्योगपतियों से मिलते हैं। रविवार को लखनऊ में परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने यह दावा करने के लिए विपक्ष पर हमला बोला था कि उन्हें उद्योगपतियों के साथ तस्वीरें खिंचवाना पसंद है।

मोदी के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में नजर आए अमर सिंह, BJP में शामिल होने की अटकलें तेज

बता दें कि अमर सिंह उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यक्रम में मौजूद थे। उन्होंने कहा, “मैं समझदारी और संवेदनशीलता में यकीन रखता हूं, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नहीं है। वह हाशिये पर है। सपा-बसपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।”

अमर सिंह ने कहा कि दोनों पार्टियां “जातिवादी राजनीति” की संकेतक हैं और उनका मानना है कि धर्मनिरपेक्षता का अर्थ सिर्फ एक समुदाय का तुष्टीकरण है। उन्होंने कहा, “यह तो आपको तय करना है कि मोदी-योगी का समर्थन करना है या ‘बबुआ-बुआ’ का।”

अमर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए ‘बबुआ’ शब्द का इस्तेमाल किया। अखिलेश बसपा सुप्रीमो मायावती को अक्सर ‘बुआ’ कहकर बुलाते हैं। बता दें कि सपा से राज्यसभा सदस्य रह चुके अमर सिंह को पिछले साल पार्टी ने निकाल दिया था।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2vjj81G

‘कृष्णा अवतार’ के बाद अब ‌’शिव अवतार’ में नजर आए तेज प्रताप यादव

नई दिल्ली:   सावन की महीने में हर कोई भगवान शंकर की भक्ति में डूबा है। ऐसे में  राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटेतेज प्रताप  यादव अपनी भक्ति को लेकर फिर सुर्खियों में हैं। पटना में मंगलवार को वह ‘शिव अवतार’ में नजर आए। सावन महीने में शिव की पूजा के लिए देवघर निकलने से पहले तेज प्रताप ने पटना में पूजा अर्चना की। इस दौरान उनकी वेश-भूषा चर्चा का विषय बन गई। सोशल मीडिया में उनका यह रूप खूब देखा जा रहा है।

 

कुछ दिन पहले ही तेज प्रताप ‘कृष्ण’ रूप में नजर आए थे। जिसमें वो मीडिया वालों के लिए बांसुरी बजा रहे थे। इससे पहले तेजप्रताप जब मथुरा गए थे और वहां उन्होंने कृष्ण भक्ति पर लोगों का खूब मनोरंजन किया था। यही नहीं एक बार वो बावर्ची के रूप में जलेबियां भी छानते नजर आए थे। तेज प्रताप के कृष्ण अवतार को देखते हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें कन्हैया कहकर संबोधित किया था।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LAWJbb

GST लाभ पर एयरटेल, इंडिगो से मांगी गई जानकारी

नई दिल्ली : जीएसटी मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण ने दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल और किफायती एयरलाइंस कंपनी इंडिगो से पूछा है कि क्या माल एवं सेवा कर (जीएसटी) या नई कर प्रणाली में इनपुट टैक्स क्रेडिट (साधनों पर दिए गए कर लाभ) की सुविधा से उनके लिए अपनी सेवाओं की दर में कमी करने की गुजाइंश बनी है। एक सूत्र ने कहा कि राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण (एनएए) ने दूरसंचार एवं विमानन क्षेत्र में कीमतों पर जीएसटी के प्रभाव को जानने के लिये स्वत: संज्ञान लिया है।

उसने इन अपने अपने क्षेत्र के बाजार में अग्रणी स्थान रखने वाले कंपनियों से उन्हें संसाधनों पर चुकाए गए कर के लाभ (आईटीसी) की गणना करने को कहा है और पूछा है कि क्या इसका फायदा ग्राहकों को दिया जा सकता है अथवा नहीं? सूत्र ने कहा कि कंपनियों को गणना करके अपना जवाब देने के लिये एक पखवाड़े (दो सप्ताह) का समय दिया गया है। सूत्र ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद दूरसंचार क्षेत्र पर कर का बोझ बढ़ा है।

GST के दायरे में जल्द आएंगे पेट्रोलियम उत्पाद : अधिया

इस क्षेत्र में ग्राहकों को लाभ देने की ज्यादा गुंजाइश नहीं है हालांकि, एनएए ने उद्योग वार प्रभाव का आकलन करने के लिये कंपनियों से गणना करने को कहा है। इस पर इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि टिकटों पर जीएसटी दरों में कटौती का लाभ सभी कंपनियां ग्राहकों को दे रही हैं। प्रासंगिक सूचनाओं पर हमने सक्षम प्राधिकारी के साथ बैठक में चर्चा की है और उनको विवरण जमा कर दिए हैं ताकि वे उसकी समीक्षा कर सकें। वहीं, एयरटेल के प्रवकता ने कहा कि हमें रिपोर्ट देने के लिये प्राधिकरणों से कोई नोटिस नहीं मिला है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2NYFGws

