Thursday, May 31, 2018

उपचुनावों में BJP की हार पर बोले, राजनाथ – लंबी छलांग लगाने के लिए दो कदम पीछे जाना पड़ता है

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने देश में आज कुछ स्थानों पर उपचुनावों में बीजेपी को हार मिलने के संदर्भ में कहा कि लंबी छलांग लगाने के लिए दो कदम पीछे जाना पड़ता है। राजनाथ ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान उपचुनावों को लेकर मिले रूझान के संबंध में सवाल किया। उनसे पूछा गया था कि क्या नतीजे केंद्र और उत्तरप्रदेश में सत्तारूढ़ दल बीजेपी के खिलाफ हैं। राजनाथ ने सधा हुआ जवाब देते हुए कहा कि सिर्फ इतना कहा कि लंबी छलांग लगाने के लिए दो कदम पीछे जाना पड़ता है।

केंद्र की मोदी सरकार के चार वर्षों की उपलब्धियां बताने के लिए आयोजित इस पत्रकार वार्ता में राजनाथ ने पेट्रोलियम पदार्थों के दाम लगातार बढ़ने और इसको लेकर विपक्ष के तीखे हमलों के बारे में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पेट्रोलियम कंपनियां उसके अनुसार दाम तय कर रही हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ रहा है। आर्थिक मोर्चे पर यदि कोई आपात स्थिति बनती है तो इससे निपटने के लिए केंद्र सरकार सक्षम है। सरकार के पास चार सौ मिलियन डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है।

इसके पहले राजनाथ ने आज यहां भोपाल में सेंट्रल अकॉदमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग का उदघाटन किया। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह भी मौजूद थे। राजनाथ सिंह कल देर शाम भोपाल पहुंचे थे और रात्रि विश्राम भोपाल में ही किया था। वे आज दोपहर विशेष विमान से वापस दिल्ली रवाना हो गए।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

The post उपचुनावों में BJP की हार पर बोले, राजनाथ – लंबी छलांग लगाने के लिए दो कदम पीछे जाना पड़ता है appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2JjZknP

No comments:

Post a Comment