Thursday, May 31, 2018

सावधान : अगर आप भी खाना खाते दौरान करते है ये गलतियां तो पड़ सकता है पछताना

अक्सर लोग जब घर में खाना बनाते वक़्त खाना को लेकर कई तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते है। आपने भी कई बार देखा होगा आपके घर में भी बहुत बार खाने में एक खाद्य पदार्थ के अलावा कई और भी खाद्य पदार्थ होते है लेकिन क्या आप जानते इस तरह के खाने से आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।

Image result for mix veg food

खाद्य पदार्थों के मिश्रण बारे में आहार विशेषज्ञ डॉ. मिताली भाटिया कहती हैं कि इस तरह के भोजन के समझना जरूरी है। उदाहरण के लिए फल और पका हुआ भोजन। फल को एक क्षारीय भोजन सामग्री माना जाता है, जोकि हमारे शरीर द्वारा आसानी से पचा लिया जाता है और शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है।

Image result for फल और पका हुआ भोजन

वहीं दूसरी ओर पके हुए भोजन को शरीर को ऊर्जा देने से पहले पचने में समय लगता है। जब आप भोजन के तुरंत बाद एक फल को खाते हैं, तब यह आसानी से नहीं पचता और पेट में तब तक बना रहता है, जब तक कि पका हुआ भोजन पूरी तरह से नहीं पच जाता। इससे हमें गैस, सूजन आदि की समस्या होती है।

Related image

इसलिए इस कॉम्बिनेशन से बचना चाहिए। यदि आपको भोजन के साथ पानी पीने की आदत है, तो अपनी इस आदत को बदल लें, क्योंकि भोजन के साथ पानी पीने से आपके पेट में जमा हुआ पाचक रस शरीर में अच्छे से नहीं घुल पाता है। अच्छा हो कि आप हमेशा भोजन करने से एक घंटे पहले और भोजन के एक घंटे बाद पानी पिएं। इससे आपका शरीर सही तरह से भोजन के पोषक तत्वों को ग्रहण कर पाता है।

Image result for भोजन के साथ पानी पीने की आदत

इसी तरह केला और दूध का उदाहरण है। जहां तक आयुर्वेद की बात है, तो केला और दूध के मिश्रण की मनाही की जाती है। इसे पेट के लिए बहुत भारी माना जाता है और यह मिश्रण आपको शारीरिक और मानसिक रूप से सुस्त बना सकता है। यदि आपको केला आैर दूध खाने की आदत है, तो इस मिश्रण में कुछ इलायची और जायफल के पाउडर को मिला लें।Image result for केला और दूध

 

इससे यह आसानी से पच जाता है। कुछ लोग दही में फल मिक्स करके रायता खाते हैं। आयुर्वेद के अनुसार, खट्टे फलों को दही के साथ मिलाने से पाचन क्रिया को नुकसान पहुंच सकता है। इससे शरीर में टॉक्सिन बढ़ सकता है। नाड़ी, रक्त संचय, ठंड, कफ और एलर्जी आदि की समस्या भी हो सकती है।

Image result for खट्टे फलों को दही

अन्य हेल्थ सम्बन्धित जानकारियों के लिए पढ़ते रहिये।

The post सावधान : अगर आप भी खाना खाते दौरान करते है ये गलतियां तो पड़ सकता है पछताना appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LL2Tli

No comments:

Post a Comment