प्रत्यर्पण मामले में सुनवाई के लिए आज ब्रिटेन के कोर्ट में हाजिर होंगे विजय माल्या 

भारतीय बैंकों का 9000 हजारों करोड़ रुपये का कर्ज नहीं चुकाने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या प्रत्यर्पण मामले में अंतिम सुनवाई के लिए आज (मंगलवार को) लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में हाजिर होंगे। न्यायाधीश एम्मा इस मामले में फैसले के लिए तारीख तय करेंगी।

किगफिशर एयरलाइंस के पूर्व मुखिया माल्या भारत को उनके प्रत्यर्पण के खिलाफ ब्रिटेन की अदालत में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तारी के बाद से विजय माल्या जमानत पर हैं।

इस मामले में भारतीय एजेंसियों का पक्ष रख रही क्राउन प्रॉसीक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के प्रवक्ता ने कहा, वरिष्ठ डिस्ट्रिक्ट न्यायाधीश (एम्मा अर्बुथनाट) मंगलवार को मामले में अंतिम सुनवाई करेंगी। फैसले को आगे की तारीख के लिए सुरक्षित रखा जायेगा।

बता दें कि पिछली सुनवाई (27 अप्रैल) के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) को उस समय बड़ी कामयाबी मिली थी जब न्यायाधीश अर्बुथनाट ने मामले में भारतीय एजेंसियों द्वारा पेश सबूतों को स्वीकार किया था।

भारत आने और कानून का सामना करने को तैयार है विजय माल्या ? 


from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LAX1ih

जीएसटी दरों में कटौती ठीक नहीं

नई दिल्ली : वित्तीय साख निर्धारक प्रतिष्ठित एजेंसी मूडीज की राय में विभिन्न वस्तुओं पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में हाल की कटौती का सरकार का फैसला वित्तीय साख के प्रतिकूल है। एजेंसी ने अपनी ताजा रपट में कहा है कि इससे सरकार की राजस्व वसूली पर असर पड़ेगा और राजकोषीय घाटे को कम करने के प्रयासों पर इसके प्रतिकूल प्रभाव की दृष्टि से यह वित्तीय साख के लिए ठीक नहीं है। गौरतलब है कि जीएसटी परिषद ने अपनी पिछली बैठक में 88 प्रकार की वस्तुओं पर कर की दर कम करने या समाप्त करने की घोषणा की थी। इनमें बिजली से चलने वाले कई प्रकार के घरेलू उपकरण, छोटी टीवी सेट तथा दस्तकारी के सामान शामिल हैं।

मूडीज का कहना है कि इस निर्णय से सरकारी राजस्व वसूली में वार्षिक आधार पर जीडीपी के 0.04 से 0.08 प्रतिशत तक का असर पड़ सकता है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान कर राजस्व में 16.7 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया है। अनुमान है कि ताजा कटौती से करीब 8,000-10,000 करोड़ रुपये के राजस्व की हानि हो सकती है। लेकिन सरकार को उम्मीद है कि अनुपालन बढ़ने से तथा वस्तुओं के सस्ता होने से उनकी मांग बढ़ने पर राजस्व वसूली बढ़ेगी तथा कर राजस्व में अनुमानित हानि की भरपाई हो जाएगी।

राजस्व बढ़ने पर कम हो सकती हैं जीएसटी दरें : अरुण जेटली

मूडीज ने कहा कि नवंबर, 2017 और जनवरी, 2018 में जीएसटी में की गयी कटौतियों के बाद जुलाई में की गयी ताजा कटौतियों का सरकार की राजस्व वसूली पर असर पड़ेगा। यह साख के लिए ठीक नहीं है क्योंकि इससे राजकोषीय स्थिति को मजबूत करने के प्रयासों पर दबाव बढ़ेगा। सरकार का अनुमान है कि जीएसटी वसूली मध्यावधि में सकल घरेलू उत्पाद के 1.5 प्रतिशत तक बढ़ेगी। दिसंबर, 2017 से जीएसटी की वसूली बढ़ी है। लेकिन बीच बीच में वस्तुओं पर कर की दरें कम करने से इससे चालू वित्त वर्ष में जीएसटी से 7.4 लाख करोड़ रुपए की प्राप्ति के लक्ष्य के चूकने का खतरा बढ़ा है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2vkGzYj

एयरसेल-मैक्सिस मामला : आरोपियों के खिलाफ मुकदमे के लिए दो महीने में मंजूरी हासिल करे CBI

