Thursday, May 31, 2018

इस हॉट लड़की ने अपनी खूबसूरती से सोशल मिडिया पर ढाया कहर , जाने क्या है पूरा मामला

आज कल सोशल मीडिया पर बड़े जोरो-शोरों से काफी सुंदर लड़की की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। जिसको अब तक लाखों लोग देखने के साथ-साथ शेयर भी कर चुके हैं। दरअसल जिस लड़की की आज हम बात कर रहे हैं वह सच में बेहद हॉट और खूबसूरत दिख रही है। जी हां इस फोटो में जिस लड़की की बात की जा रही है वह केवल 27 साल की है लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस से पूरे देश में कहर ढाया हुआ है।

तो आइए आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस बेहद खूबसूरत ट्रेनर का राज। सोशल मीडिया ही एक मात्र ऐसा साधन है जिसको जब चाहे जहा चाहे बिना किसी फिक्र से इस्तेमाल किया जा सकता है।

सिर्फ इतना ही नहीं इसी माध्यम से आप कोई भी चीज कहीं भी शेयर कर सकते हैं ठीक वैसे ही इस तस्वीर को भी किसी फैन ने ही शेयर किया है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर आग की तरह चारों तरफ तेजी से फैल रही है। तो आइए जानते है इस तस्वीर के बारे में।

इस बात को जानकर आपको काफी हैरानी होगी कि ये लड़की ना तो कोई मॉडल है और नहीं कोई एक्टे्रस है और ना ही किसी स्टार की बेटी है यह एक आम लड़की है जो कि सिर्फ इसलिए वायरल हो रही है क्योंकि उसने 27 साल की उम्र में खुद को इतना फिट रखा है कि जो इस लड़की को एक बार देखता है देखता ही रह जाता है।

 जिस खूबसूरत लड़की की आज हम बात कर रहे हैं वह एक एथलीट की खिलाड़ी है उनका नाम वलेरिजा स्लप्निक है वह एक बेहतरीन ट्रेनर होने के साथ-साथ अपने हॉट फिगर के लिए जानी जाती है।

 

वलेरिजा उम्र 27 होने के बावजूद भी अपनी उम्र से काफी छोटी लगती है जो उन्हें एक बार देखता है वह देखता ही रह जाता है। और उनको देख कर कोई उनकी सही उम्र का अंदाजा नहीं लगा पता हर कोई सिर्फ यही सोचता है कि वह महज 20 साल की है।

वलेरिजा एक भी दिन बिना एक्सरसाइज के नहीं रह पाती हैं। यदि वह किसी पार्टी में भी जाती हैं तो वह वहां पर केवल फ्रूट चाट और वेजिटेबल जूस ही पीती हैं।

आपको बता दें कि एथलीट प्लेयर होने के साथ ही इन्होंने देश के लिए कई गोल्ड भी जीते हैं। इनकी फिटनेस के काफी लोग इनके दीवाने हैं और दिलचस्प बात यह है कि यह अपने व्यायाम के बाद फिटनेस के टिप्स भी देती हैं।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

The post इस हॉट लड़की ने अपनी खूबसूरती से सोशल मिडिया पर ढाया कहर , जाने क्या है पूरा मामला appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2kD49L9

No comments:

Post a Comment