Thursday, May 31, 2018

इन तीन नाम वाले लोग कभी हासिल नहीं करते सच्चा प्यार, हमेश रहते है दुःख में !

कहते है इंसान की जिंदगी में सब कुछ हो लेकिन प्यार (love)न हो तो सब व्यर्थ है। अगर जिंदगी में सच्चा प्यार है तो इंसान को हर मुसीबत से लड़ने का हौसला मिलता है। परिस्तिथि को सँभालने का जज़्बा आता है। प्यार से जिंदगी में ताकत मिलती है । कही न कही ये एक अहसास होता है की कोई हर कदम पर आपके साथ है। लेकिन हर किसी की किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती की उन्हें अपनी जिंदगी में ये तोहफा मिले।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की नाम राशि भी आपकी लव लाइफ पर खासा असर डालती है। जी यहां ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नाम का पहला अक्षर जिंदगी पर बहुत प्रभाव रखता है । और उतना ही आपके प्यार भरे रिश्तों पर भी। आज हम आपको कुछ ऐसे ही अक्षरों के बारे में बता रहे है जिनकी जिंदगी में हमेशा सच्चे प्यार की कमी होती है।  इनका जीवन इस वजह से काफी दुखी रहता है।

B नाम वाले लोग :

तुलनातमक तौर पर पाया गया है की अंग्रेजी के बी अक्षर से जिनका नाम शुरू होता है वो साफ़ दिल के होते है। स्वभाव से काफी नरम दिल भी पर उनकी ये अच्छाई ही उनके लिए दुःख का कारण बन जाती है । दूसरों की परवाह करने की आदत में ये खुद दुःख झेलते रह जाते है।

SS नाम वाले लोग:

इस अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है वो हमेशा सच्चाई का साथ देते है । पर प्यार में कई बार समझौते भी करने पड़ते है जिसके अभाव के चलते ये लोग कई बार अपने साथी को खो देते है । इस वजह से इन्हें दुःख उठाना पड़ता है।

PP नाम वाले लोग :

जिस लोगों के नाम अंग्रेजी की वर्णमाल के प अक्षर से शुरू होते है वो भी अपने पार्टनर की बहुत परवाह करते है । पर आपको बता दें जरुरत से ज्यादा केयर करना इनके पार्टनर को बंधन महसूस होने लगता है । इसका नतीजा ये की रिश्ते अक्सर बिखर जाते है।

दोस्तों प्यार एक ऐसा रिश्ता है जो जितना मजबूत होता है उतना ही नाजुक भी । जरा सी गलती कई बार जिंदगी भर के लिए भारी पड़ जाती है। साथ ही एक दुसरे को हमेशा समझे और लकीर के फ़कीर ना बने तभी आपका रिश्ता बेहतर से और बेहतर बनता जाएगा।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

The post इन तीन नाम वाले लोग कभी हासिल नहीं करते सच्चा प्यार, हमेश रहते है दुःख में ! appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2sxEHua

No comments:

Post a Comment