दिल्ली की एक अदालत ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में कथित अनियमितताओं और आपराधिक षडयंत्र के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एक मामले में कुछ आरोपियों पर मुकदमा चलाने के लिए सक्षम प्राधिकार से मंजूरी हासिल करने के वास्ते आज सीबीआई को दो महीने का समय दिया। सीबीआई ने इस मामले में 19 जुलाई को कांग्रेस नेता, उनके बेटे कार्ति और सरकारी अधिकारियों तथा छह कंपनियों समेत दस के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था।

सीबीआई की ओर से पेश हुई वरिष्ठ अधिवक्ता सोनिया माथुर ने अदालत को बताया कि इस संबंध में मंजूरी का इंतजार है। इसके बाद विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओ पी सैनी ने एजेंसी को दो महीने का समय दे दिया। अदालत ने कहा, ‘‘मामले की सुनवाई एक अक्तूबर तक स्थगित की जाती है।’’ माथुर ने अदालत को बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो को अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए सक्षम प्राधिकार से करीब चार सप्ताह में मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि वर्ष 2006 में वित्त मंत्री ने एक विदेशी कंपनी को कैसे विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी दे दी जबकि इस संबंध में अनुमति देने का अधिकार सिर्फ आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति के पास है। सीबीआई की 3,500 करोड़ रुपये के एयरसेल-मैक्सिस सौदे और 305 करोड़ रुपये के आईएनएक्स मीडिया मामले की जांच में भी वरिष्ठ कांग्रेस नेता का नाम सामने आया है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LAWEnT

AMC ने गिराया पूर्व IPS अधिकारी संजीव भट्ट के घर का अवैध हिस्सा

सुप्रीम कोर्ट पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट के बंगले को तोड़ने पर रोक लगाने से इनकार करते हुए आज अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC) ने एक्सशन लिया। संजीव भट्ट अहमदाबाद नगर निगम के उस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए थे जिसके तहत उनके घर के एक हिस्से को गिराया जाना था। कोर्ट ने इस आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया जिसके बाद उनके घर के हिस्से को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। संजीव भट्ट की अवैध निर्माण की ये कानूनी लड़ाई काफी लंबी रही। संजीव भट्ट के खिलाफ अवैध निर्माण को लेकर उनके पड़ोसी जयंत पटेल ने ही पहले हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक याचिका दायर की थी।

संजीव भट्ट के खिलाफ याचिका करने वाले जयंत पटेल ने बताया कि हमारे अहाते की एक ही दीवार है। हालांकि यह साझा दीवार नहीं है क्योंकि हमने अपनी जमीन पर इसे बनाया है। भट्ट ने जब इस दीवार का इस्तेमाल करते हुए ऊपरी मंजिलें बनानी शुरू की और कोई जगह नहीं छोड़ी, तो हमने आपत्ति दर्ज कराई। हालांकि उन्होंने तब हमें कहा था कि जो कुछ संभव होगा, वह करेंगे। जंयत पटेल का कहना है कि 2012 में गुजरात हाईकोर्ट ने दो बार फैसला दिया लेकिन संजीव भट्ट उस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गए। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे तोड़ने का फैसला दिया है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2NZrPpH

मेनका ने ट्रांसजेंडरों के लिए ‘अन्य लोग’ शब्द इस्तेमाल करने पर मांगी माफी

नई दिल्ली: महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने लोकसभा में ट्रांसजेंडरों के लिए ‘अन्य लोग’ शब्द इस्तेमाल करने के लिए सोमवार माफी मांगी और कहा कि ‘उन्होंने कोई खिल्ली नहीं उड़ाई, लेकिन अपने ज्ञान की कमी के लिए शर्मिंदा थी।’

 मानव तस्करी की रोकथाम की जानकारी स्कूली पाठ्यपुस्तकों में शामिल करने पर लोकसभा में बोलते हुए मेनका गांधी ने गुरूवार को ट्रांसजेंडरों को ‘अन्य लोग’ कहकर संबोधित किया था। यह शब्द इस्तेमाल करने पर ट्रांसजेंडर समुदाय ने मंत्री की तीखी आलोचना की थी। नेशनल अलांयस फॉर पीपल्स मूवमेंट की सदस्य और ट्रांसजेंडर महिला मीरा संघमित्रा ने कहा था कि मेनका गांधी और मेज थपथपाने तथा हंसने वाले सभी सांसदों को माफी मांगनी चाहिए।

