Wednesday, May 30, 2018

कैराना में पुर्नमतदान : दोपहर 3 बजे तक 48 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर आज हो रहे पुर्नमतदान में दोपहर तीन बजे तक लगभग 48 प्रतिशत वोट पड़े। चुनाव आयोग ने बीते सोमवार को हुए उपचुनाव में मतदान के दौरान वीवीपैट मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतों को देखते हुए कैराना लोकसभा सीट के 73 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान का फैसला किया था। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कल बताया था कि आयोग की ओर से पुर्नमतदान की तैयारियां मुकम्मल कर ली गयी हैं।

कैराना में पुर्नमतदान के लिये आयोग की तरफ से 500 अतिरिक्त वीवीपैट मशीनें उपलब्ध करायी गयी हैं। साथ ही इनमें किसी भी तरह की संभावित गड़बड़ी को यथाशीघ्र दुरुस्त करने के लिये आयोग द्वारा 20 अतिरिक्त इंजीनियर भी तैनात किये गये हैं। आयोग के प्रमुख सचिव अनुज जयपुरियार ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को कैराना में नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के 23, गंगोह विधानसभा क्षेत्र के 45, थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के एक और शामली के चार मतदान केन्द्रों पर पुर्नमतदान कराने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि पिछले सोमवार हुए उपचुनाव में मतदान के दौरान कैराना सीट पर लगभग 21 प्रतिशत वीवीपैट मशीनों में गड़बड़ी के कारण मतदान बाधित होने की शिकायतें दर्ज की गयी थीं। मशीनों में गड़बड़ी की भारी संख्या में शिकायतों का हवाला देते हुए सपा नेता रामगोपाल यादव, रालोद अध्यक्ष अजीत सिंह और कांग्रेस के आरपीएन सिंह ने आयोग से चिन्हित मतदान केन्द्रों पर पुर्नमतदान कराने की मांग की थी।

इसके अलावा भाजपा नेता भूपेन्द्र यादव की अगुवाई में पार्टी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने भी आयोग से वीवीपैट मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की थी।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

The post कैराना में पुर्नमतदान : दोपहर 3 बजे तक 48 प्रतिशत मतदान appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2LJKJR4

No comments:

Post a Comment