Thursday, May 31, 2018

दिल्ली से सिर्फ 4 घंटे की दूरी पर है ये बेहतरीन पर्यटन स्थल, जो आपके Weekend को बना सकते है खास!

जैसा की आप जानते है बच्चों की summer vacation शुरू हो चुके है। कई घरों में घूमने जाने की प्लानिंग में शुरू हो चुकी होंगी। ऐसे में यदि आप भी कई जाने का सोच रहे है तो आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे टूरिस्ट स्पॉट के बारे में जहां घूमकर आपका और आपके साथ जाने वालों का दिल खुश हो जाएगा। जी हां, हम बात रहे है पहाड़ो में बसे शहर मसूरी की। दिल्ली से सिर्फ 300 कि.मी. दूर पहाड़ों से घिरा मसूरी शहर एक बेहतरीन वेकेशन डेस्टिनेशन है। आपको बता दें कि मसूरी भारत के उत्तराखण्ड राज्य का एक पर्वतीय नगर है, जिसे ‘पर्वतों की रानी’ भी कहा जाता है।

Related image

देहरादून से 35 कि.मी. की दूरी पर स्थित मसूरी उन स्थानों में से एक है जहां लोग बार-बार आते-जाते हैं। मसूरी घूमने-फिरने के लिए जाने वाली प्रमुख जगहों में यह एक है। यह पर्वतीय पर्यटन स्थल हिमालय पर्वतमाला के शिवालिक श्रेणी में पड़ता है, जिसे पर्वतों की रानी भी कहा जाता है। मसूरी एक ऐसा लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जहां लोग छुट्टियां मानने के लिए आते है। ऐसे में अगर आप भी मसूरी जाने का सोच रहे है तो चलिए जानते है उन जगहों के बारे में जिनका मजा आप मसूरी पहुंच कर ले सकते है…

Related image– गन हिल

गन हिल मसूरी का एक विख्‍यात पर्यटन स्‍थल है जो समुद्र स्‍तर से 2122 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह इस गंतव्‍य स्‍थल की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है जो महान ऐतिहासिक महत्‍व रखती है। यहां आप रोप-वे द्वारा जाने का आनंद लें सकते है। साथ ही आप यहां पैदल भी जा सकते है। यह रास्ता माल रोड पर कचहरी के निकट से जाता है और यहां पहुंचने में लगभग 20 मिनट का समय लगता है।

Image result for गन हिल

आपको बता दें कि आजादी से पहले, स्‍थानीय लोगों को समय बताने के लिए इस पहाड़ी से तोप से फायर किया जाता था और लोग उस हिसाब से अपनी घडि़यां मिला लिया करते थे, यही कारण है कि स्थान का नाम गन हिल पड़ा। इस पहाड़ी से हिमालय पर्वत की शानदार श्रृंखलाओं का सुंदर दृश्‍य देखने को मिलता है साथ ही साथ यहां एक मॉल भी है जो मसूरी का प्रसिद्ध शॉपिंग सेंटर है।

– तिब्बती मंदिर

Image result for तिब्बती मंदिर

बौद्ध सभ्यता की गाथा कहता यह मंदिर निश्चय ही पर्यटकों का मन मोह लेता है। इस मंदिर के पीछे की तरफ कुछ ड्रम लगे हुए हैं, जिनके बारे में मान्यता है कि इन्हें घूमने से मनोकामना पूरी होती है।

– मसूरी झील

Image result for मसूरी झील

मसूरी-देहरादून रोड पर यह नया विकसित किया गया। यह एक पिकनिक स्पॉट है, जो मसूरी से लगभग 6 कि॰मी॰ दूर है। दिखने व घूमने में यह एक आकर्षक स्थान है। इस झील को घूमने के लिए यहां पैडल-बोट उपलब्ध रहती हैं। इसके अलावा यहां से दून-घाटी और आसपास के गांवों का सुंदर दृश्य दिखाई देता है।

– कैमल बैक रोड

Image result for कैमल बैक रोड

कैमल बैक रोड रिंक हॉल के पास कुलरी बाजार से शुरू होता और लाइब्रेरी बाजार पर जाकर समाप्त होता है। यह कुल 3 कि॰मी॰ लंबा है। कैमल बैक रोड पर पैदल चलना या घुड़सवारी करना बेहद अच्छा लगता है। यहां की खासियत यह है कि हिमालय में सूर्यास्त का दृश्य यहां से सुंदर दिखाई पड़ता है।

Image result for कैमल बैक रोड

– ज्वालाजी मंदिर (बेनोग हिल)

Image result for ज्वालाजी मंदिर मसूरी

मसूरी से 9 कि॰मी॰ पश्चिम में 2104 मी. की ऊंचाई पर ज्वालाजी मंदिर स्थित है। यह बेनोग हिल की चोटी पर बना है, जहां माता दुर्गा की पूजा होती है। मंदिर के चारों ओर घना जंगल है, जहां से हिमालय की चोटियों, दून घाटी और यमुना घाटी के सुंदर दृश्य दिखाई देते हैं।

– म्युनिसिपल गार्डन

Image result for म्युनिसिपल गार्डन  मसूरी

मसूरी का वर्तमान कंपनी गार्डन या म्युनिसिपल गार्डन आजादी से पहले तक बोटेनिकल गार्डन भी कहलाता था। कंपनी गार्डन के निर्माता विश्वविख्यात भूवैज्ञानिक डॉ॰ एच. फाकनार लोगी थे। सन्‌ 1842 के आस-पास उन्होंने इस क्षेत्र को सुंदर उद्यान में बदल दिया था। बाद में इसकी देखभाल कंपनी प्रशासन के देखरेख में होने लगा था। इसलिए इसे कंपनी गार्डन या म्युनिसिपल गार्डन कहा जाने लगा।

– सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस

Image result for सर जार्ज एवरेस्ट हाउस 

मसूरी से 6 कि॰मी॰ की दूरी पर भारत के प्रथम सर्वेयर जनरल सर जॉर्ज एवरेस्ट की दि पार्क एस्टेट है। उनका आवास और कार्यालय यहीं था। आपको बता दें कि विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट का नाम इन्हीं के नाम पर रखा गया है।

– वाम चेतना केंद्र

Image result for वाम चेतना केंद्र 

टिहरी बाई-पास रोड से लगभग 2 कि॰मी॰ की दूरी पर वाम चेतना केंद्र विकसित किया गया एक पिकनिक स्पॉट है। इसके आसपास पार्क है जो देवदार के जंगलों और फूलों की झाड़ियों से घिरा है। यहां तक पैदल या टैक्सी/कार से पहुंचा जा सकता है। पार्क में वन्य प्राणी जैसे घुरार, कण्णंकर, हिमालयी मोर, मोनल आदि आकर्षण के मुख्य केंद्र हैं।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

The post दिल्ली से सिर्फ 4 घंटे की दूरी पर है ये बेहतरीन पर्यटन स्थल, जो आपके Weekend को बना सकते है खास! appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2L7fTAK

No comments:

Post a Comment