कनाडा के एक भारतीय रेस्टोरेंट में विस्फोट करने वाले दो संदिग्धों में से एक महिला हो सकती है। पुलिस ने बताया कि शक्तिशाली विस्फोट घर में बनाई गई इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोजिव डिवाइस में किया गया था। अपने चेहरे को नकाब से ढके दो संदिग्ध बृहस्पतिवार की रात बॉम्बे भेल रेस्टोरेंट में दाखिल हुए थे। वे लोग वहां पर आईईडी फेंक कर भाग गए थे। उक्त रेस्टोरेंट यहां से करीब 28 किमी दूर मिस्सिसोउगा में स्थित है।
टोरंटो स्टार के मुताबिक पुलिस ने बताया कि घर में बनाए गए उस बम में कीलें और घरेलू इस्तेमाल की अन्य चीजें थी। पील पुलिस ने पहले की रिपोर्ट को खारिज किया जिनके मुताबिक दोनों संदिग्ध पुरूष थे। अब पुलिस का कहना है कि दो संदिग्धों की तलाश जारी है जिनमें से एक महिला हो सकती है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी ने भी विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है और इसके पीछे क्या इरादा है यह भी साफ नहीं है। विस्फोट के वक्त 30 लोग रेस्टोरेंट के भीतर थे।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।
The post कनाडा में भारतीय रेस्टोरेंट में विस्फोट के दो संदिग्धों में से एक हो सकती है महिला: पुलिस appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).
from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2sp85n9
No comments:
Post a Comment