जम्मू-कश्मीर की एक अदालत ने कठुआ में एक रैली के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल के लिए बीजेपी नेता राजिंदर सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि हीरानगर के थाना प्रभारी ए एस लंगेह ने अदालत में एक अर्जी देकर आरोप लगाया था कि राजिंदर गिरफ्तारी से बच रहे हैं और जम्मू एवं उधमपुर में अपने छिपने के ठिकानों को बार-बार बदल रहे हैं।
इसके बाद कठुआ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ए एस लंगेह ने कल बीजेपी नेता के खिलाफ वारंट जारी किया। जम्मू – कश्मीर के पूर्व वन मंत्री लाल सिंह के भाई राजिंदर के खिलाफ 21 मई को रणबीर दंड संहिता की धारा 509 (महिला के चरित्र हनन के लिए शब्द, भंगिमा या कार्य) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ यह मामला एक वीडियो के आधार पर दर्ज किया गया। 26 सेकंड का यह वीडिया क्लिप कथित रूप से ‘ डोगरी स्वाभिमान ’ रैली के दौरान बनाया गया। इसमें राजिंदर एक वाहन पर बैठा हुआ है और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। वीडियो में रैली में चल रहे लोग ताली बजाते दिख रहे हैं।
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।
The post महबूबा के लिए अपशब्दों के इस्तेमाल पर बीजेपी नेता के खिलाफ वारंट appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2JdxHg7
No comments:
Post a Comment