Thursday, May 31, 2018

अगर आप भी बना रहे हो गोवा ट्रिप का प्लान तो कभी न भूले ये जरूरी बातें

स्कूल-कॉलेज की छुट्टियां पड़ते सभी घूमने का प्लान बनाएं लगते है। नई-नई जगह के बारे जानना शुरू कर देते है ताकि वह अपनी छुट्टियों को अच्छी से अच्छी जगह पर बिता सके। अगर यंगस्टर्स के लिए घूमने की बात आती है तो उनके मुंह से एक ही नाम निकलता है ‘गोवा‘ जी हां। गोवा एक ऐसी जगह है जिसका नाम सुनते ही सभी एक्साइटेड हो जाते है।

Image result for sight scene of goa

सिर्फ भारत के लोग ही नहीं देश-विदेश से कई लोग लाखो-हजारो रूपये खर्च करके गोवा घूमने आते है। वही पूरे भारत में गोवा एक बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन माना जाता है। लकिन कभी भी घूमने जाने का मज़ा तभी है जब आपका बजट सही हो। अगर यही पर कहे की हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएं जिनको आजमाकर आप गोवा फ्री में घूम सकते है।

Related image

तो चलिए जानते है उन टिप्स के बारे में

गोवा में भारत के कई चर्च मौजूद है जिनमे से कुछ चर्च यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल है। यहां का चर्च ऑफ़ अवर लेडी ऑफ द इमेकुलेट कंसेप्सशन मदर मैरी की सुंदर प्रतिमा के लिए मशहूर है। इन चर्च की खूबसूरती को निहारने के लिए आपसे कोई चार्जेस नहीं लिए जाएंगे।

Related image

अगर आप असली गोवा देखना चाहते है तो रात में घूमे क्योकि जिस तरह यहाँ के नाईट क्लब मशहूर है, उसी तरह नाईट मार्केट भी बहुत मशहूर है। यहां घूमने के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, किन्तु कुछ खरीदना चाहे तो जेब तो ढीली करनी पड़ेगी।

Image result for goa नाईट मार्केट

गोवा में सबसे खूबसूरत और अद्भुत नजारा दूध सागर झरने का है। दूधसागर झरना गोवा और कर्नाटक राज्य की सीमा के बिलकुल बीच में स्थित है, यह 310 मीटर की ऊंचाई से गिरता है जो एकदम दूधिया नजर आता है। चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म की यहां शूटिंग की गई है। इसे भी आप बिना पैसे दिए निहार सकते है।

Image result for दूधसागर झरना

गोवा में सबसे मशहूर विवा कार्निवाल है, जो हर साल फरवरी में आयोजित होता है। विवा कार्निवाल गोवा की संस्कृति को दर्शाता है, इसे भी आप फ्री में देख सकते है, किन्तु कार्निवल फेस्टिवल के समय यहां भीड़ बहुत होती है।

Related image

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

The post अगर आप भी बना रहे हो गोवा ट्रिप का प्लान तो कभी न भूले ये जरूरी बातें appeared first on Punjab Kesari (पंजाब केसरी).



from Punjab Kesari (पंजाब केसरी) https://ift.tt/2J3JrP1

No comments:

Post a Comment