पटना, (पंजाब केसरी) : पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जोकीहाट जीत पर बधाई देते हुए कहा कि अवसरवाद पर लालूवाद की विजय हुई है। लालू जी देश में एक नेता ही नहीं विचारधारा हैं। आज नीतीश कुमार के सुशासन को नकार कर सामाजिक न्याय में विश्वास रखने वाली पार्टी राजद को सभी वर्गों के लोगों का समर्थन मिला है। जिससे राजद कुल 41 हजार से ज्यादा मतों से विजयी हुई है।
उन्होंने एक आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जोकीहाट से भाजपा को 39016 मत मिले थे वहीं आज जदयू के परमपरागत सीट जोकीहाट के उपचुनाव में 40016 मत प्रापत किया है। यानि जदयू को मात्र 499 मत ही मिला। इससे साफ हो गया है कि नीतीश कुमार के राजद महागठबंधन की नीतीश कुमार के राजद महागठबंधन आने के बाद 71 सीटे प्राप्त हुई थी उसमें नीतीश कुमार का लालू जी के चेहरे पर वोट मिला था। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राजद के पास माई समीकरण के साथ साथ सभी वर्गों एवं धर्मों का समर्थन मिल रहा है। जो 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकेगी। जोकीहाट के जनता ने रामनवमी पर तलवार व लाल गमछा बांटने वाली पार्टी को सिरे से नकार दिया है।
उन्होंने कहा कि नीतीश चाचा को अन्तरात्मा के आवाज को सुनकर राजभवन पहुंचकर इस्तीफा दे देना चाहिए। एक सवाल केजवाब में कहा कि नीतीश कुमार पर से जनता की पकड़ ढ़ीली पड़ गयी है। इनके साथ आने वाले दिनों में तालमेल नहीं होगा, क्योंकि ये मैसेज वैज्ञानी की तरह मत लेकर आरएसएस को दान दे देंगे। जनता नीतीश कुमार को मौकापरस्त ताकतों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा कि आयोग मत पत्र केमाध्यम से निष्पक्ष चुनाव कराये तभी निष्पक्ष ढंग से चुनाव हो सकेगा।
इस अवसर पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, पूर्व मंत्री आलोक मेहता, विधायक राजेन्द्र राम, प्रदेश अध्यक्ष डा. रामचन्द्र पूर्वे, जिलाध्यक्ष देवमुनी ङ्क्षसह यादवा, पर मेश्वर यादवा, संकेश यादव, रंजय कुमार इत्यादि शामिल थे।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।
The post उपचुनाव परिणाम : जोकीहाट की जीत पर बोले तेजस्वी यादव – अवसरवाद पर लालूवाद की हुई विजय appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2J5qM5A
No comments:
Post a Comment