मंत्री ने चर्चा के दौरान उस शब्द का इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगी. मेनका गांधी ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं लोकसभा में व्यक्तियों की तस्करी (रोकथाम, संरक्षण और पुनर्वास) विधेयक 2018 पर चर्चा के दौरान ‘अन्य लोग’ शब्द इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगती हूं। मैंने खिल्ली नहीं उड़ाई थी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए औपचारिक शब्दावली से परिचित नहीं थी।’ मंत्री ने यह भी कहा कि भविष्य में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए सभी औपचारिक पत्राचार में ‘टीजी‘ शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LAWVHr

लाजिस्टिक्स क्षेत्र में बढ़ेगा निवेश : सुरेश प्रभु

नई दिल्ली : देश में ढांचागत सुविधाओं सहित समूचे लाजिस्टिक्स क्षेत्र में वर्ष 2025 तक सालाना निवेश खर्च 500 अरब डालर सालाना तक पहुंच जायेगा। वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने यह कहा। उन्होंने कहा कि इससे देश में रोजगार के लाखों अवसर पैदा होंगे और देश के घरेलू और वैश्विक व्यापार को बाधित करने वाली अड़चनों को दूर किय जा सकेगा। प्रभु ने कहा कि सरकार घरेलू और वैश्विक व्यापार में जरूरी विभिन्न प्रकार के साधनों और सुविधाओं से संबंधित अड़चनों को कम करने की एकीकृत रणनीति के तहत कानूनी उपायों के साथ साथ प्रशासनिक स्तर पर किये जाने वाले उपायों को कर रही है।

आर्थिक वृद्धि दर 8 प्रतिशत के पार जाएगी : सुरेश प्रभु

प्रभु ने कहा कि निर्यात कारोबार में विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की ऊंची लागत से प्रतिस्पर्धा प्रभावित होती है और माल के आवागमन पर असर पड़ता है। भारत में साजो सामान और व्यापार सुविधायें उपलब्ध कराने वाले लाजिस्टिक्स उद्योग का कारोबार 215 अरब डालर तक पहुंच गया। यह उद्योग 10 प्रतिशत सालाना की ऊंची दर से बढ़ रहा है। वर्ष 2025 तक ढांचागत क्षेत्र के साथ ही लाजिस्टिक्स पर निवेश खर्च 500 अरब डालर सालाना को छू जायेगा।

सरकार ने इस दिशा में ढांचागत क्षेत्र में शुरुआती अवसंरचना के लिये 80 लाख रुपये की एक बारगी वित्तपोषण सुविधा और चार साल के लिये 339.90 लाख रुपये की चरणबद्ध समर्थन देने पर सहमति जताई है। प्रभु यहां इंडिया लाजिस्टिक्स के प्रतीक चिन्ह को जारी कर रहे थे। इसे नेशनल इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन ने तैयार किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें वैश्विक व्यापार में देश का हिस्सा बढ़ाना है और इस काम में लाजिस्टिक्स क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2NYOEJU

दिल्ली का पुराना ‘लोहा पुल’ दोबारा खुला, ट्रेनों की आवाजाही बहाल

नई दिल्ली : दिल्ली के पुराने यमुना पुल (लोहा पुल) पर रेल यातायात सोमवार को दोबारा बहाल कर दिया गया। नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण रविवार आधी रात से इस पुल पर रेल यातायात बंद कर दिया गया था। उत्तर रेलवे (एनआर) के प्रवक्ता नितिन चौधरी ने आईएएनएस को बताया, “रेल यातायात बहाल कर दिया गया है, क्योंकि अब ट्रेनों के लिए मार्ग सुरक्षित है। यातायात सुबह 11 बजे बहाल किया गया था”।

उन्होंने कहा कि इंजीनियर पुल की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। इसके पहले यमुना पुल के बंद होने से रेल विभाग ने 27 पैसेंजर गाड़ियों को रद्द कर दिया था, 14 एक्सप्रेस गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित कर दिया और तीन एक्सप्रेस गाड़ियों को रद्द कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने जलस्तर 205.52 मीटर पहुंचने के बाद रविवार शाम पुल बंद करने का आदेश जारी किया।

आपको बता दें कि पहाड़ों में लगातार हो रही बरसात के चलते यमुना नदी दो दिनों से खतरे के निशान से उपर बह रही हैं। यमुना में पानी खतरे से उपर चले जाने की वजह से से यमुना नदी के अंदर टापू पर बसे कई गावों पर खतरा मंडरा रहा है। गांवों को खाली करा लिया गया है। हरियाणा, दिल्ली और यूपी में यमुना की तलहटी में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। पानीपत में यमुना के टापू पर बसे गांव रहीपूर खेडी गांव के चारो ओर पानी भर जाने पर गांव का संपर्क दो दिनों से कट जाने पर गांव में फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित दूसरे गांव में लाने के लिए जिला प्र‎शासन ने इंजन बोट की मदद ली है।



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Ov82zu