Thursday, May 31, 2018

बड़ी खुश खबरी : मोदी सरकार ने राशन कार्ड Ration Card वालों के लिए किया बड़ा ऐलान !

जैसे जैसे लोकसभा चुनावों का समय करीब आता जा रहा है सरकार द्वारा कई तरह के बड़े फैसलें पर ऐलान किए जा रहे है। ऐसे में कुछ फैसले आम आदमी के पक्ष में भी जा रहे है और कुछ फैसलों में सरकार को आलोचना भी झेलनी पड़ रही है। अब राशन कार्ड-Ration card को लेकर भी नया ऐलान किया गया है।

शायद मौजूद मोदी सरकार को भी दिख रहा है की ये आम आदमी के मुश्किल की घडी है जहाँ एक तरह महंगाई का बोझ है वहीँ पेट्रोल डीजल की बढती कीमतें भी सबका सिरदर्द बनी हुई है। मोदी सरकार ने देश की तरक्की के लिए कई बड़े फैसले लिए है।

ration cardRation card को लेकर नए नियम

ration cardडिजिटल इंडिया बनाने के सपने को लेकर भी कई प्रभावशाली योजनायें बनायी जा रही है। सबसे अच्छी बात है की ऐसी योजनाओं की शुरुआत आम इंसान के फायदे को देखकर की जा रही है। इन योजनाओं के तहत सरकारी कामों में पहले की तुलना में काफी बदलाव भी देखने को मिल रहे है।

ration cardराशन कार्ड-Ration card को लेकर भी सरकार ने अब बड़ा ऐलान कर दिया है। जहाँ पहले सब काम कागजी कार्यवाही पर निर्भर करता था अब डिजिटल युग की शुरुवात हर महकमे में की जा रही है। राशन कार्ड के लिए भी अब आप आसान ऑनलाइन प्रक्रिया से बनवा सकते है और विभिन्न फायदों का लाभ उठा सकते है।

ration cardमोदी सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक सेवा को डिजिटल करना, ताकि देश की जनता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। जिन लोगो के पास राशन कार्ड नहीं है उनके लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है।

ration cardजिन लोगों ने राशन कार्ड-Ration card नहीं बनवाया है उनके लिए ये सुनेहरा मौका है और नई नीतियों के फायदों से 2 रुपये किलो गेंहू, शक्कर, केरोसिन आदि का लाभ उठाया जा सकता है ।

ration cardआपको आपके राज्य की फूड सप्लाई डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करना है और इसे भरकर फूड सप्लाई ऑफिस में जमा करवाना है। इसके लिए आपको 5 रूपये से लेकर 45 रूपये तक खर्च आएगा। आपको 15 दिन में राशन कार्ड आपके घर पर मिल जायेगा।

ration card24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

The post बड़ी खुश खबरी : मोदी सरकार ने राशन कार्ड Ration Card वालों के लिए किया बड़ा ऐलान ! appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2Jio4gh

No comments:

Post a Comment